युवा, गुरु के बाद अब बॉब विश्वास में कमाल कर गए जूनियर बी….

बॉब विश्वास

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। भले ही अमिताभ के बेटे अभिषेक पर फ्लॉप होने का ठप्पा लग गया हो लेकिन कुछ सालों के अंतराल में वे दर्शकों को यह बता ही देते हैं कि उनमें भी एक्टिंग के गुण विद्यमान हैं और अगर मौका और स्क्रिप्ट मिले तो वे अपने अभिनय से कमाल कर सकते हैं…… जूनियर बच्चन की ऐसी ही एक फिल्म बॉब विश्वास इन दिनों बेहद चर्चा में है……. सब कह रहे हैं जूनियर बच्चन कमाल कर दिया…. लंबे समय से अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास चर्चा में थी। इस थ्रिलर फिल्म में खास तौर पर अभिषेक बच्चन के लुक्स पर काफी चर्चा चली है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी फाइव और सिनेमाघरों दोनों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ चित्रांगदा सिंह, अमर उपाध्याय और मनीष वर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। बॉब बिस्वास (अभिषेक बच्चन) ऐक्सिंडेट के बाद 8 सालों तक कोमा में रहा था। अब उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। लेकिन बॉब बिस्वास अपनी याददाश्त खो चुका है और अपनी पत्नी मैरी बेटे बेनी और बेटी मिनी को नहीं पहचानता है। बॉब अपनी नई जिंदगी शुरू करें इसी बीच दो पुलिस वाले जिशू नारंग और खराज साहू उसे बहकाते हैं और उसे बताते हैं कि वह एक पेशेवर हत्यारा रहा है और उसे अपने काम पर वापस लग जाना चाहिए। अब बॉब बेहद मुश्किल में हैं क्योंकि वह हत्याएं नहीं करना चाहता। अपने कल और आज से बॉब की कहानी ही फिल्म में दिखाई गई है।  जैसा कि पहले ही पता है कि यह बॉब बिस्वास का किरदार सुजॉय घोष की 2012 में आई फिल्म कहानी के एक हत्यारे पर आधारित है। पिछली फिल्म में इस किरदार को बंगाली फिल्मों के ऐक्टर शाश्वत चटर्जी ने निभाया था। यह किरदार बहुत छोटा था लेकिन लोगों को आज तक याद है। इस फिल्म में बॉब के किरदार को मरा हुआ दिखाया गया था। लेकिन अब इस कहानी को सुजॉय घोष ने आगे बढ़ाया है। कहानी तो सुजॉय घोष की है मगर इस बार फिल्म का डायरेक्शन उनकी बेटी दीया अन्नपूर्णा घोष ने किया है। यह श्कहानीश् का प्रीक्वल है। फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है बॉब अपने स्याह पहलू को जानने लगता है। फिल्म की शूटिंग कोलकाता में हुई है और दीया का डायरेक्शन कसा हुआ है। यह फिल्म पूरी तरह से अभिषेक बच्चन की फिल्म है। चित्रांगदा सिंह ने बॉब की पत्नी मैरी का किरदार निभाया है जो बहुत बड़ा नहीं है। फिल्म में चित्रांगदा काफी खूबसूरत लगी हैं उसमें उन्होंने अलग-अलग इमोशंस को बहुत अच्छी तरह से दिखाया है। फिल्म में बांग्ला किरदारों को बंगाली ऐक्टर्स ने ही निभाया है। यह बात कहने वाली है कि भले ही लोग बॉब के किरदार में आज भी शाश्वत चटर्जी को याद करते हों मगर फिर भी अभिषेक ने अपना किरदार बेहद समझदारी के साथ निभाया है। पूरी फिल्म में वह एक-एक सीन में मंझे हुए दिख रहे हैं। यह एक बेहद कठिन किरदार था जो अभिषेक ने अच्छी तरह निभाया है। वैसे इससे पहले अभिषेक युवा, गुरु, रावण और बिग बुल में अपनी एक्टिंग के जलवे दिखा चुके हैं। यह फिल्म कहानी जैसी मजबूत फिल्म तो नहीं है मगर काफी दिलचस्प है। अभिषेक बच्चन की एक्टिंग के लिए देखी जा सकती है।

Related Articles