बिच्छू इंटरटेंमेंट/मलाइका की रिवीलिंग ड्रेस का उनके बेटे ने ही उड़ा दिया मजाक

मलाइका
  • रवि खरे

मलाइका की रिवीलिंग ड्रेस का उनके बेटे ने ही उड़ा दिया मजाक
मलाइका अरोड़ा अपने आउटफिट की वजह से अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। लेकिन इस बार उन्हें उनके बेटे अरहान खान ने ही ट्रोल कर दिया है। मलाइका की यह ट्रोलिंग उनके उस हालिया आउटफिट की वजह से हुई है, जो उन्होंने अपने वेब शो मूविंग इन विद मलाइका के ताजा एपिसोड के दौरान पहना था। मलाइका के बेटेअरहान ने उनके टॉप का सरेआम मजाक उड़ा दिया। अरहान ने इस टॉप की तुलना टेबल नैपकिन से कर डाली। अरहान ने मलाइका से पूछा, आपने टेबल नैपकिन जैसे कपड़े क्यों पहने हैं। उन्होंने मलाइका से यह भी कहा कि इस आउटफिट में वे कैदी की तरह दिख रही थीं। मलाइका ने अपने बेटे की बात सुनी, लेकिन उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था। उन्होंने बस हंसकर इसे टाल दिया। अरहान ने शो के दौरान यह भी बताया कि वे अपनी मौसी यानी अमृता के ज्यादा करीब हैं। अरहान अमृता को अम्मू कहकर बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि अम्मू उनकी दूसरी मां की तरह हैं और वे उनकी पहली मां बनने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं।

मां बनने वाली हैं 39 साल की गौहर खान
बद्रीनाथ की दुल्हनिया और बेगम जान जैसी फिल्मों में नजर आईं गौहर खान ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज साझा कर अपने चाहने वालों से प्यार और शुभकामनाओं की दरकार की है। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 7 की विजेता और एक्ट्रेस गौहर खान 3 मां बनने वाली हैं। उन्होंने एक क्यूट वीडियो साझा कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स के साथ यह खुशखबरी साझा की है। 39 साल की गौहर ने सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम। आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है। माशाअल्लाह।  गौहर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके और पति जैद दरबार के कैरिकैचर को मोटर साइकिल की सवारी करते देखा जा सकता है। कुछ देर बाद इसमें साइड कार जुड़ जाती है, जिसमें एक टेडी वियर को बैठे देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ टेक्स्ट भी जोड़ा गया है। उन्होंने लिखा है, जब से मिली तो एक से दो हो गए। रोमांच जारी है और जल्दी ही हम तीन हो जाएंगे।  गौहर का वीडियो देखने के बाद उनके चाहने वाले उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने बधाई देते हुए लिखा है, तुम दोनों को बहुत-बहुत बधाई। नजर ना लगे। सिंगर नेहा कक्कड़ ने लिखा है, जबर्दस्त…भगवान कृपा बनाए रखे।

फीफा वर्ल्ड कप ही नहीं, इसके पहले भी दीपिका के इन लुक्स को देख फैंस हुए थे कंफ्यूज
हाल में फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल इवेंट में दीपिका एक अजीबोगरीब ड्रेस पहन कर पहुंची, जिसमें वह हमेशा की तरह ही खूबसूरत तो लग रही थीं, लेकिन उनकी ड्रेस को देख लोग कंफ्यूज जरूर हो गए कि ये उन्होंने क्या पहन रखा है। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। दीपिका का फैशन सेंस और स्टाइल का भी कोई जवाब नहीं, लेकिन बीते कुछ समय से दीपिका के कुछ लुक्स ने उनके फैंस को भी कंफ्यूज कर दिया है। हाल में फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल इवेंट में दीपिका एक अजीबोगरीब ड्रेस पहन कर पहुंची, जिसमें वह हमेशा की तरह ही खूबसूरत तो लग रही थीं, लेकिन उनकी ड्रेस को देख लोग कंफ्यूज जरूर हो गए कि ये उन्होंने क्या पहन रखा है। दीपिका के कुछ ऐसे ही आउटफिट्स और लुक्स पर नजर डालते हैं। फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में दीपिका वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च करने पहुंची थीं। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं। इस मौके पर दीपिका ने मशहूर फ्रेंच डिजाइनर की तरह से डिजाइन किया गया आउटफिट कैरी किया था। दीपिका व्हाइट शर्ट, ब्राउन ओवरकोट, ब्लैक स्कर्ट, ब्लैक बेल्ट, हाई हील बूट्स में दिखी थीं।

हिना खान ने डीप नेक ब्लाउज में दिखाया बोल्ड अवतार, फैंस ने कहा- कयामत
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया फोटोशूट की 9 तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें ट्रेडिशनल अटायर में देखा जा सकता है। हालांकि इसके साथ वह बोल्ड पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने डायमंड का हार भी पहन रखा है।  हिना खान फोटो में दिलकश अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही है।  हिना खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, अपनी चमक खुद बनिए। हिना खान पहली तस्वीर में कैमरे की ओर देखकर दिलकश अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही है। इसमें उनके स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैं। वहीं वह काफी बोल्ड लग रही है। दूसरी तस्वीर में वह पीछे मुड़कर कैमरे की ओर देख रही हैं। तीसरी फोटो क्लोज अप है। अगली फोटो में हिना खान इंटेस लुक के साथ कैमरे की ओर देख रही है। उनकी फोटो देख उनके फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे है.. कोई बोल रहा है कयामत है।

Related Articles