
- रवि खरे
कंगना रनौत ने कहा- तुनिशा ने आत्महत्या नहीं की उसकी हत्या हुई है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने टीवी कलाकार तुनिशा शर्मा की आत्महत्या को हत्या करार दिया है। अभिनेत्री ने पीएम मोदी से बहुविवाह और एसिड अटैक के खिलाफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की भी अपील की है। कंगना ने टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की आत्महत्या मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीते दिनों पालघर में सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली एक टेलीविजन अभिनेत्री तुनिशा की मौत पर टिप्पणी करते हुए कंगना ने एक पोस्ट में लिखा है : एक महिला सब कुछ सह सकती है प्यार शादी रिश्ते या यहां तक कि किसी प्रियजन की कमी भी लेकिन वह इस तथ्य से कभी नहीं निपट सकती कि उसकी लव स्टोरी में कभी भी दूसरे व्यक्ति के लिए प्यार नहीं था। उन्होंने आगे लिखा किसी दूसरे व्यक्ति के लिए उसका प्यार और कमजोरी बस उसका शोषण करने के लिए एक आसान सा तरीका था। उसकी वास्तविकता पहले जैसा नहीं रहती क्योंकि दूसरा व्यक्ति उस रिश्ते में रहकर उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करता रहता है। जब उसको सच्चाई पता चलती है तब तक उसकी वास्तविकता खुद आकार बदलना शुरू हो चुकी होती है क्योंकि उसके सामने चीजें बहुत शॉकिंग तरीके से पेश होती हैं।
रवीना ने बेटे की फोटोज के साथ शेयर किया वीडियो
मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर लेटेस्ट अपडेट शेयर करत रहती हैं। हाल ही में रवीना ने एक लेटेस्ट वीडियो अपने बेटे की फोटोज के साथ शेयर किया है। रवीना के बेटे का नाम रणबीर थडानी है। उन्होंने रणबीर के साथ फीफा मैच के दौरान ये फोटो क्लीक की थी जो अब वायरल हो रही है। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में रवीना के साथ उनके बेटे रणबीर भी नजर आ रह हैं जो अब काफी बड़े हो चुके हैं और काफी हैंडसम भी। रणबीर बाकी स्टार किड्स की तरह लाइमलाइट में नहीं रहते हैं। लेकिन ब्यूटीफूल मॉम रवीना अक्सर अपने बेटे और बेटी की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। कुछ समय रवीना की बेटी राशा ने अपने इंस्टा हैंडल पर मां रवीना के साथ कुछ अनसीन तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं जिसमें रणबीर भी नजर आ रहे थे।
मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स में केवल दो ही एक्टर शामिल
ऑर्मेक्स मीडिया ने नवंबर महीने की ‘मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स झ् की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट टॉप-10 की लिस्ट में सिर्फ 2 ही एक्टर्स के नाम शामिल किए गए हैं बाकी 8 पर साउथ इंडियन एक्टर्स का ही कब्जा रहा। बता दें इस लिस्ट में पहले नंबर पर साउथ के सुपरस्टार विजय ने पहला स्थान हासिल किया है। मोस्ट पॉपुलर स्टार्स में विजय ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख और अक्षय कुमार को भी पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रभास तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार चौथे नंबर पर जूनियर एनटीआर पांचवें नंबर पर अल्लू अर्जुन छठे नंबर पर यश सातवें नंबर पर अजित कुमार आठवें नंबर पर महेश बाबू नौवें नंबर पर शाहरुख खान और दसवें नंबर पर राम चरण हैं। वैसे इस लिस्ट के सामने आने के बाद लोग काफी हैरान हैं। बता दें इस साल अक्षय की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पीट गई। उन्हें फिल्म ‘रक्षा बंधन’ से काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस फिल्म की कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल नहीं हो पाई। वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान झ् को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं।
विद्या बालन को मिला था मनहूस का टैग फिर इंडस्ट्री को सिखाया एंटरटेनमेंट
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने संजीदा अभिनय के दम पर एक अलग मुकाम बनाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने सिनेमा जगत में ऐसी कामयाबी हासिल की है, जिसके लिए उन्हें सभी ने तारीफ से नवाजा है। सबकी तारीफ पाने वालीं विद्या को एक समय में लोगों के ताने झेलने पड़ते थे, यहां तक की उन्हें मनहूस भी माना जाता था। ‘कहानी’, ‘डर्टी पिक्चर’, ‘इश्कियां’ और ‘पा’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी करने वाली विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को मुंबई के चेंबूर में एक तमिल परिवार में हुआ था। बचपन से ही विद्या की दिलचस्पी एक्टिंग में थी और वह छोटी सी उम्र से ही सिनेमा जगत में अपना करियर बनाना चाहती थीं। अभिनेत्री को फिल्मों में करियर बनाने की प्रेरणा शबाना आजमी और माधुरी दीक्षित जैसी बेहतरीन अदाकाराओं से मिली थी। केवल 16 साल की उम्र में विद्या बालन ने एकता कपूर के शो ‘हम पांच’ से अपने करियर की शुरूआत की थी।