- रवि खरे
राधिका ने किया खुलासा- लोगों ने डाला था बॉडी और फेस सर्जरी करवाने का दबाव
एक्ट्रेस राधिका आप्टे राधिका आप्टे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फॉरेंसिक राधिका आप्टे की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। वहीं, एक नए इंटरव्यू में राधिका ने बताया कि कैसे लोगों ने उन्हें करियर के शुरूआती दिनों में प्लास्टिक सर्जरी कराने के लिए कहा था। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद, उन्हें अपनी बॉडी और फेस की सर्जरी कराने के लिए कहा गया था। एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों ने उन्हें अपनी नाक को ठीक कराने और ब्रेस्ट इंप्लांट कराने का भी सुझाव दिया था। फिल्म कंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू में राधिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा, मेरे पास पहले ये दबाव था। जब मैं नई थी तब मुझे अपनी बॉडी और चेहरे पर बहुत सारा काम करने के लिए कहा गया था। राधिका ने इंटरव्यू में आगे कहा, पहली मुलाकात में मुझे अपनी नाक बदलने के लिए कहा गया था। फिर मुझे अपने पैरों के लिए कुछ करने के लिए कहा गया।
पूजा हेगड़े के साथ फ्लाइट में हुई बदतमीजी
मशहूर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ फ्लाइट्स में बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। उनके साथ फ्लाइट में एयरलाइन के स्टाफ बहुत ही बदतमीजी और धमकी भरे अंदाज में बात की। इस बात की जानकारी पूजा हेगड़े ने खुद ट्विटर के जरिए दी है। जैसे ही पूजा ने ट्वीट किया तो वो खूब वायरल होने लगा। जिसके दबाव में आकर एयरलाइन को माफी मांगनी पड़ी। पूजे हेगड़े ने ट्वीट करते हुए लिखा,मैं इस बात से बहुत दुखी हूं कि एयरलाइन इंडिगो के स्टाफ मेंबर विपुल नकशे ने मुंबई की फ्लाइट में हमसे बुरा व्यवहार किया। बगैर किसी कारण मुझसे इग्नोरेंट, एरोगेंट और धमकी भरे अंदाज में बात की।
श्रीवल्ली को मैम कहकर बुलाते हैं रणबीर, एक्ट्रेस ने किया रिप्लाई
इस साल अप्रैल के महीने में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने मनाली में अपनी अपकमिंग मूवी एनिमल की शूटिंग शुरू की। आपको बता दें कि इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने कबीर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का डायरेक्शन किया है। खास बात ये है कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। हाल ही में फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में, रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की और कहा- वो बहुत प्यारे हैं। जब मैं उनसे पहली बार मिली थी तब घबरा गई थी। लेकिन मुझे लगता है कि वो इतने सिंपल हैं कि पांच मिनट में ही हम एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल हो गए थे। रणबीर और संदीप के साथ काम करना बहुत आसान है। पूरी इंडस्ट्री में वो (रणबीर कपूर) अकेले हैं जो मुझे मैम कहते हैं। लेकिन मुझे ये पसंद नहीं है। आपको बता दें कि, रणबीर और रश्मिका की फिल्म एनिमल की शूटिंग मनाली में शुरू हो चुकी है। रणबीर और रश्मिका के मनाली पहुंचते ही वहां के लोगों ने हिमाचली टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया था।
जब बोल्ड लुक में निकली थीं शिल्पा देख लोग बोले- उर्फी जावेद लग रही हो
कुछ समय पहले, अपनी लेटेस्ट फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए शिल्पा शेट्टी काफी बोल्ड अंदाज में दिखीं। उन्हें देखकर जहां कुछ लोगों ने तारीफ की वहीं कई लोगों ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से की इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के इस दौर में सेलेब्रिटीज क्या पहनते हैं, इसपर काफी चर्चा होती है। सोशल मीडिया ने लोगों को अपने मत को खुलकर सामने रखने की आजादी दी है। जहां अलग-अलग एक्टर्स के लुक्स कुछ लोगों को पसंद आते हैं वहीं कई लोग उनका मजाक उड़ाकर उन्हें ट्रोल करते हैं। कुछ समय पहले लोकप्रिय एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी लेटेस्ट फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए ऐसे बोल्ड गेटअप में दिखीं, कि कई लोगों ने उन्हें देखकर से कम्पेयर कर दिया। आइए जानते हैं कि शिल्पा के किस लुक को देखकर लोगों को याद आ गई। अपने इस बोल्ड अंदाज के लिए ट्रोल हुई थीं शिल्पा शेट्टी: अगर आप सोच रहे हैं कि हम शिल्पा शेट्टी के किस लुक की बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि ये कुछ महीनों पुराना है। अपनी फिल्म निकम्मा के ट्रेलर लॉन्च के लिए शिल्पा शेट्टी काफी बोल्ड लुक में पहुंची थी।