बुद्धू बक्से से/ये रिश्ता की शिवांगी बनेंगी खतरों के खिलाड़ी….

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

शिवांगी जोशी

ये रिश्ता की शिवांगी बनेंगी खतरों के खिलाड़ी….
रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 12वें सीजन का आगाज जल्द ही होने वाला है। शो के मेकर्स कमर कसकर इसकी तैयारी भी शुरू कर चुके हैं। बीते दिनों इस शो से टीवी के कई बड़े कलाकारों का नाम जुड़ा है। माना जा रहा है कि रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी 12 को एक बड़े स्तर पर लॉन्च करने वाले हैं। अभी भी लगातार इस शो से कई कलाकारों के नाम जुड़ रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी के नाम को इस शो के लिए फाइनल कर लिया गया है। शिवांगी जोशी इस शो की शूटिंग शुरू करने के लिए बेताब सी हैं। बता दें कि इस बार खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग केप टाउन में होने वाली है। सभी कंटेस्टेंट्स इस महीने की आखिर में केपटाउन के लिए रवाना होंगे। बीते दिनों ही खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए सृति झा, मुनव्वर फारूकी , रुबीना दिलैक और बिग बॉस फेम राजीव अदातिया का नाम फाइनल हुआ है और अब इस लिस्ट में शिवांगी जोशी का भी नाम जुड़ चुका है। शिवांगी जोशी ने अभी तक डेली सोप्स में ही हिस्सा लिया है। उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है, बेगूसराय और बालिका वधू 2 में लीड रोल निभाते हुए देखा जा चुका है। अभी तक शिवांगी जोशी किसी भी रिएलिटी शो का हिस्सा नहीं रही हैं। ऐसे में वह खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग के लिए काफी उत्सुक हैं। एक्ट्रेस का कहना है, खतरों के खिलाड़ी मेरा पहला रिएलिटी शो है। मैं इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं। इस शो में अपने डर को दूर कर पाऊंगी और इसके जरिए मैं अपनी क्षमताओं को भी अच्छे से परख सकती हूं। रोहित शेट्टी से मिलने का इंतजार कर रही हूं। मुझे पूरा यकीन है कि वह मेरी जिंदगी में काफी प्रेरणा लाएंगे।

नागिन 6 में धमाकेदार होगी जीशान की एंट्री….
तेजस्वी प्रकाश स्टारर सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन 6 इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। पिछले कुछ हफ्तों से इस शो की टीआरपी में इजाफा हुआ है और अब दर्शक इसके हर एक नए एपिसोड को देखने के लिए बेताब से रहते हैं। लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो प्रथा को जबसे ऋषभ की असली मां से जुड़े राज पता चले हैं, तबसे वह नाग महल का सच पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। इसी बीच अब मेकर्स नागिन 6 में बिग बॉस 15 के एक कंटेस्टेंट की एंट्री करवाने वाले हैं। खबरों की मानें तो जल्द ही नागिन 6 की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागिन 6 में जीशान खान की एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल स्टारर इस शो में जीशान खान की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। इस शो में वह नेगेटिव रोल में नजर आएंगे और उनके किरदार की वजह से प्रथा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बता दें कि नागिन 6 को एकता कपूर के प्रोडक्शन तले ही बनाया जाता है। नागिन 6 से पहले जीशान खान को डेली सोप कुमकुम भाग्य में भी देखा जा चुका है। जीशान खान को आखिरी दफा कंगना रनौत  के शो लॉक अप में देखा गया है। इस शो में उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। अपनी एंट्री के साथ ही जीशान ने इस शो में खूब बवाल किया था। एंट्री के कुछ दिन बाद ही आजमा फल्लाह के साथ तो उनकी खूब बहस भी हुई। इस दौरान उन्होंने आजमा पर हाथ भी उठा दिया था, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर किया गया था।

जब दीपिका को लेकर हो गयी कपिल शर्मा की खिंचाई….
रणवीर सिंह द कपिल शर्मा शो में अपनी आगामी फिल्म जयेशभाई जोरदार का प्रमोशन करने पहुंचे हैं इस अवसर पर उन्होंने कपिल शर्मा का मजाक भी उड़ाया है दरअसल कपिल शर्मा दीपिका पादुकोण के साथ फ्लर्ट करते नजर आते है वहीं दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी कर ली है। अब रणवीर सिंह जयेशभाई जोरदार की एक्ट्रेस शालिनी पांडे के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे है, यहां वह अपनी आगामी फिल्म जयेशभाई जोरदार का प्रमोशन करने पहुंचे हैं इस अवसर पर कपिल शर्मा उनसे पूछते हैं कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कैसी है? इसपर रणवीर का जवाब सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं। दरअसल कपिल शर्मा अक्सर अपने शो में दीपिका पादुकोण के साथ फ्लर्ट करते नजर आते थे इसी कारण रणवीर सिंह ने उनका मजाक उड़ाया है एक नया टीजर जारी किया गया हैस इसमें कपिल शर्मा रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के बारे में पूछते हैं इसपर अर्चना पूरन सिंह कहती है, भाभी जी कैसी हैं पूछे इसपर रणवीर सिंह कहते है, 10 साल से इस दीपू-दीपू मैं भी देख रहा हूं इसलिए जब कपिल की शादी हुई थी, मैंने दीपिका से कहा था कि मैं भी चलूंगा उनके साथ रणवीर सिंह की बातें सुनकर सभी लोग हंसने लगे रणवीर सिंह कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य प्रोमो में रणवीर सिंह कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैंस कपिल शर्मा रणवीर सिंह के साथ खेल भी खेलते नजर आएस जयेशभाई जोरदार एक सोशल कॉमेडी फिल्म है यह 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगीस इस फिल्म में रत्ना पाठक शान और बोमन ईरानी की भी अहम भूमिका है।

Related Articles