रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

सीआईडी के एसीपी प्रधुम्न को नहीं मिल रहा काम….
बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता शिवाजी साटम को दर्शक आज उनके असली नाम से नहीं बल्कि एसीपी प्रद्युमन के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने 23 साल तक टीवी सीरियल सीआईडी ब्प्क् में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाकर अपने फैंस के दिलों पर राज किया है। ब्प्क् के अलावा शिवाजी साटम ने कई हिट फिल्मों जैसे श्वास्तवश्, श्नायकश्, श्सूर्यवंशमश् में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के से दर्शकों को हैरान किया है। लेकिन सही मायने में उन्हें पहचान मिली एसीपी प्रद्युमन के किरदार से। लेकिन आज ।ब्च् प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम के पास काम नहीं है। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने हाल में अपने इंटरव्यू में किया है। प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम ने हाल ही में इंटरव्यू में खुद के पास काम न होने का खुलासा करते हुए अपनी तकनीक बताई। शिवाजी ने इंटरव्यू में कहा, मैं ये नहीं कह सकता कि मुझे बेहिसाब काम मिल रहा है। काम नहीं है तो नहीं है। मेरे पास जो एक आधे रोल आते हैं वो कोई खास नहीं होते हैं। मैं एक मराठी थिएटर से हूं और अपनी लाइफ में सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट्स में काम किया है जो मुझे अच्छे लगे। ये मेरे लिए बड़े ही दुख की बात की है आज ज्यादा पावरफुल कैरेक्टर्स लिखे ही नहीं जा रहे हैं और ये हर तरफ से नुकसान है। उन्होंने आगे कहा, श्काम न मिलने की वजह से घर पर ही बैठकर बोर होने के लिए मजबूर हूं। वहीं एक एक्टर के नाते मैं अपने काम को मिस रहा हूं और दर्शकों के आज भी आज अच्छे काम और अच्छे कलाकारों को मिस करते हैं। आज मुझे जो भी थोड़ा बहुत काम मिल रहा है वो फिर से वहीं पुलिस ऑफिसर्स के रोल मिल रहे हैं। लेकिन अब में इस तरह के रोल नहीं करना चाहता जो मैं पिछले करीब 20 साल से कर रहा था।
गुत्थी हो या राजू…..सबका करियर खा गए कपिल शर्मा….
टीवी के कॉमेडियन का जिक्र होते ही फैंस के जहन में केवल कपिल शर्मा और भारती सिंह का नाम जगन में आता है। कपिल शर्मा और भारती सिंह के आने से पहले टीवी जगत में और भी कई शानदार कॉमेडियन राज करते थे। इन कॉमेडियन्स को देखने के लिए फैंस के बीच होड़ लगा करती थी। वह बात अलग है कि समय के साथ इन कॉमेडियन्स की चमक फीकी पड़ गई है। धीरे धीरे फैंस अब इन कॉमेडियन्स का नाम भूलने लग गए हैं। इस लिस्ट में राजू श्रीवास्तव, सुनील ग्रोवर, गोपी भल्ला, वीआईपी, राजीव निगम और सुनील पॉल जैसे कॉमेडियन्स का नाम शामिल है।
सुनील ग्रोवर
कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने के बाद सुनील ग्रोवर कई फिल्मों और वेब शो में काम कर चुके हैं। हाल ही में सुनील ग्रोवर सलमान खान ने दबंग टूर पर धमाल मचाते नजर आए थे। हालांकि सुनील ग्रोवर टीवी पर दोबारा अपना जादू नहीं चला पाए। सुनील ग्रोवर ने कई बार नए नए शोज के जरिए टीवी पर धमाकेदार वापसी करने की है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। फैंस सुनील ग्रोवर को कपिल शर्मा के शो में देखना चाहते हैं। सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के साथ काम नहीं करना चाहते। ऐसे में सुनील ग्रोवर का नाम अब टीवी की दुनिया से गायब होने लगा है। हालांकि फैंस अब भी गुत्थी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी जैसे किरदारों के जरिए सुनील ग्रोवर को याद करते हैं।
राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव का नाम इंडिया के बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन के तौर पर जाना जाता है। राजू श्रीवास्तव द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, द कपिल शर्मा शो और कॉमेडी सर्कस जैसे शो में अपना कमाल दिखा चुके हैं। हालांकि अब राजू श्रीवास्तव का नाम लोग भूलने लग गए हैं। ऐसे में राजू श्रीवास्तव ने अपना ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है जहां पर वो लोगों को कॉमेडी सिखाते हैं। इसके अलावा राजू श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर अपनी फनी वीडियोज भी शेयर करते हैं। लंबे समय से राजू श्रीवास्तव किसी शो में नहीं नज़र आए हैं।
एहसान कुरैशी
एहसान कुरैशी द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के रनर अप रह चुके हैं। एहसान कुरैशी अपना बेस्ट कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा एहसान कुरैशी ये उन दिनों की बात है जैसे डेली सोप में भी काम कर चुके है। इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव होने के बाद भी एहसान कुरैशी अपनी पहचान खोते चले जा रहे हैं। काफी समय से एहसान कुरैशी को किसी भी कॉमेडी शो में नहीं देखा गया है। |
सुनील पॉल
सुनील पॉल ने भी द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के जरिए टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी। सुनील पॉल बॉम्बे टू गोवा जैसी फिल्म में भी अपनी कॉमेडी का जादू चला चुके हैं। समय के साथ सुनील पॉल की कॉमेडी का जादू भी फीका पड़ चुका है। ऐसे में सुनील पॉल अब यू ट्यूब शोज होस्ट करने लगे हैं।
गोपी भल्ला
साल 2006 में शुरू हुए कॉमेडी शो एफआईआर में गोपी भल्ला ने हेड कॉन्सटेबल गोपी का रोल अदा किया था। इस शो में गोपी भल्ला की कॉमेडी ने लोगों को बहुत हंसाया है। हालांमकि एफआईआर खत्म होने के बाद गोपी भल्ला दोबारा किसी शो में नहीं नज़र आए।
राजीव निगम
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 2 में धमाल मचा चुके राजीव निगम का नाम भी लोग अब भूलाने लग गए हैं। राजीव निगम ने कॉमेडी सर्कस में भी खूब रंग जमाया है। कॉमेडी सर्कस बंद होने के बाद राजीव निगम की किस्मत के सितारे में गर्दिश में आ गए। हालांकि बीच बीच में राजीव निगम छोटे छोटे रोल निभाते नजर आए थे। काम न मिलने की वजह से राजीव निगम यू ट्यूब पर द राजीव निगम नाम का एक शो होस्ट करते हैं।
वीआईपी
वीआईपी ने कॉमेडी सर्कस में लोगों को खूब हंसाया था। लोग वीआईपी की कॉमिक टाइमिंग के जबरदस्त फैन थे। कुछ समय पहले ही वीआईपी ने भाखड़ावाड़ी जैसे टीवी शो में काम किया था। हालांकि वीआईपी भी कॉमेडी की दुनिया में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। जबकि एक जमाने में कॉमेडी की दुनिया में वीआईपी के नाम का सिक्का चलता था।
परेश
स्टार प्लस के सुपरहिट कॉमेडी शो बा बहू और बेबी में काम कर चुके टीवी एक्टर परेश भी एक शानदार कॉमेडियन हैं। परेश कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं। परेश ने कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो में भी काम किया है। कुछ समय पहले ही परेश भाखरावाड़ी नाम के कॉमेडी शो में नजर आए थे।
राजीव ठाकुर
इस लिस्ट में अकगला नाम राजीव ठाकुर का आता है। राजीव ठाकुर ने कई साल तक कॉमेडी सर्कस के जरिए फैंस के दिलों पर राज किया है। राजीव ठाकुर कपिल शर्मा के शो में भी काम कर चुके हैं। हालांकि कुछ समय से राजीव ठाकुर टीवी की दुनिया से गायब ही हो गए हैं।
टीआरपी में तारक मेहता ही नंबर वन….
ऑरमैक्स मीडिया ने साल 2021 के दूसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस हफ्ते तीन शोज ने टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। वहीं सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। अनुपमा नंबर वन बनने की पूरी कोशिश कर रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते आपके पसंदीदा शो को कौन सी पोजिशन मिली है। देखें इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए नया साल काफी शानदार साबित हो रहा है। बीते हफ्ते की तरह इस बार भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने सीरियल अनुपमा को धूल चटा दी है। इस हफ्ते भी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर वन के स्लॉट पर बैठा है।
अनुपमा
रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा 2 हफ्ते बीतने के बाद भी अपनी नंबर वन की पोजिशन हासिल नहीं कर पाया है।। इस हफ्ते सीरियल अनुपमा नंबर 2 की पोजीशन पर कब्जा जमाए हुए है। शो में चल रहा फैमिली ड्रामा फैंस को कुछ खास नहीं पसंद आ रहा है।
द कपिल शर्मा शो
इस लिस्ट में अगला नाम द कपिल शर्मा शो का आता है। बीते हफ्ते की तरह द कपिल शर्मा शो को इस हफ्ते भी नंबर 3 की पोजीशन मिली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
इस बार भी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने इस हफ्ते अपने नंबर 4 की पोजिशन को बरकरार रखा है। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी लिस्ट में लगातार अपनी धाक जमाए हुए है। शो में अक्षरा और अभिमन्यु की लव स्टोरी फैंस को खूब मनोरंजन कर रही है।
कुमकुम भाग्य
सीरियल कुमकुम भाग्य ने इस हफ्ते नंबर 5 पोजिशन हासिल की है। बीते हफ्ते सीरियल कुमकुम भाग्य को नंबर 5 से ही काम चलाना पड़ा था। सीरियल कुमकुम भाग्य की रेटिंग में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है।