बिच्छू इंटरटेंमेंट/हीरे की रिंग नहीं, बोतल ओपनर है: तमन्ना भाटिया

  • रवि खरे

हीरे की रिंग नहीं, बोतल ओपनर है: तमन्ना भाटिया
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की डायमंड रिंग के साथ बीते दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। कहा जा रहा था कि उन्हें यह हीरे की रिंग साउथ राम चरण की पत्नी उपासना ने तोहफे में दी है। रिंग की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही थी। कहा जा रहा था कि यह दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा हीरा है। अब इन सब खबरों का खंडन करते हुए तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी इस पांच साल पुरानी तस्वीर को शेयर किया और बताया कि यह एक बोतल ओपनर था। तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि यह एक बोतल ओपनर था, कोई असली का हीरा नहीं था और हम बस फोटोशूट कर रहे थे, क्योंकि लड़कियों को फोटो खींचना अच्छा लगता है। अब तमन्ना के इस खुलासे से साफ हो चुका है कि हीरे की अंगूठी को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रहीं खबरें महज अफवाह हैं। बता दें, साल 2019 में यह अफवाह फैली थी कि उपासना ने तमन्ना को हीरे की अंगूठी तोहफे में दी है। राम चरण की पत्नी ने साल 2019 में डायमंड रिंग के साथ तमन्ना की तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था कि मिसेज प्रोड्यूसर की ओर से सुपर तमन्ना भाटिया के लिए एक गिफ्ट।

ट्रोलिंग के बाद उर्वशी ने सुधारी अपनी गलती
उर्वशी रौतेला को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। दरअसल पावरस्टार पवन कल्याण को एक्ट्रेस ने अपने एक ट्वीट में  गलती से आंध्र प्रदेश का सीएम बता दिया था। जिसके बाद उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। वहीं लोगों के निशाने पर आने के बाद एक्ट्रेस को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपने ट्वीट को सही कर लिया है। इंटरनेट पर उर्वशी रौतेला का ट्वीट काफी वायरल हो गया था। इस ट्वीट में उन्होंने गलती से पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का सीएम बता दिया। बता दें कि पवन कल्याण और सई धरम तेज की फिल्म ‘ब्रो’ में उर्वशी रौतेला का स्पेशल आइटम सॉन्ग है।  फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर उर्वशी ने दोनों के साथ तस्वीर भी क्लिक कराई थी। इसी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था,  हमारी फिल्म ब्रो द अवतार में आंध्र प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करके खुशी हुई। 28 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने वाली कहानी एक घमंडी इंसान के बारे में है जिसे मौत के बाद अपनी गलतियों को सुधारने का दूसरा मौका दिया जाता है। इस ट्वीट के वायरल होने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस की नॉलिज पर सवाल खड़े कर दिए। वहीं ट्रोलिंग होने पर एक्ट्रेस ने ट्विटर पर पोस्ट लाइव होने के कुछ घंटों बाद अपनी गलती सुधार ली थी।

बिग बॉस के घर से बेघर हुई आशिका भाटिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
बिग बॉस ओटीटी 2  में वीकेंड का वार हुआ।  इस दौरान सलमान खान ने एल्विश यादव की जमकर क्लास लगाई। इसके अलावा मनीषा रानी और अभिषेक मलहाल की भी क्लास लगाई। इसी बीच अब घर के एक सदस्य के जाने की खबर सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर आशिका भाटिया के एविक्ट होने की खबर सामने आ रही है। बता दें, आशिका भाटिया बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए बिग बॉस हाउस पहुंची थी। महज 2 से 3 हफ्ते में ही वह घर से बेघर होती नजर आ रही हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं। लेकिन, खबर पक्की बताई जा रही है। बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट की मानें तो इसकी लेटेस्ट पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आशिका भाटिया को शो से एलिमिनेट कर दिया गया है। ऐसे में देखा जाए तो ये मनीषा रानी के लिए एक राहत वाली खबर है ।

Related Articles