बिच्छू राउंडअप/आज नौसेना में शामिल होंगे अत्याधुनिक युद्धपोत उदयगिरि और हिमगिरि, खूबियां

  • रवि खरे

आज नौसेना में शामिल होंगे अत्याधुनिक युद्धपोत उदयगिरि और हिमगिरि, खूबियां
हिंद महासागर में भारत की शक्ति और बढ़ने जा रही है। विशाखापत्तनम स्थित बेस में मंगलवार को अत्याधुनिक प्रोजेक्ट 17ए मल्टी- मिशन स्टील्थ फ्रिगेट उदयगिरि और हिमगिरि नौसेना में शामिल किए जाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह पहला अवसर होगा जब दो अलग-अलग शिपयार्डों में निर्मित दो अग्रिम पंक्ति के सतही लड़ाकू जहाजों को एकसाथ कमीशन किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा, इन युद्धपोतों के शामिल होने के बाद नौसेना की युद्ध तत्परता बढ़ेगी और युद्धपोत डिजाइन एवं निर्माण में आत्मनिर्भरता हासिल करने के भारत के संकल्प की पुष्टि होगी। कमीशन होने के बाद, दोनों युद्धपोत पूर्वी बेड़े में शामिल हो जाएंगे। इससे हिंद महासागर क्षेत्र में अपने समुद्री हितों की रक्षा करने की देश की क्षमता मजबूत होगी।  शिवालिक क्लास से बड़े और ज्यादा उन्नत बता दें कि उदयगिरि को मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने बनाया गया है, जबकि हिमगिरि को कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने तैयार किया है।
अमेरिकी झंडा जलाने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई, ट्रंप ने आदेश पर किए हस्ताक्षर
अमेरिकी झंडा जलाने वालों के खिलाफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त रुख अपनाया है। इसके लिए उन्होंने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर भी किए हैं, जिसमें अमेरिकी झंडा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। उन्होंने न्याय विभाग को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों की जांच की जाए और दोषियों पर मुकदमा चलाया जाए।  ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी झंडा जलाना दंगे भडक़ाता है और इससे समाज में भारी अशांति फैलती है। उनके अनुसार, कुछ लोग झंडा जलाने को लेकर इतने नाराज़ होते हैं कि हिंसा पर उतर आते हैं। ट्रंप ने कहा कि जब झंडा जलाया जाता है तो पूरा इलाका पागल हो जाता है, सैकड़ों लोग हिंसक हो जाते हैं। बता दें कि ट्रंप के इस आदेश में 1989 में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के एक 5-4 के फैसले का जिक्र है, जिसमें कहा गया था कि झंडा जलाना भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत आता है और यह संविधान द्वारा सुरक्षित है। ट्रंप ने इस फैसले को बहुत दुखद करार दिया।
टैरिफ लागू हुआ तो प्रभावित क्षेत्रों को वित्तीय मदद मुहैया कराएगा आरबीआई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अगर बुधवार से भारत पर भारी टैरिफ लागू करते हैं तो प्रभावित सेक्टरों को आरबीआई अतीत की तरह वित्तीय मदद मुहैया कराएगा। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, संकट से उबरने के लिए सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों को वित्तीय मदद की जरूरत होगी। गवर्नर मल्होत्रा ने मुंबई में फिक्की और इंडियन बैंक एसोसिएशन के कार्यक्रम में कहा, कोविड के दौरान आरबीआई ने सावधि ऋणों पर स्थगन प्रदान किया था। छोटे एवं मझोले (एमएसएमई) क्षेत्रों के लिए कर्ज पाने को आसान बनाया था। मौद्रिक नीति के जरिये अर्थव्यवस्था को मजबूत समर्थन दिया था। हालांकि, टैरिफ पर दोनों देशों में बातचीत चल रही है। हमें उम्मीद है कि इसका न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा। 45 फीसदी (निर्यातित) वस्तुएं कर के दायरे से बाहर हैं। 55 फीसदी में रत्न एवं आभूषण, कपड़ा, ऑटो कलपुर्जे, झींगा व एमएसएमई जैसे कुछ क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ेगा। मल्होत्रा ने कहा, सरकार इस पर विचार कर रही है। हमने अर्थव्यवस्था को तरलता देने के लिए रेपो दर में एक फीसदी कटौती की थी।
ग्रेटर नोएडा में कार ने मारी बाइक को टक्कर, सभी की दर्दनाक मौत
ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के कुलेसरा पुश्ता रोड पर सोमवार दोपहर को सडक़ हादसे में एक बाइक सवार चार दोस्तों की जान चली गई। इनमें दो नाबालिग थे। चारों इंस्टाग्राम के लिए रील बनाने के बाद नई बाइक पर सवार होकर लखनावली से कुलेसरा स्थित घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही वैगनआर कार से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में घायल हुए चारों लोगों को उपचार के लिए सेक्टर-39 जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारों की पहचान संजय विहार कॉलोनी कुलेसरा निवासी सुमित (16), लवकुश (17), सुत्याना गांव निवासी मोनू ठाकुर (18) और हल्दौनी निवासी रिहान (18) के रूप में हुई है। चारों दोस्त सोमवार दोपहर करीब 1 बजे टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर वीडियो बनाने के लिए घर से निकले थे।

Related Articles