बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/वर्मा के मामले में क्या हुआ, ब्राह्मण संगठनों ने शासन से मांगी जानकारी

वर्मा

वर्मा के मामले में क्या हुआ, ब्राह्मण संगठनों ने शासन से मांगी जानकारी
आईएएस संतोष वर्मा के स्पष्टीकरण पर शासन ने क्या निर्णय लिया है। इसको लेकर ब्राह्मण समाज ने शासन से जानकारी मांगी है। इस संबंध में मंत्रालय सेवा अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने जीएडी को पत्र लिखा है। जिसमें मांग की गई है कि पूरी स्थित को सार्वजनिक किया जाए। मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजी. सुधीर नायक के पत्र के अनुसार भोपाल में आयोजित अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में संतोष वर्मा आईएएस द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों के बारे अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसको लेकर ब्राह्मण संगठनों द्वारा पूरे प्रदेश में आंदोलन किये गये थे। तत्पश्चात संतोष वर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग (कार्मिक शाखा) द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। 07 दिवस में वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा था। विदित हुआ था कि वर्मा द्वारा स्पष्टीकरण पेश कर दिया है।

राहुल गांधी आज इंदौर में 3 घंटे रहेंगे, बैठक की नहीं मिली अनुमति
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर इंदौर आएंगे। वे यहां दूषित जलकांड से प्रभावित इलाकों में जाएंगे। पीडि़त परिवारों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी 5 माह के अव्यान के घर जाएंगे। इलाके में संकरी गलियों के कारण काफिला घर तक नहीं जा सकेगा, इसलिए गली के कोने से पैदल चलकर पीडि़त परिवार तक पहुंचेंगे। वे अशोक पंवार और गीता बाई धुपेकर के घर भी जाएंगे। इसके बाद वे प्रभावित परिवारों से भी संस्कार गार्डन में मुलाकात करेंगे।  राहुल गांधी की पार्षदों के साथ प्रस्तावित बैठक को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। सुरक्षा कारणों के चलते राहुल गांधी के भागीरथपुरा में जाने के लिए मनाही की गई है। तय किया गया है कि राहुल भागीरथपुरा पानी की टंकी के पास ही मृतकों के परिजन और पीडि़तों से मिलेंगे। मुलाकात का समय दोपहर 12.45 से दोपहर 1.45 तक रहेगा। इसके बाद यही राहुल मीडिया से बात करेंगे।

पीएम सूर्य घर योजना में अब तक उपभोक्ताओं के खातों में पहुंची 227 करोड़ रुपए की सब्सिडी
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में पीएम सूर्यघर योजना के तहत अब तक 29 हजार 174 उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं। जिन्हें 227 करोड़, 39 लाख से अधिक की राशि सब्सिडी के रूप में उनके खातों में जमा कराई जा चुकी है। कंपनी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उपरांत विद्युत वितरण कंपनी में रजिस्टर्ड अधिकृत वेंडर से ही सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाएं। देश के करोड़ों घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना प्रारंभ की गई है। लोगों को इस योजना का लाभ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

परिवहन आयुक्त का प्रदेश के आरटीओ को निर्देश, तीन दिन सभी स्लीपर बसों की जांच करें
तय मानकों के विपरीत चेचिस एक्सटेंशन या नियम विरुद्ध संचालित की जा रही स्लीपर बसों के खिलाफ अब परिवहन विभाग पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर अभियान छेडऩे जा रहा है। विभाग ने ऐसे सभी बस ऑपरेटरों को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है, कि वे तुरंत अपनी बसों की आरटीओ में जांच कराएं और तय मानकों के अनुसार सुधार करें। परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने प्रदेशभर के आरटीओ कार्यालयों को जारी आदेश में कहा है कि 3 दिन के अंदर ऐसी सभी बसों की जांच की जाए और बस ऑपरेटरों को सुधार की हिदायत दी जाए। इसके बाद बड़े स्तर पर हर जिले में चेकिंग अभियान चलेगा, इस दौरान अगर कोई भी तय मानकों से अलग पाई जाती है तो उसका परमिट और फिटनेस निरस्त करके उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

Related Articles