मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। इस बात में कोई शक नहीं है कि कोरोना की वजह से पूरे वर्ल्ड की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। अब ऐसा लगता है कि ये असर बॉलीवुड सेलेब्स पर भी देखने को मिल रहा है। इन दिनों इंडस्ट्री के कई सेलेब्स अपनी प्रॉपर्टीज को लगातार किराए पर दे रहे हैं। इस लिस्ट में 90 के दशक की लोकप्रिय अदाकारा काजोल का नाम भी जुड़ चुका है। आइए इस लिस्ट में देखें बॉलीवुड के किन-किन सेलेब्स ने अपनी प्रॉपर्टीज को रेंट पर उठाया है। देखें पूरी लिस्ट… काजोल ने हाल ही में मुंबई में दो साल के लिए 90,000 रुपये प्रति माह के हिसाब से एक अपार्टमेंट किराए पर दिया है। 771 वर्ग फुट में फैली ये प्रॉपर्टी पवई में हीरानंदानी गार्डन में अटलांटिस प्रोजेक्ट की 21वीं मंजिल पर स्थित है। सलमान खान ने अपने मुंबई अपार्टमेंट को 95,000 रुपये प्रति माह के हिसाब से किराए पर दिया है। 758 वर्ग फुट का अपार्टमेंट शिव अस्थान हाइट्स, बांद्रा पश्चिम की 14वीं मंजिल पर स्थित है। अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को दो साल के लिए 10 लाख रुपये प्रति माह के हिसाब से डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर दिया है। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने जुहू में अपने वत्स और अम्मू बंगले के ग्राउंड फ्लोर को 18.9 लाख रुपये प्रति माह के हिसाब से किराए पर दिया है। दोनों प्रॉपर्टीज जलसा के बगल में स्थित हैं, जहां बच्चन फैमिली रहती है। ये प्रॉपर्टी 3,150 वर्ग फुट में फैली हुई है। सैफ अली खान ने अपना बांद्रा अपार्टमेंट को 3.5 लाख रुपये प्रति माह पर किराए पर दिया है। 1,500 वर्ग फुट में फैसले इस अपार्टमेंट में दो कार पार्किंग हैं। ।सेव त्मंक – अभिषेक बच्चन ने कहा ऑडियंस को मेरी एक्टिंग पसंद नहीं आई तो बुरे कमेंट भी सुनने को हूं तैयार! करण जौहर ने अपनी दो कमर्शियल प्रॉपर्टीज को 17.56 लाख रुपये और 6.15 लाख रुपये प्रति माह पर किराए पर दिया है।
19/12/2021
0
156
Less than a minute
You can share this post!