- रवि खरे
मेरे दिल का एक टुकड़ा…, बहन से जुदा होने पर इमोशनल हुई शक्ति मोहन
बॉलीवुड की जानी-मानी डांसर और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और एनिमल एक्टर कुणाल ठाकुर से 9 दिसंबर को शादी कर ली है। बता दें कि कुणाल ने एनिमल मूवी में रश्मिका मंदाना के मंगेतर की भूमिका निभाई है। दोनों की शादी के बाद अब फैंस और परिवार वाले न्यूली वेड कपल को बधाई दे रहे हैं। कपल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी शादी का खुलासा किया। अब मुक्ति मोहन की बहन शक्ति मोहन ने एक इमोशनल नोट लिखते हुए शादी की और भी कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही अपनी बहन पर प्यार बरसाया है। मुक्ति मोहन ने 10 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कई तस्वीरें शेयर की। मुक्ति की बहनें शक्ति मोहन, नीति मोहन और कृति मोहन भी अपने माता-पिता के संग शादी की तस्वीरों में नजर आए। अब, शक्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस शादी की कई नई तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही अपनी बहन के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
रेप सीन पर हो रहे विवाद पर बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे कोई झिझक नहीं..’
लेटेस्ट रिलीज क्राइम थ्रिलर ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म में बॉबी देओल के खूंखार रोल ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। बॉबी ने फिल्म में एक मूक किरदार अबरार का रोल प्ले किया है। जहां बॉबी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है तो वहीं फिल्म में उनके मैरिटल रेप सीन को लेकर भी काफी विवाद हो रहा है। इस सीन की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। वहीं एक इंटरव्यू में बॉबी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और इस सीन को लेकर बात की है। एनिमल’ में बॉबी देओल के मैरिटल रेप सीन पर काफी विवाद हो रहा है। वहीं इसे लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने कहा कि इस सीन को फिल्माते समय उन्हें कोई झिझक नहीं हुई। बॉबी ने कहा। जब से मैंने अपने किरदार के बारे में सुना, मुझे पता था कि बिना एक शब्द बोले भी मैं इसमें बहुत कुछ कर सकता हूं। रियल में, बिना एक शब्द बोले मुझे एक तरह की एनर्जी मिली जिससे मेरे अंदर कुछ बाहर आ गया, बॉबी ने कहा, जब मैं परफॉर्म कर रहा था तो मुझे किसी भी तरह की कोई हिचकिचाहट नहीं थी। अपने ग्रे किरदार के बारे में बात करते हुए, बॉबी ने बताया, मैं बस इस किरदार को दर्शा रहा था जो क्रूर है, जो एक दुष्ट आदमी है और वह अपनी महिलाओं के साथ इस तरह से व्यवहार करता है, वह ऐसा ही है। और इस तरह मैंने इसे पोट्रेट किया। वह वास्तव में अपनी तीन पत्नियों के साथ रोमांटिक है।
खुशी और अगस्त्य के खिलाफ नेगेटिव पोस्ट लाइक करना रवीना टंडन को पड़ा भारी
जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां फैंस को फिल्म में स्टार किड्स की एक्टिंग खासी पसंद आ रही हैं। वहीं कुछ यूजर्स दोनों के सीन्स सोशल मीडिया पर शेयर कर उनका जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं। इसी बीच खुशी और अगस्त्य के खिलाफ की गई एक पोस्ट लाइक करना रवीना टंडन को काफी भारी पड़ गया। जिस पर अब एक्ट्रेस ने सफाई दी है। दरअसल खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के खिलाफ की गई एक पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसे एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी लाइक किया था। जिसके बाद एक्ट्रेस विवादों का हिस्सा बन गई। वहीं अब इस पोस्ट को लेकर एक्ट्रेस ने सफाई दी है। एक्ट्रेस ने कहा कि ये गलती से लाइक हुई है। जिसे अब बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। रवीना टंडन ने इसपर सफाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा कि, टच बटन और सोशल मीडिया, एक वास्तविक गलती को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। ये लाइक गलती से हुआ था, और कुछ ऐसा था जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं था कि ये स्क्रॉल करने के दौरान लाइक हो गया था। इसलिए किसी भी असुविधा और ठेस के लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगती हूं।