बिच्छू इंटरटेंमेंट/पर्दे पर विकलांग क्रिकेटर बनेंगी सैयामी खेर, फ्लॉप करियर को दे पाएंगी उड़ान

  • रवि खरे
 सैयामी खेर

पर्दे पर विकलांग क्रिकेटर बनेंगी सैयामी खेर, फ्लॉप करियर को दे पाएंगी उड़ान
फिल्मी पर्दे पर आपने क्रिकेटर्स की जिंदगी और मुश्किलों पर बेस्ड कई फिल्में देखी होंगी। लेकिन अब एक्ट्रेस सैयामी खेर सिनेमा की दुनिया में एक ऐसी फिल्म लेकर आ रही हैं, जो सिर्फ क्रिकेट लवर्स को ही नहीं, बल्कि हर इंसान के अंदर मुश्क्लिों से लड़ने का जज्बा पैदा करेगी।  एक्ट्रेस सैयामी खेर अभी तक तो फिल्मी दुनिया में अपना जादू बिखेरने में पूरी तरह से नाकामयाब रही हैं। लेकिन अब उन्हें विश्वास है कि एक स्पोर्ट्स वुमन बनकर लोगों के दिलों में अपनी जगह और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगी।  सैयामी खेर आर बाल्की की मच अवेटेड फिल्म घूमर  का हिस्सा हैं। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है और इसमें सैयामी एक विकलांग महिला क्रिकेटर के रोल में दिखेंगी। विकलांग होकर क्रिकेटर बनने का सपना देखना और फिर तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए इस सपने को सच करने की कहानी को सैयामी पर्दे पर दिखाएंगी। उन्हें अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं।  सैयामी ने अपने दमदार रोल के बारे में जानकारी दी। सैयामी ने बताया कि वो अपनी अगली फिल्म घूमर में विकलांग क्रिकेटर के किरदार में दिखेंगी।

अवतार-2 पानी की चमत्कारी दुनिया दिखाने के लिए पहली बार हुआ ये प्रयोग
निर्माता निर्देशक जेम्स कैमरून को दुनिया भर में सिनेमा में विलक्षण प्रयोग करने वाले फिल्मकार के रूप में जाना जाता है। ऑस्कर पुरस्कार विजेता कैमरून इस बार अपनी फिल्म अवतार द वे आॅफ वाटर में वह करने जा रहे हैं, जैसा विश्व सिनेमा में इसके पहले कभी नहीं किया गया। जी हां, इस बार उन्होंने अपनी इस फिल्म के सितारों के साथ पानी के भीतर वास्तविक सी दिखने वाली परिस्थितियों में मोशन कैप्चर सिनेमैटोग्राफी की है और इसकी कुछ तस्वीरें फिल्म बनाने वाली कंपनी डिज्नी ने साझा की हैं। फिल्म अवतार द वे आॅफ वाटर की इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए कितनी ज्यादा तैयारी की जरूरत पड़ी होगी। जानकारी के मुताबिक समंदर सी लहरें और वैसी ही गहराई का प्रभाव लाने के लिए जेम्स कैमरून ने मैनहटन बीच स्टूडियोज में बिल्कुल समंदर जैसा दिखने वाला सेट तैयार किया।

वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद दिव्या अग्रवाल ने की अपूर्व पडगांवकर से सगाई
दिव्या अग्रवाल ने 9 महीने पहले टीवी एक्टर वरुण सूद से ब्रेकअप कर लिया था। वरुण उन्हें मोटिवेट करने के लिए बिग बॉस ओटीटी में भी आए थे। लेकिन ब्रेकअप के तुरंत बाद ही दिव्या ने अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली और इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।  बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या अग्रवाल ने एक दिन पहले अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने इस खान दिन पर के ग्रैंड बर्थडे बैश का आयोजन किया। इसमें उनके कुछ आंत्रप्योर दोस्तों ने भी हिस्सा लिया। लेकिन उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की और बताया कि उन्होंने सगाई कर ली है। दिव्या अग्रवाल ने अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट किया और बताया कि उन्हें पार्टनर मिल गया है। उनके पार्टनर का नाम अपूर्व पडगांवकर है। वह इंजीनियर और आंत्रप्योर हैं। वह एक रेस्तरां चलाते हैं और खुद को डॉग लवर बताते हैं। दिव्या अग्रवाल को उनके 30वें जन्मदिन पर अपूर्व पडगांवकर ने उन्हें अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था।

अरबाज खान से शादी और तलाक पर बोलीं मलाइका, हम बहुत चिड़चिड़े हो गए थे
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के मोस्ट अवेटेड शो मूविंग इन विद मलाइका डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुका है। शो स्ट्रीम ही सोशल मीडिया पर छा गया है। शो में मलाइका ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से लेकर अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान तक के बारे में खुलकर बातें की। शो के दौरान उन्होंने बताया कि वह अरबाज से शादी के बाद तलाक की नौबत क्यों आई। उनके रिश्ते शादी के बाद कैसे हो गए थे। फराह खान से बात करते हुए मलाइका ने यहां तक खुलासा किया कि उन्होंने ही अरबाज को प्रपोज किया था। उन्होंने कहा, मैं वही हूं जिसने अरबाज को प्रपोज किया था। मलाइका ने आगे बताया कि उनकी शादी में क्या गलत बातें हुईं, मलाइका ने कहा, मैं बहुत छोटी थी। मैं भी बदल गई। मैं जीवन में अलग चीजें चाहती थी और मुझे लगता है कि वास्तव में आज हम बेहतर लोग हैं। उन्होंने साझा किया कि दबंग की रिलीज तक उनके बीच चीजें ठीक थीं, लेकिन उसके बाद हम लोग बहुत चिड़चिड़े हो गए और अलग होने लगे। फराह ने भी माना कि दबंग के बाद वे अलग होने लगे थे।

Related Articles