- रवि खरे

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार रात पीओके में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक बाजार को रास आई है। प्री ओपन मार्केट में भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के संकेत मिल रहे थे। लेकिन बाजार खुलते ही मार्केट फ्लैट हो गया और हरे निशान पर ट्रेड करने लगा। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.19 फीसदी या 154 अंक की बढ़त के साथ 80,800 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। जबकि प्री-ओपन मार्केट के सौदों के दौरान सेंसेक्स करीब 4000 अंक गिरावट में था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। उधर शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.23 फीसदी या 55 अंक की तेजी के साथ 24,434 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स में 4.01 फीसदी और पावरग्रिड में 1.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
झांसी-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत, चालक को झपकी आने से हुई दुर्घटना
बुधवार की सुबह छह बजे के आसपास झांसी-कानपुर हाईवे पर ग्राम गिरथान व सोमई के बीच ब्रेजा कार चालक को झपकी आ जाने से करीब 100 किमी से अधिक स्पीड में कार डिवाइडर को फांदकर दूसरी तरफ ट्रक से जा टकराई। कार में ग्राम इकघरा पोस्ट इकघरा थाना खैरी घाट जिला बहराइच निवासी डाक्टर अपने साड़ू, तीन महिला व तीन बच्चों समेत बैंगलोर जा रहे थे। कार टकराने से उसमें सवार तीन महिलाओं, एक छह माह की बच्ची व डॉक्टर की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची, एक बच्चा व डॉक्टर का साडू घायल है जिनको मेडिकल कॉलेज से कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया। चालक डॉक्टर का शव आठ बजे तक कार को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला जा सका। सीओ कामेश्वर प्रसाद ने फोन के माध्यम से स्वजन को सूचना दे दी है।
ऑपरेशन सिंदूर: अमृतसर-चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद, सरहदी इलाकों के स्कूलों में छुट्टी
22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे। अब छह और सात मई की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। पंजाब में इसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। फिरोजपुर के सभी स्कूलों को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सीमावर्ती जिले में स्कूल बंद रहेंगे। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सभी 33 फ्लाइट बंद कर दी गई हैं। वहीं अमृतसर एयरपोर्ट को अगले सरकारी आदेश तक बंद कर दिया गया है सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है सभी यात्री को मैसेज भेज दिया गया है आप घर से एयरपोर्ट पर मत आएं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत वायु सेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद अमृतसर में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते अमृतसर आने जाने वाली फ्लाइट को फिलहाल अन्य शहरों के लिए डायवर्ट कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ सीमा के आसपास लगते गांव में बीएसएफ की ओर से लगातार गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाई जा रही है।
‘भारत टैरिफ खत्म करने के लिए राजी, मेरे अलावा किसी के लिए ऐसा प्रस्ताव नहीं’: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार में अपना टैरिफ खत्म करने के लिए राजी हो गया है। ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में एक है लेकिन उन्होंने दुनिया में मेरे अलावा और किसी के लिए पहले ऐसा प्रस्ताव नहीं रखा। रिपोट्र्स के मुताबिक, उनका ये बयान कनाडा के पीएम मार्क कॉर्नी के साथ व्हाइट हाउस में वार्ता के दौरान आया। व्हाइट हाउस में मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि हम अब कुछ अंक घटाने जा रहे हैं और उनसे यह कहने जा रहे हैं कि हमारा देश उनके साथ व्यापार के लिए खुला है। हालांकि ट्रंप ने उन वस्तुओं या उत्पाद क्षेत्रों के बारे में जानकारी नहीं दी, जिन पर टैरिफ शून्य किया जाएगा। ट्रंप के इस बयान से पहले एक ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट भी आई थी, जिसमें इस तरह का दावा किया गया था। भारत ने व्यापार वार्ता में अमेरिका के समक्ष इस्पात, ऑटो पार्ट्स व दवाओं पर दोनों देशों में शून्य टैरिफ का प्रस्ताव रखा है।