बिच्छू राउंडअप/मेरे फैसले से भारत-अमेरिका में आई कड़वाहट…’, अब ट्रंप को हो रहा पछतावा?

ट्रंप
  • रवि खरे

मेरे फैसले से भारत-अमेरिका में आई कड़वाहट…’, अब ट्रंप को हो रहा पछतावा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार यह बात कबूल ली है कि टैरिफ लगाने की वजह से भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बुरा असर पड़ा है। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि 50 प्रतिशत टैरिफ लगान से दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, भारत उनका (रूस) सबसे बड़ा ग्राहक है। मैंने रूस से तेल खरीदने के कारण ही भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। यह करना आसान नहीं था। ट्रंप के टारफ लगाने के बाद भारत में भी अमेरिका का काफी विरोध होने लगा है। ट्रंप के अनुसार, यह (टैरिफ) बहुत बड़ी बात है और इससे भारत के साथ तनाव पैदा हुआ है। ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर भी सहमति नहीं बन पा रही है। अमेरिका की शर्त है कि अगर भारत खेती और डेयरी क्षेत्र को अमेरिकी कंपिनयों के लिए खोलेगा, तभी टैरिफ कम होगा। बता दें कि दोनों देशों के बीच हर साल का द्विपक्षीय व्यापार 190 बिलियन डॉलर है। बता दें कि अमेरिका ने भारत पर पहले से 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था, जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया। यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया था। मंगलवार को ट्रंप ने ट्रेड डील पर बात करने को लेकर कहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने पर विचार कर रहे हैं। दोनों देशों में जल्द ही ट्रेड डील साइन हो सकती है।

वृंदावन ही नहीं, पाक तक है बांकेबिहारीजी की संपत्ति, मंदिर प्रबंधन कमेटी जुटा रही है ब्योरा
श्रीबांकेबिहारी महाराज के मंदिर की संपत्ति का सर्वे शुरू होने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा अब चल-अचल संपत्तियों की सूची तैयार की जाएगी। जानकारों के अनुसार, बांकेबिहारीजी की संपत्ति वृंदावन ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी है। यहां तक पाकिस्तान में भी बिहारी जी की संपत्ति है। कई ग्रंथों में इसका उल्लेख है। इतिहासकार आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी बताते हैं कि श्रीबांकेबिहारी की सेवार्थ उनके प्राकट्यकाल से लेकर अब तक बहुत सी चल-अचल संपत्तियां भेंट व दान में प्राप्त हुई हैं। प्रभु सेवार्थ भूमि, भवन, मंदिर, खेत, कीमती आभूषण आदि भेंट करने वाले भक्तों में हिंदू राजा-महाराजाओं के साथ-साथ मुस्लिम नवाबों के नाम भी शामिल रहे हैं। प्रबंधकीय उपेक्षा तथा सामाजिक उदासीनता की वजह से श्रीबांकेबिहारी महाराज और उनके प्राकट्यकर्ता रसिकशेखर श्री स्वामी हरिदासजी महाराज के घराने की देश-विदेश में मौजूद अरबों रुपये की तमाम प्राचीन संपत्तियां पिछले लंबे समय से स्वयं के कल्याण की बाट जोहते हुए अपने तारनहार का इंतजार कर रही हैं।  

अफ्रीकी देश कांगो में दो नाव दुर्घटनाएं, 193 की मौत, 200 से अधिक बचाए गए
अफ्रीकी देश कांगो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में इस सप्ताह दो अलग-अलग नाव दुर्घटनाओं हुईं, जिनमें कम से कम 193 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं। अधिकारियों और सरकारी मीडिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ये दुर्घटनाएं बुधवार और बृहस्पतिवार को इक्वेटर प्रांत में करीब 150 किलोमीटर के अंतराल पर हुईं। कांगों के मानवीय मामलों के मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में कहा कि बृहस्पतिवार शाम को लगभग 500 यात्रियों से भरी एक नाव में आग लग गई और वह कांगो नदी में पलट गई। यह हादसा लुकोलेला इलाके के मालंगे गांव के पास हुआ। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हेलबोट से जुड़ी इस दुर्घटना के बाद 209 लोगों को बचा लिया गया।  बुधवार को, इसी प्रांत के बसनकुसु क्षेत्र में एक मोटर चालित नाव पलट गई थी। इसमें कम से कम 86 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर छात्र थे।

कर्नाटक… गणेश विसर्जन जुलूस में घुस गया ट्रक, आठ श्रद्धालुओं की मौत
कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक भीषण हादसा हो गया। एक ट्रक श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गया। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शोक प्रकट किया। उन्होंने घायलों के इलाज और मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने का एलान किया। सीएम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि अधिकारियों को पीडि़तों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने एक्स हैंडल पर लिखा, हासन में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस से एक लॉरी की टक्कर में कई लोगों की मौत और 20 से ज़्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं प्रार्थना करता हूं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों। सिद्धारमैया ने आगे लिखा, राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा।

Related Articles