रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

44 की हो गयी अंगूरी भाभी जी….
टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस आज 44 साल की हो गई हैं. अपने करियर में एक्ट्रेस ने कई तरह के रोल निभाए लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता भाभी जी घर पर हैं में अहम किरदार निभाने के बाद मिली. सीरियल में अंगूरी भाभी बन लोगों को मनोरंजन करने वाली शिल्पा आज भी सिंगल हैं. शिल्पा शिंदे आज भी भले ही सिंगल हों, लेकिन किसी वक्त में उनकी शादी होने वाली थी, वो भी सात फेरे लेने वाली थीं, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने इस रिश्ते को तोड़ आगे बढ़ने का फैसला लिया. शिल्पा शिंदे को अपने को-एक्टर रोमित राज से प्यार हो गया था. दोनों ने सीरियल मायका में एक-साथ काम किया था. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर इन्होंने हमेशा के लिए एक होने का फैसला लिया. शादी की जगह और तारीख तय कर ली गई. जगह थी गोवा और तारीख थी 29 नवंबर 2009. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो यह रिश्ता टूट गया. शादी की तारीख सामने आने के बावजूद दोनों की राहें जुदा हो गई. शिल्पा ने इस शादी तोड़ने के पीछे की असली वजह 7 साल बाद साल 2016 में दिए एक इंटरव्यू में बताई थी. शिल्पा ने कहा था- करवा चौथ के दो दिन पहले उन्हें एहसास हुआ कि रोमित एक एडजस्टिंग पति साबित नहीं हो सकते. दरअसल, शिल्पा ने रोमित को अपनी परेशानी बताई थी लेकिन रोमित ने शिल्पा की परेशानी समझे बगैर उनकी फैमिली की बेइज्जती की थी. आखिरकार, शिल्पा ने तय कर लिया कि वो अब रोमित से शादी नहीं करेंगी और उन्होंने इस रिश्ते को खत्म कर दिया. बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा का नाम भाभीजी घर पर है शो को लेकर भी चर्चा में रहा. उनकी दमदार एक्टिंग की बदौलत उनके लाखों फैंस बन गए थे लेकिन शो के मेकर्स के साथ चलते विवाद की वजह से शिल्पा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं, उन्होंने शो के मेकर संजय कोहली पर यौन शोषण का आरोप भी लगाया था।
सीरियल हैं या फिल्मों के नगमें……..
टीवी पर कई ऐसे सीरियल लॉन्च किए जा चुके हैं, जिनका नाम सुनते ही आपको किसी ना किसी फिल्म के गाने की याद जरूर आ जाती होगी। आज बॉलीवुड लाइफ की इस खास रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही चुंनिदा शोज के बारे में बताने जा रहे हैं।
दिया और बाती हम
इस सीरियल का टाइटल अनिल कपूर की फिल्म ‘विरासत’ के गाने ‘तारे हैं बाराती…’ ले लिया गया है।
इस प्यार को क्या नाम दूं
स्टार प्लस के इस सुपरहिट सीरियल का टाइटल तुषार कपूर की फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से लिया गया था।
गुम है किसी के प्यार में
इस सीरियल का टाइटल फिल्म ‘रामपुर का लक्ष्मण’ के सुपरहिट गाने से लिया गया है। ये सीरियल इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है।
बड़े अच्छे लगते हैं
जल्द ही इस सीरियल का दूसरा सीजन भी लॉन्च होने वाला है। इस सीरियल का टाइटल फिल्म ‘बालिका वधू’ के गाने से लिया गया है।
नच बलिए
स्टार प्लस का ये रिएलिटी शो लम्बे समय से धमाल मचाता आ रहा है। इस शो का टाइटल फिल्म ‘बंटी और बबली’ के सुपरहिट गाने से प्रेरित है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये गाना तबू की फिल्म ‘मीनाक्षी’ का है। इस गाने पर ही शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टारर सीरियल का भी नाम रखा गया है।
झलक दिखला जा
इमरान हाशमी की फिल्म ‘अक्सर’ का ये गाना तो आपको याद ही होगा। इस गाने पर ही पॉपुलर डांसिंग रिएलिटी शो का भी नाम रखा गया।
चांद छुपा बादल में
सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने पर एक सीरियल बना, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया।
एक हजारों में मेरी बहना है क्रिस्टल डिसूजा और निया शर्मा स्टारर सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ बॉलीवुड के सुपरहिट गाने से प्रेरित है। भाई-बहन के रिश्ते की झलक दिखाता ये गाना रक्षाबंधन के त्योहार पर तो खूब बजाया जाता है।
ससुराल गेंदा फूल
फिल्म ‘दिल्ली 6’ के इस गाने पर स्टार प्लस पर एक शो लॉन्च किया गया था। इस शो में रागिनी खन्ना ने अहम रोल अदा किया था।
कम हियर एंड किस मी नाउ…….
बिग बॉस ओटीटी शो कई कारणों से कई सुर्खियां बटोर रहा है। उनमें से एक कंस्टेस्टेंट शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच बढ़ती नजदीकियां हैं। दोनों ने कनेक्शन के रूप में घर में एंट्री किया था और अब पिछले कुछ एपिसोड में दोनों एक-दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हुए देखा गया। इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे के लिए अब काफी इमोशनल भी हो गये हैं। शो से एक क्लिप वायरल जिसमें शमिता शेट्टी राकेश बापट से अपने गाल पर एक किस मांगते हुए देखा गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शमिता, राकेश को किचन में कुछ सिखाती नजर आ रही है। क्लिप में शमिता डाइनिंग टेबल पर बैठ कर कुछ खा रही होती हैं। इस पर राकेश कहते हैं कि कुछ और? शमिता थोड़ी आंखें दिखती हैं। इस पर राकेश कहते हैं अरे गुस्सा क्यों हो रही हो यार…इस पर शमिता कहती हैं, यहां मेरे पास आओ और मुझे किस करो ( कम हियर एंड किस मी राइट नाउ ) शामिता की बात सुनकर राकेश उनके पास जाकर उनके गाल पर किस करते हैं। शमिता फिर खाने में जूट जाती हैं। शमिता-राकेश इन दिनों शो में अपनी क्यूट शरारतों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। दर्शक भी इनके पनपते प्यार को देखकर खुश हैं। हाल ही के एपिसोड में देखा गया गया था कि जब राकेश को दिव्या अग्रवाल बात करते हैं, तो शमिता दोनों को एक साथ देखकर नाराज हो गई थीं। उन्होंने राकेश पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यहां तक कह दी थीं कि मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड नहीं हूं।
