
रवि खरे
तमन्ना ने एयरपोर्ट पर पैपराजी के साथ कावाला गाने पर किया डांस
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लस्ट स्टोरीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में उनके और विजय वर्मा के इंटीमेट सीन्स बहुत चर्चा में रहे थे। अब तमन्ना अपने गाने को लेकर हेडलाइन्स में आ गई हैं। तमन्ना अपने गाने कावाला सॉन्ग को लेकर छाई हुई हैं। उनका ये गाना खूब ट्रेंड कर रहा है। फैंस को गाने में ना सिर्फ तमन्ना का लुक पसंद आ रहा है बल्कि वो उनके डांस मूव्स की तारीफ भी करते हुए नहीं थक रहे हैं। तमन्ना मंगलवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। जहां उन्होंने पैपराजी के साथ अपने गाने पर डांस किया। तमन्ना भाटिया और पैपराजी की डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रही है। तमन्ना मंगलवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां वह ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। एयरपोर्ट पर तमन्ना ने पैपराजी के लिए पोज भी दिए। वहीं सभी ने उनसे उनके लेटेस्ट सॉन्ग पर डांस करने के लिए कहा। तमन्ना डांस करने के लिए राजी हो गईं और पैपराजी से उनके साथ डांस करने के लिए कहा। उसके बाद दोनों ने वहीं कावाला गाने पर कदम थिरकाए। तमन्ना के इस जेस्चर की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। उनके वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।
कैटरीना किया खुलासा पति नहीं इस इंसान के साथ बिताया है सबसे ज्यादा समय
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना ने एक ऐसे इंसान के साथ फोटो शेयर की है। जिसके साथ वह बीते 20 साल से हैं। इतना समय कैटरीना ने पति विक्की कौशल के साथ नहीं बिताया होगा। जितना उन्होंने पर्सनल असिस्टेंट के साथ बिताया है। कैटरीना कैफ ने अपनी पर्सनल असिस्टेंट अशोक शर्मा के साथ फोटो शेयर की है। कैटरीना के पर्सनल असिस्टेंट का नाम अशोक शर्मा है। कैटरीना और उन्हें साथ में काम करते हुए 20 साल हो गए हैं। कैटरीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज बीस साल पूरे हो गए मिस्टर अशोक शर्मा। वह व्यक्ति जिसने पिछले 20 वर्षों में मेरे साथ सबसे अधिक समय बिताया है।हंसी-मजाक से लेकर मोटिवेशनल बातचीत तक… मेरे द्वारा मांगी गई चीजें न पीने पर झगड़ने तक। या मैं इस बारे में अपना मन बदल रही हूं कि मैं वास्तव में क्या चाहती हूं। कैटरीना ने आगे लिखा- अगर किसी ने सेट पर मुझे परेशान किया तो अशोक जी रो पड़े। हम इन सबमें साथ रहे हैं।
शादी नहीं होगी तुम्हारी…एक्टिंग वर्ल्ड में एंट्री पर कृति सेनन को सुननी पड़ी ये बातें
एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कई फिल्मों में स्टार किड्स की वजह से रिप्लेस किया गया। जब मैंने इंडस्ट्री में आने का बारे में सोचा तो मेरे रिलेटिव्स ने कई बातें सुनाई। उनका कहना था कि मुझे नहीं लगता कि ये काम करेगा। ये बड़ा सपना है। इंडस्ट्री अच्छी नहीं है। बहुत लोग हैं जो स्ट्रगल कर रहे हैं, नहीं होता है। शादी नहीं होगी तुम्हारी जल्दी। इसके अलावा कृति ने बताया, जब मैं मुंबई आई थी तो खोई हुई थी। मुझे कुछ पता नहीं था। मैं किसी को जानती नहीं थी। मुझे नहीं पता था कि कैसे शुरू करते हैं। किसे अप्रोच करना है। किसके पास जाऊं। कई बार ऐसा होता कि आपको रोल बस मिलने ही वाला होता था कि फिर वो एक स्टैब्लिश एक्टर के पास चला जाता था। मैं स्टार किड्स की वजह से फिल्मों से रिप्लेस हुई हूं। लेकिन मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता है।