बिच्छू राउंडअप/बिना पायलट के 10 मिनट तक उड़ता रहा विमान बड़ा हादसा होते-होते बचा

  • रवि खरे
बड़ा हादसा

बिना पायलट के 10 मिनट तक उड़ता रहा विमान बड़ा हादसा होते-होते बचा
फ्लाइट से यात्रा करना किसे नहीं पसंद होगा, लेकिन इसके खतरे भी बहुत हैं। हाल ही में एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, एक फ्लाइट करीब 10 मिनट तक बिना किसी पायलट के आसमान में उड़ती रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन ऐसी स्थिति में हादसे से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। इस घटना के दौरान फ्लाइट में 199 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे। हालांकि हादसे के बाद विमान को निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय अन्य एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। दरअसल, जर्मन न्यूज एजेंसी ने इस मामले के बारे में बताया कि ये मामला पिछली साल 2024 में 17 फरवरी का है। यह हादसा तब हुआ जब एक फ्लाइट जर्मनी के फैं्रकफर्ट से स्पेन के सेविले जा रही थी। इसी दौरान लुफ्थांसा की एक फ्लाइट करीब 10 मिनट तक हवा में बिना पायलट के उड़ती रही। इसमें बताया गया है कि हादसे के दौरान मुख्य पायलट वॉशरूम चला गया था, जबकि उसके साथ का को-पायलट, जो विमान उड़ा रहा था, उसी वक्त अकेले होने की वजह से बेहोश हो गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि शौचालय से लौटने के बाद मुख्य पायलट ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से नहीं खुल सका। उसने कोड भी डालने का प्रयास किया, जिससे कॉकपिट में बजर बजता है, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी वह कॉकपिट के अंदर नहीं जा सका।

भारत की नकल कर शहबाज शरीफ ने बनाई टीम, विदेशों में जाएगा पाक का प्रतिनिधिमंडल
भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों को गहरी चोट पहुंचाई है और अब इसकी शानदार सफलता के बाद, भारत सरकार ने पाकिस्तान को विश्व स्तर पर आतंकवाद के मुद्दे को लेकर बेनकाब करने का प्लान तैयार किया है। भारत सरकार ने 40 सांसदों की एक टीम बनाई है, जिसे 7 डेलिगेशन में बांटा है। भारत के 40 सांसदों की ये टीम दुनिया के अलग-अलग देशों का दौरा करेगी और वैश्विक मंच पर ये बताएगी कि कैसे पाक आतंकवाद का बड़ा गढ़ है। भारत की नकल करते हुए पाकिस्तान ने भी एक टीम बनाई है, जिसका मुखिया पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाक का पक्ष रखने के लिए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधमंडल का नेतृत्व करने के लिए बिलावल भुट्टो को जिम्मेदारी सौंपी है। पाक ने बिलावल के नेतृत्व में जो टीम बनाई है, उसमें पूर्व मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान, हिना रब्बानी खार और पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी शामिल हैं।

अगर नरक और पाकिस्तान ही विकल्प होगा, तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा’ बोले जावेद अख्तर
मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा बयान दिया, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें केवल दो विकल्प मिले-नरक या पाकिस्तान, तो वह बिना झिझक नरक को चुनेंगे। यह टिप्पणी उन्होंने उन आलोचनाओं के जवाब में दी जो उन्हें दोनों ही धार्मिक समुदायों के कट्टरपंथियों से मिलती हैं। यह बयान उन्होंने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत की पुस्तक नरकातला स्वर्ग के विमोचन समारोह के दौरान दिया। कार्यक्रम में शरद पवार और उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेता भी मौजूद थे। जावेद अख्तर ने कहा, मुझे दोनों ओर से गालियां मिलती हैं। कोई मुझे काफिर कहता है कि मैं नरक जाऊंगा, तो कोई मुझे जिहादी कहकर पाकिस्तान भेजने की बात करता है। अगर इन दोनों में से ही चुनना पड़े, तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा। जावेद अख्तर ने कहा, अगर ऑप एक तरफ से बात कर रहे हैं तो एक ही तरफ के लोगों को नाखुश करेंगे, लेकिन अगर आप दोनों तरफ से बात कर रहे हैं तो बहुत ज्यादा लोगों को नाखुश करेंगे।

बांग्लादेश भी दिखाने लगा आंख! कहा- हम अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को भेजेंगे वापस
बांग्लादेश के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद जहांगीर आलम ने कहा कि देश में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को उचित राजनयिक माध्यमों से वापस भेजा जाएगा। चौधरी ने सतखीरा में तीसरी अस्थायी सीमा चौकी का उद्घाटन करने के बाद ये टिप्पणियां कीं। ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश भारत की तरह दबाव बनाने में शामिल नहीं है, बल्कि कूटनीति के माध्यम से मुद्दों को सुलझाने में विश्वास करता है। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश ने हमेशा अंतरराष्ट्रीय कानूनों और प्रोटोकॉल का पालन किया है।’ मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा, विदेश मंत्रालय ने इस मामले में भारत को पहले ही पत्र लिख दिया है। विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तथा रोहिंग्या मामलों पर मुख्य सलाहकार के उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान इस मुद्दे पर कूटनीतिक संवाद बनाए हुए हैं।

Related Articles