बिच्छू: इंटरटेंमेंट/यश चोपड़ा के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया की संसद में रानी मुखर्जी ने जारी किया डाक टिकट

  • रवि खरे
रानी मुखर्जी

यश चोपड़ा के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया की संसद में रानी मुखर्जी ने जारी किया डाक टिकट
13 अगस्त को 15वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 के आयोजन से पहले एक भव्य समारोह ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन में हुआ, जिसमें रानी मुखर्जी ने दिग्गज फिल्म निर्माता स्वर्गीय यश चोपड़ा के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट लॉन्च किया। रानी मुखर्जी ने अपनी खुशी और उत्साह साझा करते हुए कहा कि वह इस तरह के महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हैं। भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न से पहले हुए इस खास इवेंट में रानी मुखर्जी के साथ करण जौहर भी मौजूद रहे, जिन्होंने संसद में दिए भाषण से दिल जीते लिये थे। यश चोपड़ा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के पहले संरक्षक भी थे। फिल्म समारोह 15 अगस्त से शुरू होगा और 25 अगस्त तक चलेगा। रानी मुखर्जी ने इस ऐतिहासिक मौके पर कहा, ये न केवल यश चोपड़ा और वाईआरएफ की दुनिया भर में पॉप संस्कृति को आकार देने की समृद्ध और प्रभावशाली 50 साल पुरानी विरासत का जश्न है, बल्कि भारतीय फिल्म उद्योग का भी जश्न है, जिसने सिनेमा की शक्ति के माध्यम से अनगिनत लोगों का मनोरंजन किया है।

4 साल की उम्र में शुरू किया गाना, इस गाने से म्यूजिक इंडस्ट्री की बनीं स्टार सिंगर
म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में शुमार सुनिधि ने बहुत कम उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में नेम फेम कमा लिया है। सुनिधि चौहान ने 4 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। वह घर के हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में गाना गाया करती थीं। इतना ही नहीं महज 12 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म शस्त्र में अपना पहला गाना गाया था, जिसके बाद वह लोगों के बीच चर्चा में आ गईं। सुनिधि चौहान को एक रियलिटी शो ने रातों रात स्टार बना दिया, लेकिन वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा तो पर्सनल लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट में रही हैं। सुनिधि चौहान की आवाज का जादू न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में है। वह आज संगीत की दुनिया का जाना-माना नाम हैं, जिनका हर गाना रिलीज होते ही सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हो जाता है। सुनिधि चौहान ने महज 18 साल की उम्र में बॉबी खान के साथ शादी कर ली थी, लेकिन एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया। वहीं साल 2012 में उन्होंने म्यूजिक कंपोजर हितेन सोनिक संग दूसरी शादी की और 2018 में एक बच्चे की मां बनी।

दीपिका के हाथ से फिसली थी 500 करोड़ कमाने वाली पहली इंडियन फिल्म
दीपिका पादुकोण ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। दीपिका ने 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म गंवा दी थी? जी हां, एक्ट्रेस ने 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म को ठुकराया नहीं था बल्कि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म दो सितरे थे और इस फिल्म ने 13 साल के बच्चे को स्टार बनााया था। इस फिल्म में खलनायक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह कोई और नहीं बल्कि धूम 3 है। दीपिका को फिल्म से हटाने की वजह उनकी डांसिंग स्किल्स थीं। आमिर खान का मानना था कि कैटरीना बेहतर डांस कर सकती हैं।  धूम 3 एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और सिद्धार्थ निगम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 175 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बनी यह फिल्म उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी।

महादेव बन जीता था दर्शकों का दिल, आज ओटीटी और बॉलीवुड में मचा रहे हैं धूम
मोहित रैना 14 अगस्त को अपना 42वें जन्मदिन मना रहे हैं। भगवान शिव के किरदार से लाखों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता मोहित रैना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जम्मू में जन्मे और पले-बढ़े मोहित ने कई किरदारों के साथ हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन पॉपुलैरिटी देवों के देव – महादेव में महादेव के किरदार से मिली। दिलचस्प बात यह है कि अपने 21 साल के करियर में मोहित ने टेलीविजन, फिल्म और वेब सीरीज में बहुत ही शानदार काम किया है। उन्होंने 2004 में टीवी शो अंतरिक्ष से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। 2008 में, उन्होंने कॉमेडी ड्रामा डॉन मुथु स्वामी में जय किशन की भूमिका निभाई। हालांकि, मोहित के करियर की किसम्त तब चमक गई जब उन्हें देवों के देव – महादेव टीवी के धार्मिक शो में काम मिला और उन्होंने ने महादेव का रोल प्ले कर दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना ली। वहीं टीवी शोज के बाद अब मोहित रैना ओटीटी और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

Related Articles