बिच्छू राउंडअप/चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर बोले ट्रंप किसी न किसी को तो यह कदम उठाना ही था

  • रवि खरे
डोनाल्ड ट्रंप

चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर बोले ट्रंप किसी न किसी को तो यह कदम उठाना ही था
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने के अपने फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि किसी न किसी को यह करना ही था। राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि पिछले साल चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार से 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी, जिसे उन्होंने अपनी आक्रामक टैरिफ नीति के जरिए उलट दिया है। उन्होंने कहा, कोई और राष्ट्रपति ऐसा नहीं करता। किसी को यह कदम उठाना ही था। 75 देशों के लिए पारस्परिक टैरिफ पर 90 दिनों की रोक के बारे में ट्रंप ने कहा, मैंने उन देशों के लिए 90 दिन की छूट दी जिन्होंने जवाबी कार्रवाई नहीं की, लेकिन जिन्हें चेतावनी दी गई थी कि अगर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की तो हम टैरिफ को दोगुना कर देंगे। यही मैंने चीन के साथ किया क्योंकि उन्होंने जवाब दिया था। ट्रंप ने विश्वास जताया कि दीर्घकाल में यह व्यापारिक स्थिति अमेरिका के लिए अद्भुत साबित होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष के अंत तक, या संभवत: उससे पहले, एक ऐसा समझौता हो जाएगा जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने बताया कि आने वाले 90 दिनों में इन देशों के साथ अलग-अलग समझौतों पर वार्ताएं होंगी। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या यह टैरिफ विराम शेयर मार्केट में गिरावट के कारण है, तो उन्होंने कहा कि यह अन्य देशों द्वारा बातचीत की इच्छा के कारण है।

अफगान शरणार्थियों पर पाकिस्तान का एक्शन जारी, 9 दिन में 8 हजार को देश से  निकाला
पाकिस्तान ने देशभर में अवैध अफगान नागरिकों को निष्कासित करने के अभियान के तहत 8,000 से अधिक अफगान शरणार्थियों को अफगानिस्तान वापस भेज दिया है। यह कार्रवाई उस समय शुरू की गई जब अफगान सिटिजन कार्ड धारकों की स्वैच्छिक वापसी की समयसीमा 31 मार्च को समाप्त हो गई। सरकारी सूत्रों के अनुसार, 1 अप्रैल से अब तक लगभग 8,115 अफगान नागरिकों को तोर्खम बॉर्डर के रास्ते उनके देश भेजा गया है। बताया गया कि ये लोग मुख्य रूप से पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए थे और सत्यापन के बाद उन्हें अफगान अधिकारियों को सौंप दिया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पंजाब प्रांत में सबसे अधिक सक्रियता से यह अभियान चल रहा है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उन्हें विशेष केंद्रों में भेजा जा रहा है, जहां से उन्हें वापस अफगानिस्तान भेजा जा रहा है। पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि उन्होंने प्रांत के विभिन्न हिस्सों से 5,000 से अधिक अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

पीड़ितों का गुस्सा: न बिरयानी, न आराम… 2-3 महीने में हो तहव्वुर राणा को फांसी
2008 के 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा आज गुरुवार को भारत पहुंच जाएगा। 64 वर्षीय तहव्वुर राणा, जो पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक है, लॉस एंजेलिस के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद था। वह मुंबई अटैक के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी माना जाता है। फरवरी में अमेरिका के व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक हुई थी। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने एक बहुत ही खतरनाक आतंकी को भारत भेजने की इजाजत दे दी है, ताकि वह भारत में सजा भुगते। इसके बाद अब उसे भारत लाया जा रहा है। भारत लाने की प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों ने बताया कि भारत की एक बहु-एजेंसी टीम अमेरिका पहुंची जो सभी कागजी कार्रवाई और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विशेष विमान से उसको भारत लेकर आ रही है।

गरीब मुसलमानों के हक में सरकार, सपोर्ट में महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
ऑल इंडिया वुमेन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने वक्फ संशोधन बिल 2025 का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह बिल मुस्लिम महिलाओं के हितों की सुरक्षा करेगा और उनके सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। शाइस्ता ने कहा कि हम वक्फ बिल का समर्थन करते हैं। वक्फ की जमीन दान की हुई होती है। उसे ना कोई खरीद सकता है और ना ही बेच सकता है। वक्फ की जमीन का इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के लिए होता है। सरकार ने कहा कि वक्फ की जमीमों पर जो कब्जे हैं, उन्हें हटाएगी। मुसलमानों को कमेटी में शामिल करे और वक्फ की जमीनों पर काम किया जाए। सरकार का मकसद है कि गरीब मुसलमानों को घर मिले और काम मिले। ये अच्छी बात है। गलतफहमियों को बातचीत से दूर किया जा सकता है।  इससे पहले शाइस्ता अम्बर ने कहा था कि आज तक किसी भी सरकार ने मुस्लिम समाज के लिए वास्तविक काम नहीं किया। सभी ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। हम बीजेपी सरकार से अपील करते हैं कि अब सही मायने में मुस्लिम समाज, खासकर महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया जाए।

Related Articles