बिच्छू राउंडअप/अमेरिका में की चोरी या हिंसा तो रद्द हो सकता है वीजा, यूएस दूतावास की चेतावनी

वीजा
  • रवि खरे

अमेरिका में की चोरी या हिंसा तो रद्द हो सकता है वीजा, यूएस दूतावास की चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने देश से अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने की मुहिम में जुटे हुए हैं। इस बीच भारत में अमेरिकी दूतावास ने अमेरिका जाने वाले लोगों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। इसमें दूतावास ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हमला, चोरी या सेंधमारी करने पर व्यक्ति का वीजा रद्द कर दिया जाएगा। चेतावनी में आगे कहा गया है कि इतन ही नहीं ऐसा करने पर आरोपी व्यक्ति को दोबारा कभी अमेरिका में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर ये चेतावनी दी है।  बता दें कि अमेरिका में चोरी के लिए जुर्माने और जेल दोनों तरह की सजा का प्रावधान है। अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार यदि चुराए गए सामान का मूल्य 300 अमेरिकी डॉलर से कम है, तो आरोपी व्यक्ति पर श्रेणी ए का अपराध लगाया जाएगा।

बारिश और भूस्खलन, खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
मौसम खराब होने के कारण अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू के यात्री निवास से गुरुवार को जत्था नहीं जाएगा। अब श्रद्धालु मौसम अनुकूल होने पर यहां से रवाना होंगे। इससे पहले 15 जत्थों को सफलता पूर्वक प्रशासन की ओर से रवाना किया गया है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, पहलगाम और बालटाल दोनों बेस शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा आज के लिए स्थगित कर दी गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण, रास्तों पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि आज दोनों बेस शिविरों से पवित्र गुफा की ओर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, पिछली रात पंचतरणी शिविर में रुके यात्रियों को सीमा सडक़ संगठन और पर्वतीय बचाव दलों की पर्याप्त तैनाती के तहत बालटाल की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि, दिन के दौरान मौसम की स्थिति के आधार पर यात्रा कल फिर से शुरू होने की पूरी संभावना है। कश्मीर के अनुसार, श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।

अब संसद में माननीयों को परोसी जाएगी रागी इडली, ज्वार उपमा, बदला मेनू
माननीयों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए संसद के नए मेनू में बेहद पौष्टिक व्यंजनों को शामिल किया गया है। संसद की कैंटीन में सांसदों, अधिकारियों और आगंतुकों को अब रागी यानी मंडुआ इडली, ज्वार उपमा, मूंग दाल चीला, भुनी हुई मछली परोसी जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर तैयार किए गए विशेष मेनू का उद्देश्य संसद के सत्रों के दौरान घंटों बहस में व्यस्त रहने वाले सांसदों और अधिकारियों को पोषण युक्त भोजन प्रदान करना है। संसद की कैंटीन में सेहत को ध्यान में रखते हुए भोजन उपलब्ध कराने की पहल इस मायने में भी अहम है कि सत्र के दौरान कार्यवाही लंबे समय तक और कई बार देर रात तक चलती है। अब संसद में लजीज पकवानों के साथ श्रीअन्न से बने पकवान, करी, विशेष थाली, फाइबर युक्त सलाद और प्रोटीन-पैक सूप उपलब्ध होगा। प्रत्येक व्यंजन को सावधानीपूर्वक इस तरह तैयार किया गया है कि उसमें कार्बोहाइड्रेट, सोडियम और कैलोरी कम हों व सेहत के लिए जरूरी पोषक तत्व अधिक हों। मेन्यू में उन खाद्य पदार्थों को प्रमुखता से स्थान मिला है जो संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष, 2023 में सुर्खियों में रहे।

बलरामपुर से मुंबई तक छांगुर के 14 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई
अवैध धर्मांतरण के आरोप में एटीएस की ओर से गिरफ्तार किए गए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर मामले में प्रवर्तन निदेशालय 14 ठिकानों पर तलाशी ले रहा है, जिनमें से 12 उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के उतरौला में और दो मुंबई में हैं। तलाशी आज सुबह 5 बजे शुरू हुई। जानकारी के अनुसार, अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर के ठिकानों की पड़ताल बृहस्पतिवार की सुबह से ही शुरू हो गई। एटीएस के साथ ही ईडी की टीम ने भी छानबीन तेज कर दी है। उतरौला पहुंची टीम ने छांगुर से जुड़े करीब 12 ठिकानों की पड़ताल की। उतरौला में बने छांगुर के प्रतिष्ठान का ताला खुलवा कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि छांगुर के दूसरे जिलों और प्रदेशों में ठिकानों की छानबीन भी हो रही है। ईडी छांगुर मामले में मनी लांड्रिंग के साथ ही विदेशी फंड की जांच कर रही है। उतरौला में सुबह से ही टीम पड़ताल में जुटी है।

Related Articles