- रवि खरे

ट्रोल हुईं दिशा पटानी, यूजर बोले-टाइगर की शर्ट पहनकर घूम रही हो
दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ इन दिनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव्स में हैं। जहां से दोनों ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बीच के फोटो शेयर कर रहे हैं। दिशा की पिंक बिकनी वाली फोटो पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। यानी साल के आखिरी दिन भी वे ट्रोलिंग से नहीं बच पाईं। एक यूजर ने लिखा- टाइगर की शर्ट पहनकर घूम रही हो। एक और यूजर ने लिखा- अगले जनम मोहे टाइगर ही कीजो। एक और यूजर ने लिखा- फोटोग्राफर अपना टाइगर भाई है। हालांकि कुछ यूजर्स ने दिशा के गले में क्रॉस लॉकेट पर भी सवाल पूछ डाले। किसी ने पूछा -क्या ये क्रिश्चियन हैं। वहीं एक ने लिखा- मुझे लगता था ये हिंदू है। बात अगर दिशा के वर्क फ्रंट की करें तो वे योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आएंगी। कुछ दिन पहले उन्होंने शूट की फोटो भी शेयर की थी। इसके अलावा टाइगर ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा है- फिर से शूटिंग पर जाने का समय। एक आखिरी शेड्यूल। हीरोपंती 2। गौरतलब है कि टाइगर की यह फिल्म 2022 में ईद पर रिलीज होगी।
अनुष्का का कमबैक: तीन साल बाद तीन प्रोजेक्ट से करेंगी वापसी
कोविड मामलों की आशंकाओं के बावजूद इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को ग्रीन सिग्नल दे रहें हैं। ट्रेड सूत्रों की मानें तो अनुष्का शर्मा नए साल का आगाज दो थिएट्रिकल और एक ओटीटी प्रोजेक्ट से करने जा रही हैं। ओटीटी के लिए भी वो एक फिल्म ही करने वाली हैं। सूत्रों ने कहा, ‘अनुष्का शर्मा की फिल्मों में वापसी का उनके फैंस और इंडस्ट्री दोनों समान रूप से समय-समय पर अनुमान लगाते रहे हैं। लेकिन अब हम पुष्टि कर सकते हैं कि अनुष्का तीन प्रीमियम प्रोजेक्ट्स पर साइन करने के लिए तैयार हैं। जिसमें से दो थिएट्रिकल प्रोजेक्ट होंगे और एक माउंटेड बजट की ओटीटी फिल्म होगी। ओटीटी वाला प्रोजेक्ट जिस पैमाने के साथ कंसेप्चुअलाइज किया जा रहा है, वह डिजिटल स्पेस की बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। इन सबकी आॅफीशियल अनाउंसमेंट जल्द होने वाली है।’ रिपोर्ट्स के अनुसार ‘अनुष्का का अपने वसेर्टाइल एक्टिंग से बॉलीवुड में सबसे बड़ी हिट देने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।
नोरा फतेही ने गुरु रंधावा को सबके सामने किया किस
नोरा फतेही और सिंगर गुरु रंधावा अपनी दोस्ती को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों दोनों के रिलेशनशिप की अफवाह भी उठी थी, लेकिन कुछ ही समय में ये अफवाह भी शांत हो गई। नोरा और गुरु दो म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आ चुके हैं, जिसे काफी पसंद किया है। वहीं, अब ये दोनों टीवी के पॉपुलर चैट शो द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं, जिसमें नोरा और गुरु रंधावा मिलकर कपिल शर्मा के साथ ढेर सारी मस्ती करते नजर आएंगे। इस दौरान दोनों ही अपने नए गाने डांस मेरी रानी का प्रमोशन करते दिखाई देंगे। इस एपिसोड में नोरा और गुरु रंधावा की मजेदार दोस्ती की झलक भी देखने को मिलेगी। दूसरी तरफ कपिल शर्मा दोनों के साथ धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे। इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें नोरा गुरु रंधावा की डांसिंग का मजाक उड़ाती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, नोरा बाद में गुरु के गाल पर किस भी करती हैं।
काजल जल्द बनेगी मां, पति गौतम किचलू ने ‘दिलचस्प’ अंदाज में किया कंफर्म
काजल अग्रवाल मां बनने वाली है’ इस बात की जानकारी उनके पति गौतम किचलू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है’ उनका बेबी 2022 में आएगा’ इसके पहले इस प्रकार के कई कयास लगाए जा रहे थे कि काजल अग्रवाल गर्भवती है’ इस बात की पुष्टि कर दी है’ दोनों ने नववर्ष के पहले दिन इस बात की जानकारी दी है’ गौतम किचलू ने अपनी खूबसूरत पत्नी की एक तस्वीर शेयर की है’ काजल अग्रवाल की तस्वीर शेयर करने के साथ गौतम किचलू ने लिखा है, ‘2022 की ओर देख रहा हूं’’ इसके साथ उन्होंने प्रेग्नेंट महिला की इमोजी शेयर की है’ उन्होंने इस बात की जानकारी क्रीप्टिक अंदाज में की है’ इसके साथ उन्होंने काजल अग्रवाल की फोटो भी शेयर की है’ इसमें काजल अग्रवाल मेज पर बैठी हुई है और वह कैमरे की ओर देख रही है’ काजल अग्रवाल तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही है’ उन्होंने इयररिंग्स और हाथों में रिंग पहन रखी है’।