बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/विस में पूर्व दिवंगत अध्यक्षों व सीएम की जन्म जयंती और पुण्यतिथि मनाई जाएगी

विस में पूर्व दिवंगत अध्यक्षों व सीएम की जन्म जयंती और पुण्यतिथि मनाई जाएगी
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई। सत्र से पहले कार्यमंत्रणा समिति में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब प्रदेश के सभी दिवंगत पूर्व विधानसभा अध्यक्षों एवं मुख्यमंत्रियों की जन्मजयंती एवं पुण्यतिथि विधानसभा में मनाई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रिगण एवं सदस्यगणों की उपस्थिति में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान का स्मरण किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सभापतित्व में संपन्न हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मानसून सत्र के काम-काज के संबंध में विचार विमर्श हुआ। इससे पूर्व मानसून सत्र के शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री प्रहलाद पटेल, मुख्य सचिव अनुराग जैन एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह उपस्थित रहे।
कांग्रेस विधायकों ने गिरगिट लेकर किया प्रदर्शन
मप्र विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक सरकार से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण देने और जातिगत जनगणना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक रूप से गिरगिट लेकर पहुंचे। इस प्रतीक के माध्यम से उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह गिरगिट की तरह रंग बदलने का काम कर रही है। कभी आरक्षण की बात करती है, तो कभी उसे टाल देती है। सिंघार ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट जवाब मांगता है, तब सरकार चुप्पी साध लेती है, लेकिन चुनाव आते ही ओबीसी को भ्रमित कर उनके वोट बटोरने की राजनीति शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा यह प्रदर्शन हमारा संवैधानिक अधिकार है। जब तक ओबीसी समाज को उनका हक नहीं मिलेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे।
विधायक ने सरकार से पूछी मिट्टी की गुणवत्ता
मप्र विस के मानसून सत्र की शुरुआत में जबलपुर उत्तर-मध्य से विधायक डॉ. अभिलाष पांडेय ने प्रदेश की मृदा में घटते जैविक कार्बन की समस्या को लेकर सवाल किए। उन्होंने मृदा की गुणवत्ता, हरी खाद के उपयोग और जैविक खेती की दिशा में उठाए गए सरकारी प्रयासों पर जानकारी मांगी। विधानसभा में विधायक ने पूछा कि क्या विगत वर्षों में मृदा में जैविक कार्बन का प्रतिशत गिरा है? वर्तमान में कार्बन का औसत प्रतिशत क्या है? यदि गिरावट हो रही है, तो उसे सुधारने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं? सरकार ने अपने जवाब में बतया कि प्रदेश की मिट्टी में जैविक कार्बन का औसत 0.45 फीसदी से 0.50 फीसदी के बीच है। गिरते जैविक कार्बन को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
लोधी बोले- दिग्विजय के समय सडक़ें ओमपुरी जैसी अब श्रीदेवी जैसी
प्रदेशभर में खराब सडक़ों को लेकर मचे सियासी संग्राम का मुद्दा विधानसभा परिसर में भी चर्चाओं में रहा। जहां एक ओर खराब सडक़ों को लेकर विपक्ष सरकार पर भ्रष्टाचार सहित अन्य आरोप लगा रहा है। तो इसी बीच भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने प्रदेश की सडक़ों की तुलना मुंबई के कलाकारों से की है। प्रीतम लोधी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के समय सडक़ें ओमपुरी जैसी हुआ करती थी। लेकिन अब हमारे समय में श्रीदेवी जैसी सडक़ें हमने बनवाई है। लेकिन अभी पानी गिर रहा है क्योंकि अभी इंद्र भगवान से समझौता होना बाकी है। बता दें पीडब्ल्यू मंत्री राकेश सिंह ने कहा था कि जब तक सडक़ें है तब तक गढ्?डे भी रहेंगे। इसे किसी तकनीक के जरिए नहीं रोका जा सकता है। जिसके बाद उन्हें लोगों ने खूब ट्रोल किया था।

Related Articles