रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम बदलेगा…..
टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है। खास बात यह है कि इस शो के लगभग हर एक किरदार ने दर्शकों के बीच खास जगह बना ली है। दयाबेन से लेकर जेठालाल, बबीता जी, भिड़े और डॉक्टर हाथी समेत हर किरदार की अपनी-अपनी खासियत है। इस शो से जुड़े हर एक कलाकार ने अपने किरदार में इस कदर जान फूंकी है कि आज भी यह शो दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो बना हुआ है। अब मेकर्स ने इस सुपरहिट कॉमेडी शो को नए अंदाज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारने का फैसला लिया है। जल्द ही आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एनिमेटेड वर्जनका लुत्फ भी उठा सकेंगे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ओटीटी वर्जन को नेटफ्लिक्स पर तारक मेहता का छोटा चश्मा के नाम से रिलीज किया जाएगा। आगामी गुरुवार (24 फरवरी 2022) को इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया जाएगा। प्रोड्यूसर असित मोदी ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने का फैसला इस वजह से लिया है क्योंकि इसका नाम सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टीवी शो की लिस्ट में शुमार हो चुका है। उनका मानना है कि एनिमेटेड वर्जन के जरिए वह इस शो के जरिए छोटे बच्चों तक भी अपनी बात पहुंचा सकते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पहला एपिसोड साल 2008 में लॉन्च हुआ था। मेकर्स इस शो के एनिमेटेड वर्जन को लॉन्च करने के साथ-साथ इसके मर्चेंडाइज और गेम्स को लेकर भी बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं। बता दें कि ऑरमेक्स की ओर से हर हफ्ते रिलीज किए जाने वाले पॉपुलर टीवी शोज की लिस्ट में इस शो का नाम हर बार सबसे ऊपर ही होता है।
अनुपमा में एक मजेदार ट्विस्ट….
रूपाली गांगुली के सुपरहिट टीवी सीरियल अनुपमा में अब एक के बाद एक मजेदार ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। इस सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि समर और नंदिनी अपने ब्रेकअप का फैसला घरवालों को सुनाते हैं। इसी के साथ ही पाखी के अफेयर की बात भी घरवालों को पता चल जाती है। इतने सारे ड्रामे के बीच अनुज कपाड़िया और अनुपमा की शादी की बात कहीं ना कहीं पीछे छूटती जा रही है। ऐसे में मेकर्स ने अब कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट लाने का फैसला कर लिया है। तो चलिए जानते हैं कि आपको पसंदीदा टीवी शो में आगे क्या-क्या होने वाला है? कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आने वाले दिनों में मालविका अपना सब कुछ अनुज के नाम कर देगी। बीते कुछ दिनों से मालविका का ट्रैक इस सीरियल में नहीं दिखाया जा रहा है। जल्द ही वह सामने आकर अपना फैसला सुनाएगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह सब देखकर वनराज किस तरह से रिएक्ट करेगा? इसी के साथ यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि अनेरी वजानी अब अनुपमा को अलविदा कहने वाली हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज अनुज के खिलाफ षड्यंत्र रचेगा। इस बीच अनुज कपाड़िया भी फैसला ले लेगा कि वह जल्द से जल्द अनुपमा से शादी कर लेगा। दूसरी ओर किंजल और पारितोष के बीच दूरियां बढ़ती जाएंगी। किंजल को समझ नहीं आएगा कि पारितोष पिछले कुछ समय से इतना बदला-बदला सा क्यों नजर आ रहा है?
कुंडली भाग्य के सेट पर जश्न….
श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर के टीवी सीरियल कुंडली भाग्य के कलाकार जश्न का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। बीती रात ही सीरियल के सेट पर सभी लोगों ने खूब धमाल मचाया है। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर कुंडली भाग्य के सेट पर जश्न के इस माहौल के पीछे की वजह क्या है? दरअसल हाल ही में हुए दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 में श्रद्धा आर्या के साथ-साथ धीरज धूपर को भी सम्मान मिला है। इसी वजह से कुंडली भाग्य के सेट पर लोगों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई है। इस अवॉर्ड शो में धीरज धूपर को मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर इन टेलीविजन सीरीज अवॉर्ड के खिताब से नवाजा गया है। वहीं श्रद्धा आर्या को बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज अवॉर्ड का खिताब मिला है। श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लम्बे समय से सीरियल कुंडली भाग्य के जरिए फैन्स को एंटरटेन करते आ रहे हैं। इस सीरियल में दोनों प्रीता और करण के रोल में नजर आते हैं। जश्न मनाने के लिए कुंडली भाग्य की टीम ने एक बड़ा सा यमी केक अरेंज किया और इस पर प्रीता-करण के साथ कुंडली भाग्य फैमिली की एक फोटो भी लगवाई। सेट पर धीरज धूपर की खुशी देखते ही बन रही थी। इस दौरान उन्होंने सेट पर खूब धमाल मचाया। कुंडली भाग्य की स्टारकास्ट ने श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर को बधाई दी और उनके जश्न में चार चांद लगा दिए। श्रद्धा आर्या को कुंडली भाग्य की बदौलत इतना बड़ा सम्मान मिला है तो डबल सेलिब्रेशन तो बनता है ना?