हैप्पी बर्थडे जॉन….. 13 हजार की नौकरी करने वाले को जिस्म ने बना दिया सुपरस्टार…..

जॉन अब्राहम

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम।  यूं तो कमोवेश हर भारतीय अभिनेता की जिंदगी संघर्षों से भरी पड़ी है लेकिन जॉन अब्राहम की कहानी कुछ जुदा है….. वे फिल्मों में नहीं बल्कि एक विज्ञापन ऐजेंसी पर 13 हजार की  नौकरी करके संघर्ष कर रहे थे ……. लेकिन फिर जिस्म के रूप में उनकी जिंदगी में एक नया पड़ाव आया जिसने उन्हें सुपर स्टार बना दिया। आज जॉन का जन्मदिन है आईए उनके इस खास दिन पर बताते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें। जॉन अब्राहम की उन कलाकारों में से एक हैं जो फिल्मों में अपनी अलग पर्सनालिटी और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह अब तक अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं। जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को केरल में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के जरिए की थी। फिल्मों और मॉडलिंग के दुनिया में कदम रखने से पहले जॉन अब्राहम एक एड एजेंसी के लिए काम करते थे और इसके साथ मॉडलिंग की थी। एड एजेंसी में काम करते हुए जॉन अब्राहम की सैलरी 13,800 रुपये थी। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी जगह और पहचान बना ली। मॉडलिंग करते हुए जॉन अब्राहम को मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया। महेश भट्ट अपनी फिल्म जिस्म के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे थे जो पर्नालिटी में संजय दत्त की तरह हो। एक दिन मॉडलिंग करते हुए महेश भट्ट को जॉन अब्राहम मिले। उन्होंने अभिनेता को बताया कि उन्हें संजय दत्त जैसे क कार की जरूरत है। इसके साथ ही महेश भट्ट ने जॉन अब्राहम से कहा कि वह उन्हें जिस फिल्म के लिए लेना चाहते है लीक से हटकर है दर्शकों पर निर्भर है कि वह फिल्म को पसंद करेंगे या नहीं। महेश भट्ट की इन शर्तों को मानते हुए जॉन अब्राहम ने फिल्म जिस्म को करने के लिए राजी हो गए थे। यह फिल्म साल 2003 में आई थी। इस फिल्म में उनके साथ बिपाशा बासु मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म के बाद जॉन अब्राहम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म जिस्म के बाद उन्होंने साया, पाप, एतबार और लकीर जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन जॉन अब्राहम को बॉलीवुड में असली पहचान यश चोपड़ा की फिल्म धूम से मिली। फिल्म धूम में जॉन अब्राहम के चोर अंदाज ने दर्शकों के दिलों को खूब जीता। इस फिल्म के बाद उन्होंने काल, वाटर, गरम मसाला, टैक्सी नबंर 9211, दोस्ताना, न्यूयॉर्क, मद्रास कैफ, सत्यमेव जयते और मुंबई सागा जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा जॉन अब्राहम अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं। उनका नाम अभिनेत्री बिपाशा बासु को साथ जुड़ चुका है। जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु से लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। यह दोनों करीब 9 सालों तक रिश्ते में रहे और बात शादी तक पहुंचते-पहुंचते इनका ब्रेकअप हो गया।

Related Articles