रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर टीवी पर करने वाली हैं वापसी…
रंगीला, जुदाई, अफलातून और सत्या जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी मासूमियत और खूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से अपनी वापसी के लिए बिलकुल तैयार हैं। उर्मिला मातोंडकर टीवी पर 10 साल बाद डांस रियलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स के साथ टीवी पर एक दमदार वापसी करने वाली हैं। खास बात यह है कि इस डांस रिएलिटी शो में उर्मिला मातोंडकर को मैंने प्यार किया अभिनेत्री भाग्यश्री भी ज्वाइन करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्मिला मातोंडकर और भाग्यश्री इस साल जीटीवी के लोकप्रिय डांस रिएलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स को जज करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों के साथ कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी डांस रिएलिटी शो को जज करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि अब तक उर्मिला मातोंडकर ने इस पर कोई बात नहीं की, लेकिन भाग्यश्री ने शो को जज करने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मैं खुद एक सुपर मॉम हूं, तो मैं इसे जज करना बिलकुल भी नहीं कहूंगी। भाग्यश्री ने उर्मिला का नाम लिए बिना उनकी जमकर तारीफ की। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए भाग्यश्री ने कहा, श्यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लोगों को आगे बढ़कर अपने सपनो को पूरा करने का मौका देता है और साथ ही उन्हें ये चांस देता है कि वह अपने लिए एक रास्ता चुन सकें। उर्मिला मातोंडकर की तारीफ करते हुए भाग्यश्री ने कहा, मुझे टीचर्स डे पर स्टूडेंट की तरह फीलिंग आ रही है, क्योंकि वह एक बहुत ही अच्छी डांसर हैं। उनके साथ मैं जज की कुर्सी शेयर करने के लिए बहुत ही उत्सुक हूंश्। रिपोर्ट्स की माने तो इस डांस रिएलिटी शो की शूटिंग जुलाई में शुरू हो सकती है। यह डीआईडी सुपर मॉम्स का तीसरा सीजन है। कहा जा रहा है कि डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर के बाद जय भानुशाली सुपर मॉम्स की भी होस्टिंग की कमान संभालेंगे। उर्मिला मातोंडकर के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म मासूम से चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन साल 2018 में ब्लैकमेल के बाद वह किसी फिल्म में नजर नहीं आई। उर्मिला इससे पहले मराठी शो भी जज कर चुकी हैं और 10 साल बाद टीवी पर लौट रही हैं।
गुम है किसी के प्यार से….सेट पर किसको मिल गयी फेयरवेल…..
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट से एक्टर योगेन्द्र विक्रम सिंह की विदाई हो चुकी है। योगेन्द इस सीरियल में सम्राट की भूमिका अदा कर रहे थे। सीरियल के करेंट ट्रैक में दिखाया गया है कि जगताप के चलते सम्राट की मौत हो चुकी है। इस ट्रैक को देखकर फैन्स निराश हैं लेकिन उससे भी ज्यादा कन्फ्यूज करने वाली बात यह है कि क्या योगेन्द्र विक्रम सिंह के किरदार की वापसी होगी? कुछ दिन पहले ही मेकर्स की ओर से यह बयान सामने आया था कि वह सम्राट के किरदार को वापस ले आएंगे। आज गुम है किसी के प्यार में की स्टारकास्ट की ओर से जिस तरह से योगेन्द्र विक्रम सिंह को फेयरवेल मिली है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि मेकर्स अपनी बात से मुकर रहे हैं। योगेन्द्र विक्रम सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुम है किसी के प्यार में के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में योगेन्द्र के साथ गुम है किसी के प्यार में की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है। सामने आई इस तस्वीर में योगेन्द्र के साथ आयशा सिंह , ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट, किशोरी सहाणे, भारती पाटिल, यश पंडित और सचिन श्रॉफ नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए योगेन्द्र विक्रम सिंह ने कैप्शन में लिखा है, शुक्रिया दोस्तों खास सरप्राइज के लिए…यह एक याद होगी जिसे देखकर हमेशा मुस्कुराऊंगा। योगेन्द्र विक्रम सिंह की इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ गुजारिश कर रहे हैं कि योगेन्द्र अभी भी इस शो में ही रहें। एक यूजर ने लिखा है, श्अलविदा सम्राट लेकिन हम यही कहेंगे कि आप इस शो को छोड़कर ना जाइए। वहीं एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया है, गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा बनने के लिए आपका बहुत शुक्रिया। आपने हमें हंसाने के साथ-साथ बहुत रुलाया भी।
एमएक्स प्लेयर पर देखिए…… आश्रम 3
एमएक्स प्लेयर ने शुक्रवार को अपनी चर्चित सीरीज एक बदनाम… आश्रम का तीसरा सीजन स्ट्रीम कर दिया है और इसके साथ ही बाबा निराला के भक्तों को जबरदस्त तोहफा भी दिया है। प्लेटफॉर्म ने चौथे सीजन का टीजर जारी कर दिया है और चौथे सीजन में होने वाली घटनाओं की झलक दिखायी है। टीजर में दिखाया गया है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची है तो बाबा निराला कहते हैं कि वो भगवान हैं और भगवान को कैसे गिरफ्तार करोगे। आगे दिखाया गया है कि पम्मी यानी अदिति पोहनकर की वापसी होती है और वो भोपा स्वामी (चंदन रॉय सान्याल) से मिलती है। टीजर के साथ बताया गया है कि चौथा सीजन 2023 में स्ट्रीम किया जाएगा। आश्रम क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। इसका पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था, जबकि दूसरा सीजन नवम्बर में रिलीज किया गया था। शो में बॉबी देओल बाबा निराला के मुख्य किरदार में नजर आते हैं। सीरीज की मुख्य स्टार कास्ट में बॉबी के अलावा चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, त्रिधा चौधरी और दर्शन कुमार शामिल हैं। तीसरे सीजन में ईशा गुप्ता भी एक खास किरदार में नजर आयी हैं। आश्रम सीजन 3 को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस एक बार फिर बाबा निराला के अंदाज के कायल हो रहे हैं। सोशल मीडिया में आश्रम 3 को लेकर फैंस खूब कमेंट भी कर रहे हैं। बॉबी देओल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार काम कर रहे हैं। 2020 में बॉबी नेटफ्लिक्स की फिल्म क्लास ऑफ 83 में डीन विजय सिंह के किरदार में नजर आये थे। इस साल नेटफ्लिक्स पर उनकी एक और फिल्म रिलीज हुई, जिसका नाम लव हॉस्टल था। इस फिल्म में बॉबी ने नेगेटिव किरदार डागर निभाया था, जो एक कॉन्ट्रैक्ट किलर का था। बॉबी को इस किरदार में काफी पसंद किया गया। करियर के इस दौर में बॉबी नेगेटिव किरदारों को एक्सप्लोर कर रहे हैं, जिनमें उनके अभिनय को पसंद किया जा रहा है।