बिच्छू इंटरटेंमेंट/साजिद के साथ अफेयर की खबरों पर भड़कीं सौंदर्या, बोलीं- वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं

  • रवि खरे

साजिद के साथ अफेयर की खबरों पर भड़कीं सौंदर्या, बोलीं- वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं
सोशल मीडिया पर सौंदर्या और साजिद खान की एक तस्वीर सामने आने के बाद से ही अफेयर की चर्चाएं तेज हो गईं। अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर आपत्ति जताई है और साजिद को अपना बड़ा भाई बताया है। बिग बॉस 16 का हिस्सा रही सौंदर्या शर्मा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो से बाहर आने के बाद जहां एक ओर बाकी कंटेस्टेंट अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं, तो सौंदर्या शर्मा की साजिद खान के साथ अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया। अब एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के साथ नाम जोड़े जाने पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं, 52 साल के साजिद खान मंडली के साथ नजर आते थे। हालांकि शो में साजिद और सौंदर्या का भी एक अछा बॉन्ड देखने को मिला था। वहीं, अब अफेयर की खबरें सामने आने के बाद सौंदर्या ने इस पर नाराजगी जताई। एक्ट्रेस ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर इनपर दुख जताया है। एक इंटरव्यू के दौरान सौंदर्या शर्मा ने अफेयर की खबरों को झूठा बताया और कहा कि इन खबरों से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है। एक्ट्रेस ने कहा, मैं इन झूठी खबरों से बहुत निराश हूं। मेरा नाम साजिद खान के साथ जोड़ा जा रहा है। मैंने हमेशा उन्हें एक एक दोस्त, एक मेंटर और बड़े भाई के रूप में देखा है।

परिवार की खातिर एक्टिंग से दूर हुईं नयनतारा
साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा ने एक्टिंग से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। कई मीडिया रिपोट्र्स में यह दावा किया गया है कि नयनतारा अब फिल्मों में नजर नहीं आएंगी। दावे के मुताबिक एक्ट्रेस ने परिवारिक कारणों से अभिनय की दुनिया को अलविदा कहने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि नयनतारा अपने जुड़वा बचों की परवरिश पर पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। पिछले साल अक्तूबर में एक्ट्रेस ने सेरोगेसी से जुड़वा बचों के जन्म दिया था। रिपोट्र्स के मुताबिक वह बचों की देखभाल के साथ पति के प्रोडक्शन हाउस को भी संभालेंगी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करेंगी शहनाज गिल!
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बी प्राक के म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने की चर्चाएं तेज हैं। कहा जा रहा है कि गाने की शूटिंग भी की जा चुकी हैं। वहीं, अब खबरें हैं कि वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बी प्राक के म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने की चर्चाएं तेज हैं। कहा जा रहा है कि इस गाने में दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी और गाने की शूटिंग भी की जा चुकी हैं। हालांकि अभी म्यूजिक वीडियो को लेकर किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फैंस इस खबर को सुनने के बाद से एक्साइटेड हो गए हैं। बता दें कि शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं।

अब लग रही है रियल चुड़ैल उर्फी जावेद को लोगों ने दिखाया असली चेहरा
उर्फी जावेद का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे गुलाबी बाल और नो आईब्रो लुक में नजर आ रही है। बता दें कि उन्होंने हाल ही में एक न्यू फोटोशूट करवाया है, जिसका लोग जमकर मजाक बना रहे हैं। कुछ ने उन्हें चुड़ैल तक कहा। बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद ने नया फोटोशूट करवाया है। इस शूट को फोटोज देखकर कोई भी चौंके बिना नहीं रह सकता है। इसमें उनके बालों को रंग पिंक है, वहीं नो आईब्रो लुक भी दिख रहा है। उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से ट्रोल होती रहती है लेकिन इस बार लोग उन्हें उनके नए लुक के कारण मजाक बना रहे है। कुछ तो उन्हें चुड़ैल तक कह दिया। एक ने उर्फी जावेद पर कमेंट करते हुए लिखा- ओएमजी.. चुड़ैल आज अपने असली रूप में आ गई है।

Related Articles