आलोक नाथ हुए 65 के……अपनी ऑनस्क्रीन बहू को दिल दे बैठे थे फिल्मी बाबूजी……

आलोक नाथ

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। फिल्मी पर्दे पर दीन हीन बाबूजी की भूमिका निभाकर घर घर में चर्चित अभिनेता आलोक नाथ दरअसल असल जिंदगी में बेहद रोमांटिक रहे हैं। एक दिन पहले 65 वर्ष की उम्र पार करने वाले आलोक नाथ के बारे में एक सच यह भी है कि वे अपनी ऑनस्क्रीन बहू को ही दिल दे बैठे थे। दिग्गज एक्टर आलोक नाथ ने यूं तो कई तरह की भूमिकाएं निभाई है लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी बाबूजी के नाम से मिली. आलोक नाथ ने अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में एक पिता का किरदार निभाया है।आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 को बिहार के पटना में हुआ था. एक्टर शनिवार को अपना 65वां बर्थडे मना रहे हैं.  फिल्मों व छोटे पर्दे पर संस्कारी किरदार निभाने वाले बाबू जी असल जिंदगी में काफी रोमांटिक इंसान है।एक्टर ने साल 1982 में फिल्म गांधी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. फिल्म को बेस्ट पिक्चर का एकेडमी अवॉर्ड मिला. इसके बाद आलोक ने छोटे पर्दे पर टीवी सीरियल बुनियाद से कदम रखा, जिसने उन्हें पहचान दिलाई।80 के दशक में नीना गुप्ता और आलोक नाथ के अफेयर की खूब चर्चा हुई. सीरियल बुनियाद में नीना ने एक्टर आलोक की बहू का किरदार निभाया था लेकिन उसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। नीना को आलोक का पहला प्यार कहा जाता है।इनका रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया और टीवी शो के दौरान ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया. इसकी वजह नीना का किसी अन्य के साथ अफेयर बताया जाता है. नीना से अलग होने के बाद आलोक नाथ ने साल 1987 में आशु सिंह से शादी की. दोनों के दो बच्चे एक बेटा शिवांग नाथ और बेटी जुनाई नाथ है।आलोक ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, विवाह, परदेस, मैंने प्यार किया, सपना बाबुल का… विदाई, यहां मैं घर- घर खेली, ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुके हैं।

Related Articles