
पदोन्नति मामले में हाईकोर्ट में आज होगी छठी सुनवाई
कर्मचारियों के पदोन्नति मामले में मप्र हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी। हाईकोर्ट में यह छठी सुनवाई होगी। प्रदेश के 5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की नजर इस सुनवाई पर है। गत 9 सितंबर को हुई सुनवाई में राज्य सरकार ने कोर्ट में जवाब पेश करते हए नई और पुरानी प्रमोशन पॉलिसी में अंतर बताया था। इस पर याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने आरोप लगाते हुए कोर्ट को बताया था कि सरकार क्रीमी लेयर, क्वांटिफायबल डेटा पर जवाब नहीं दे रही है। हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 16 सितंबर तय कर दी थी। बता दें कि पदोन्नति देने के लिए मप्र सरकार ने जून में मप्र लोक सेवा पदोन्नति नियम-2025 को मंजूरी दी थी, लेकिन नए नियमों के विरोध में कुछ कर्मचारी हाईकोर्ट चले गए थे।
शासन नहीं तलाश सका ओएसडी वशिष्ठ को अतिरिक्त प्रभार दिया
प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति में ओएसडी के अभाव में प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं। फीस कमेटी की आर्थिक स्थिति लडख़ड़ा गई है। इसलिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने फीस किसेटी की डिप्टी सेक्रेटरी स्वाति वशिष्ठ को ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार दे दिया है। बता दें कि ओएसडी देव यानंद हिंडोलिया ने 30 जुलाई को फीस कमेटी का पदभार छोडक़र अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के कुलगुरु का पदभार संभाल लिया है। इसके चलते ओएसडी की कुर्सी लगभग डेढ़ माह से खाली है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ओएसडी हिंडोलिया को कुलगुरु बनाने का आदेश 24 मई को जारी हुआ था, तभी से विभाग को नये ओएसडी की तलाश शुरू कर देनी थी। डिप्टी सेक्रेटरी वशिष्ठ को ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार जरूर दिया है, लेकिन वे पालिसी संबंधित निर्णय नहीं कर पाएंगी। उन्हें अतिरिक्त प्रभार मिलने से फीस कमेटी के बिजली के बिल, टेलीफोन के बिल, आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन के अलावा खर्चे की समस्या हल हो सकेगी।
खाद के लिए किसानों के बीच चल गईं लाठियां, 3 घायल, श्योपुर में पत्थरबाजी
मुरैना में खाद वितरण केंद्र पर किसानों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी। तीन किसान घायल हो गए। एक जिला अस्पताल में भर्ती है। झड़प का वीडियो भी सामने आया है। मामला सोमवार को गल्ला मंडी परिसर का है। यहां खाद वितरण काउंटर पर सुबह 5 बजे से ही किसान जुटने लगे थे। गल्ला मंडी परिसर में सुबह साढे 9 बजे जैसे ही खाद वितरण केंद्र खुला, किसानों में धक्कामुक्की होने लगी। कुछ किसान लाइन से बाहर हो गए। वे वापस लाइन में घुसे तो दूसरे किसानों ने उन्हें धक्का दे दिया। उनके बीच बहस होने लगी। बहस के बीच किसान दो गुट में बंट गए। देखते ही देखते लाठियां चलने लगीं। अजय तोमर, राजाराम तोमर और रमेश तोमर निवासी मिरघान घायल हो गए। श्योपुर जिले के विजयपुर में बांगरोद रोड स्थित खाद वितरण केंद्र पर सोमवार को अव्यवस्था और देरी से नाराज किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्थिति उस समय बिगड़ गई जब घंटों से लाइन में लगे किसानों को खाद नहीं मिली और वितरण में लगातार हो रही देरी से गुस्साए किसानों ने पथराव शुरू कर दिया।
हत्या में फंसाने की धमकी देकर मांगे एक लाख, एसआई गिरफ्तार
इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने एक सब इंस्पेक्टर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आवेदक को हत्या के आरोप में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपए मांगे थे। आजादनगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राजपूत को लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। स्कीम नंबर 51 में रहने वाला आवेदक एक सुरक्षा एजेंसी का प्रबंधक है। उसके पिता यह एजेंसी चलाते हैं।