बिच्छू टोटल रिकॉल/सीएम आज सीधी जिले को देंगे विकास कार्यों की सौगात

मोहन यादव

सीएम आज सीधी जिले को देंगे विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सीधी जिले के बहरी में आयोजित विभिन्न विभागों के हितग्राहियों के प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 201 करोड़ 64 लाख रुपए के 209 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 68 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 179 विकास कार्यों का लोकार्पण और 133 करोड़ 62 लाख रुपए लागत के 30 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री एक बगिया मां के नाम योजना में 505 हितग्राहियों को 11 करोड़ 58 लाख रुपए की राशि से लाभान्वित करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा बहरी में 179 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इन कार्यों पर 68 करोड एक लाख 40 हजार रुपए की लागत व्यय की गई है।

इंदौर के अनेक इलाकों का पानी दूषित, वाटर ऑडिट कराया जाए
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गुरुवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंदौर में किए गए वाटर ऑडिट के निष्कर्ष सार्वजनिक करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के स्वच्छता और विकसित भारत के दावे जमीनी हकीकत में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। भगीरथपुरा से लेकर इंदौर के कई अन्य इलाकों में नलों से आ रहा दूषित, बदबूदार और सीवेज मिला पानी इस बात का प्रमाण है कि यह केवल एक इलाके की समस्या नहीं, बल्कि पूरे शहरी प्रशासन की प्रणालीगत विफलता है। उन्होंने कहा, मैंने गत 6 जनवरी भगीरथपुरा का दौरा किया था। इस दौरान मैंने पाया कि कुछ क्षेत्रों में अब भी नलों से गंदा पानी आ रहा है। मुआवजे, इलाज और भविष्य की सुरक्षा को लेकर पीडि़तों ने गंभीर शिकायतें दर्ज कराईं। सिंघार ने कहा कि 7 जनवरी को इंदौर के कई क्षेत्रों में वाटर ऑडिट किया गया। ये क्षेत्र भगीरथपुरा से 5 से 18 किलोमीटर दूर हैं। कई इलाकों में पानी में गंदगी, बदबू और असामान्य रंग पाया गया। स्थानीय नागरिकों के अनुसार पानी पीने के बाद उल्टी, दस्त और पेट की गंभीर समस्याएं हो रही हैं।

पेयजल की गुणवत्ता जांचने के लिए चलेगा अभियान… मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिए निर्देश
पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विभागीय राज्यमंत्री राधा सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण प्रदेश में पेयजल की गुणवत्ता जांच का अभियान चलाएं। यह अभियान 15 फरवरी तक पूर्ण होना चाहिए। बैठक में मंत्री पटेल ने स्पष्ट किया कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता यह है कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक सरल, पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पहुंचे। योजनाओं का प्रभाव धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे। मंत्री पटेल ने अधिकारियों को प्रतिमाह अनिवार्य रूप से फील्ड विजिट कर योजनाओं की वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के निर्देश दिए, जिससे जिलों में किए जा रहे अच्छे नवाचारों को प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू किया जा सके।

एटीएस विहीन जिलों में मैनुअल वाहन फिटनेस प्रक्रिया जारी रहे
परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री सिंह ने मप्र में राष्ट्रीय राजमार्गों एवं परिवहन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 1 जनवरी, 2026 को जारी पत्र के बारे में केंद्रीय मंत्री गडकरी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला परिवहन कार्यालयों में वाहनों की मैनुअल फिटनेस प्रक्रिया को समाप्त कर केवल ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) के माध्यम से ही फिटनेस परीक्षण कराए जाने का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में यह व्यवस्था मप्र के 9 जिले-ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, सतना, सिंगरौली, देवास एवं धार में संचालित हैं।

Related Articles