- रवि खरे

फिल्मों में आने से पहले कृति सेनन के सामने घरवालों ने रखी थी ये शर्त
कृति सेनन इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। दरअसल 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में एक्ट्रेस को अपनी फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है। कृति सेनन ने बताया कि जब उन्होंने अपने पेरेंट्स के सामने हीरोइन बनने की ख्वाहिश का इजहार किया तो उनका क्या रिएक्शन था। उन्होंने कहा, मैं कॉलेज के थर्ड ईयर में थी और मैंने अपने पेरेंट्स को बताया कि मैं फिल्मों में ट्राई करना चाहती हूं। तो उनका रिएक्शन ऐसा था कि तुम्हें अपना बीटेक कंपलीट करना होगा, तुम्हें डिग्री लेनी पड़ेगी। प्रोटेक्टिव मिडिल क्लास पेरेंट्स की तरह उन्होंने मुझे कहा कि तुम ऐसे बीच में छोडक़र नहीं जा सकतीं। कृति सेनन ने साल 2014 में महेश बाबू के साथ फिल्म नेनोक्कडाइन से एक्टिंग डेब्यू किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृति को एक्टिंग की दुनिया में एंट्री लेने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े थे? क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग से पहले कृति क्या करती थीं? बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि एक्ट्रेस ने बीटेक की पढ़ाई की है।
किस्मत आजमाने साउथ से मुंबई लौटी एक्ट्रेस, 20 साल पहले किया था डेब्यू
ऐसे समय जबकि बॉलीवुड की एक्ट्रेस साउथ में किस्मत आजमाने के लिए तेजी से उधर जा रही हैं, लक्ष्मी मांचू ने उल्टा रास्ता पकड़ा है। तमिल-तेलुगु फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री, टेलीविजन प्रेजेंटर और प्रोड्यूसर लक्ष्मी मांचू साउथ की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं। बड़े पर्दे पर अपने मनमोहक अभिनय लेकर टीवी होस्ट के रूप में आकर्षक उपस्थिति से उन्होंने खास जगह बनाई है। उनकी लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 18 लाख फॉलोअर हैं। ऐसे में लक्ष्मी मांचू ने हिंदी फिल्मों में बेहतरीन मौकों की तलाश में हैदराबाद से मुंबई आकर, यहां जमने का फैसला कर लिया है। वह कई वर्षों से हैदराबाद में रह रही थीं। हाल में लक्ष्मी ने अपने इस फैसले से फैन्स और दोनों फिल्म इंडस्ट्रीज को अवगत कराया। उन्होंने एक्स पर लिखा- नया शहर, नया युग। इस जीवन के लिए बहुत आभारी हूं। इसके लिए मेरे सभी प्रशंसकों को धन्यवाद। लक्ष्मी का कहना है कि एक बार वह जरूर अपने आपको पूरी तरह मुंबई में स्थापित करके देखना चाहती हैं। साउथ में मैंने कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन मैं इस दायरे को आगे बढ़ाना चाहता हूँ।
23 साल का करियर और सिर्फ 3 फिल्में क्यों? दिव्या बोलीं- मुझे ऑफर नहीं…
मॉडलिंग और म्यूजिक एल्बम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली दिव्या खोसला इन दिनों फिल्म यारियां 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस बार यारियां 2 की कहानी लव स्टोरी से हटकर भाई-बहन और उनके रिश्तों पर सेंट्रिक है। मदरहुड और जर्नी पर दिव्या दिल खोलकर बातचीत करती हैं। जब मैंने 2004 में दिल्ली से मुंबई शिफ्ट किया था, तो मेरे पैरेंट्स मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव थे। उन्हें लगातार टेंशन होती थी कि मैं कैसे मैनेज कर पाऊंगी। हालांकि मुझे बड़ा मजा आता था कि अब सबकुछ खुद से कर रही हूं। याद है उस ऑडिशन के लिए लोकल ट्रेन से ट्रैवल करना, पोर्टफोलियो लेकर ऑडिशन के लिए जाना, उन दिनों मैं पीजी में रहती थी। स्ट्रगल के दौरान कितने पीजी बदले हैं। हालांकि एक्टिंग को लेकर मेरा स्ट्रगल आज भी बरकरार है। आज भी मुझे जितने प्रोजेक्ट्स ऑफर मिलते हैं, उन्हीं में से सिलेक्ट करती हूं। फैंस अक्सर कंपलेन किया करते हैं कि मैं बहुत कम काम करती हूं। मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि ये मेरी चॉइस नहीं है, मुझे ऑफर ही बहुत कम प्रोजेक्ट्स होते हैं। इतने सालों में बहुत कम फिल्में ही की हैं, मैं चाहती हूं कि मुझे ज्यादा से ज्यादा मौका मिले।
तौलिए में लड़ रही कैटरीना को कौन दे रहा टक्कर, विदेश से आई हसीना
टाइगर 3 का मच अवेटेड ट्रेलर दो दिन पहले रिलीज हो चुका है जिसकी चर्चा जोरों शोरों से खूब हो रही है। वहीं एक खास एक्शन सीक्वेस को लेकर शोर काफी सुनाई दे रहा है। जो फिल्माया गया है कैटरीना कैफ पर। लेकिन इस सीन में उनके साथ कोई और हसीना भी नजर आ रही हैं और वो भी दे रही है कैटरीना को जबरदस्त टक्कर। वो भी तौलिए। जी हां… ये तौलिया फाइट काफी चर्चा में आ गई है। टाइगर 3 के ट्रेलर में एक छोटी सी झलक इस सीन की भी दिखती है जिसमें कैटरीना और उनके सामने मौजूद एक और हसीना दोनों दो-दो हाथ करती दिख रही हैं। कैटरीना के अपोजिट वो लडक़ी हैं कौन? वो हैं ब्लैक विडो फेम मिशेल ली। जी हां… ब्लैक विडो हॉलीवुड की फेमस मूवी है जिसकी एकट्रेस हैं मिशेल ली। जिन्हें हॉलीवुड में एक्शन लेडी के नाम से जाना जाता है। वो कई फिल्मों में जबरदस्त जानलेवा स्टंट भी कर चुकी हैं। जिनमे बुलेट ट्रेन, वेनम, सुसाइड स्क्वॉड जैसी फिल्में शामिल हैं।
