बुद्धू बक्से से/तेजस्वी को मुकाबला देने आ गयी एक और नागिन….

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी को मुक़ाबला देने आ गयी एक और नागिन….
टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ‘नागिन 6’ जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाला है। शो को लेकर हाल में खुलासा किया गया था कि नागिन 6 में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश नई नागिन के रूप में नजर आएंगी। इसके साथ ही यह भी बताया गया था कि पिछले सीजन की कई नागिन भी शो का हिस्सा होंगी। जिनमें सुरभि चंदना, अनीता हसनंदानी, कृष्णा मुखर्जी और अदा खान शामिल हैं। इस कड़ी में अब एक और नाम का खुलासा किया गया और वह है बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल। इस खबर ने शो के ऑडियंस के बीच हलचल मचा दी है। महक चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो साझा कर यह जानकारी दी है। इस तस्वीर में महक ने ब्लू कलर का आउटफिट पहना है और नागिन के अवतार में नजर आ रहीं हैं। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ… नागिन 6 में अपने लुक और रोल का खुलासा करने को लेकर एक्साइटेड हूं। नागिन का किरदार मुझसे गहरा जुड़ा हुआ है और मुझे पता था कि इसे मैं करने जा रही हूं। नागिन 6 में अपने किरदार के बारे में बताते हुए महक ने आगे लिखा, वह भारत की रक्षक है, वह मजबूत और शक्तिशाली है। मेरा मानना है कि भारतीय महिलाएं इन दिनों इन गुणों का परिचय देती हैं और इसलिए मैं एक ऐसी भूमिका निभाना चाहती थी जो आज की औरत में मेरे विश्वास का प्रतिनिधित्व करती हो।श् इसके साथ ही महक ने कलर्स टीवी, एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स को टैग किया है। सोशल मीडिया पर महक चहल की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। महक चहल के अलावा शो के लीड एक्टर के नाम का भी खुलासा कर दिया गया है। बिग बॉस 15 के ही कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल का नाम सामने आया है और वह शो में डबल रोल करते दिखेंगे। सिंबा टीवी शो शक्ति अस्तित्व के एहसास कीश् में बतौर लीड एक्टर के रोल में नजर आ चुके थे। बता दे कि नागिन 6 इसी महीने 12 फरवरी से शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स और वूट पर टेलीकास्ट होगा।

ओटीटी पर मिथुन का नया अवतार….बनेंगे एसीपी
भारतीय सिनेमा के वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती फिल्मों और टीवी की लम्बी पारी के बाद अब ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज बेस्टसेलर के साथ मिथुन ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज 18 फरवरी को प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी और मंगलवार को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। बेस्टसेलर एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सस्पेंस ड्रामा है। सीरीज का निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है, जबकि निर्माण सिद्धार्थ मल्होत्रा की कम्पनी अल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी ने किया है। सीरीज की कहानी एक हाई प्रोफाइल नॉवल लेखक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक फैन के हाथों पर जख्मों के निशान की कहानी जानकर अपने बेस्टसेलर नॉवल का सीक्वल लिख रहा है, मगर इसके बाद उसके साथ हादसे शुरू हो जाते हैं और कोई रहस्मयी शख्स उसके करीबियों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देता है। सीरीज में अर्जन बाजवा लेखक के रोल में हैं, जबकि श्रुति हासन उनकी फैन के रोल में हैं। मिथुन चक्रवर्ती एसीपी के रोल में हैं, जो हत्याओं की जांच कर रहा है। अपने डेब्यू को लेकर मिथुन ने कहा- मेरा इससे बेहतर स्ट्रीमिंग डेब्यू हो ही नहीं सकता था। मुझे मुकुल अभ्यंकर पर पूरा भरोसा है और मेरा मानना है कि एक बेहद मनोरंजक थ्रिलर डेवलप करने की दिशा में उन्होंने बड़ा सराहनीय काम किया है। बेस्टसेलर यकीनन दुनिया भर के सस्पेंस व थ्रिलर प्रशंसकों को पसंद आएगी।”  श्रुति हासन भी इस सीरीज को अपना डिजिटल डेब्यू मानती हैं। श्रुति ने कहा- ष्मैं इस बात को लेकर रोमांचित हूं कि बेस्टसेलर मेरा फुल-फीचर डिजिटल डेब्यू है। जब सिद्धार्थ मल्होत्रा बेस्टसेलर के लिए मेरे पास पहुंचे, तो मैं कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थी और मैं पक्के तौर पर यह कमिटमेंट नहीं कर सकती थी, लेकिन जिस पल मैंने स्क्रिप्ट देखी, मैं इसे पढ़ती ही रह गई! मैं कहानी में मौजूद परतों के भीतर गहराई तक उतर गई और मुझे अपना किरदार इतना सम्मोहक लगा कि मुझे इसे निभाना ही था।” अर्जन बाजवा ने कहा- मैं एक कामयाब और मुखर राइटर ताहिर वजीर के रूप में अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हूं, जिसका जीवन एक अजनबी से टकराने के बाद भारी ट्विस्ट और टर्न से गुजरता है। इस किरदार की कई परतों को देखते हुए यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी, लेकिन साथ ही साथ एक एक्टर के रूप में ताहिर को परदे पर उतारने का अनुभव बड़ा शानदार रहा।ष् सीरीज में सत्यजीत दुबे, गौहर खान और सोनाली कुलकर्णी भी अहम किरदारों में दिखेंगे। 

पवनदीप के घर क्यों पहुंच गई अरुणिता कांजीलाल….
इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन की बहन की शादी में अरुणिता कांजीलाल भी पहुंचीं। वेडिंग सेरिमनीज की तस्वीरें उनके फैन्स पेजेज पर वायरल हैं। पवनदीप की पहन की चांदनी की शादी उत्तराखंड में थी। अरुणिता ने वहां पहुंचकर शादी की सारी रस्मों में हिस्सा लिया। वह दुलहन के साथ हर जगह प्रमुखता से दिखाई दीं। हल्दी की रस्म के दौरान पवनदीप की बहन ने अरुणिता को भी हल्दी लगा दी और साथ में पोज दिए। संगीत सेरिमनी में पवनदीप ने परफॉर्म किया उस वक्त अरुणिता भी उनके साथ थीं। शादी के फंक्शन के वीडियो उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहे हैं। पवनदीप राजन की बहन चांदनी की शादी उनके होमटाउन चम्पावत में थी। इस मौके पर उनकी करीबी दोस्त अरुणिता कांजीलाल भी पहुंची। अरुणिता की बॉन्डिंग पवनदीप की फैमिली से भी है। उनकी बहन ज्योति भी अरुणिता की दोस्त हैं। अरुणिता ने शादी की रस्मों में परिवार के सदस्य की तरह हिस्सा लिया था। हल्दी के दौरान वह पीले सूट में नजर आईं। उन्होंन पवनदीप की बहन को हल्दी लगाई। दोनों ने साथ में पोज दिए। बहन की जयमाल के लिए एंट्री के वक्त भी अरुणिता दुलहन के साथ थीं। पवनदीप फूलों का चादर लेकर चल रहे थे। संगीत के वक्त पवनदीप ने गाना गाया। अरुणिता उनके साथ थीं। वहीं कहीं-कहीं अरुणिता दुलहन का शॉल ठीक करती भी दिखीं। अरुणिता और पवनदीप की दोस्ती इंडियन आइडल 12 के दौरान काफी सुर्खियों में रही। उनके फैन्स को दोनों की जोड़ी काफी पसंद है और उनके अफेयर की खबरें भी उड़ीं। इन खबरों पर अरुणिता की फैमिली की नाराजगी की खबरें भी थीं। हालांकि इसके बाद भी दोनों की दोस्ती पहले की तरह ही बरकरार है।

Related Articles