कमल हसन पर केस दर्ज…..एक गाने के जरिए केंद्र का उड़ा रहे थे मजाक…..

कमल हसन

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  कमल हासन खबरों में ना रहे ऐसा हो नहीं सकता। तो इस बार वो अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम को लेकर विवादों में छाए हुए हैं। 3 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म का पहला गाना पत्थला पत्थाला दर्शकों के सामने आया। इस गाने के बाद कुछ फैंस को खुश हुए पर कुछ को ये नागवार गुजर रहा है। अब इसी गाने को लेकर कमल हासन कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने एक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, फिल्म विक्रम का गाना पत्थला पत्थाला खुद कमल हासन ने लिखा है और इसे गाया भी उन्होंने ही है। इस गाने को संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कमल हासन के खिलाफ पत्थला पत्थाला गाने को लेकर पुलिस में केस दर्ज किया गया है। एक सामाजिक कार्यकर्ता का दावा है कि पत्थला पत्थाला गाने में मौजूदा केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया गया है  और इससे देश का धार्मिक सौहार्द खराब हो सकता है। ऐसे में गाने से कुछ बोल हटाने की मांग की गई है। साथ ही अभिनेता के खिलाफ चेन्नई में पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक मामला दर्ज किया गया है। गाने में कुछ पंक्तियां हैं, जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता सेल्वम ने एतराज जताया है। गज्जनाले कासिले कल्लालैयुम कासिले कैचल जोरम नेरया वरुधु थिल्ललंगडी थिल्लाले ओन्ड्रियाथिन थापले ओन्नियुम इल्ला इप्पले सावी इपो थिरूदन कैला थिल्ललंगडी थिल्लाले’ पर कुछ लोगों को आपत्ति है। सेल्वम ने मद्रास हाई कोर्ट में भी जाने की बात की है। उनका कहना है कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई न होने पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। हालांकि ये गाना म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर अच्छा परफॉर्म कर रहा है। लोगों को इस गाने में मद्रास स्लैग पर झूम कर मजा आ रहा है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पत्थला पत्थाला टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इसे अब तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।  

Related Articles