कंगाली के बीच पाक आर्मी अफसर कर रहे अय्याशी, गोल्फ स्टिक से खेलने पर हुए ट्रोल
जहां पाकिस्तान एक ओर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है तो वहीं पाकिस्तानी सेना के बड़े अफसर अपनी अय्याशी में जुटे हुए हैं। पाकिस्तान में जन्मे एक बैरिस्टर ने सेना के शीर्ष जनरलों की उनकी तडक़-भडक़ वाली जीवन शैली और विशेष विशेषाधिकारों का आनंद लेने के लिए उनकी आलोचना की है, जबकि देश कंगाली के खतरे का सामना कर रहा है। बिजनेस टुडे कि एक रिपोर्ट के मुताबिक लोकप्रिय ब्रिटिश-पाकिस्तानी बैरिस्टर खालिद उमर ने हाल ही में तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया, जिसमें देश के सैन्य अधिकारियों के लिए विशेष रूप से गोल्फ कोर्स दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि यह 200 सैन्य इलीट वर्ग के अनन्य गोल्फ कोर्सों में से एक था, प्रत्येक 1900 एकड़ में फैला हुआ है।
शी चिनफिंग फिर बने चीन के राष्ट्रपति सर्वसम्मति से तीसरी बार मिला कार्यकाल
शी चिनफिंग आज एक बार फिर लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बन गए हैं। शी ने राष्ट्रपति के रूप में पांच साल का एक अभूतपूर्व तीसरा कार्यकाल हासिल किया है। हालांकि, ये एक औपचारिक घोषणा मात्र थी क्योंकि शी के खिलाफ कोई उम्मीदवार ही नहीं था। उन्होंने देश में माओत्से तुंग के बाद देश के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। चीन की रबर-स्टैंप कहे जाने वाली संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के लगभग 3,000 सदस्यों ने ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में 69 वर्षीय शी को एक ऐसे चुनाव में राष्ट्रपति बनने के लिए सर्वसम्मति से वोट दिया, जहां कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था।
पाई-पाई को तरस रहा भगोड़ा नीरव मोदी जुर्माना भरने तक के नहीं हैं पैसे
भगोड़े पूर्व अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी को 150,247 पाउंड (करीब 1.47 करोड़ रुपये) का जुर्माना चुकाने के लिए पैसे उधार लेना पड़ रहा है। अदालत ने उसे अपने प्रत्यर्पण की अपील के लिए लागत का भुगतान करने का आदेश दिया था, जो अब तक बकाया है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नीरव (51) एचएमपी वैंड्सवर्थ से गुरुवार को वीडियो लिंक के माध्यम से पूर्वी लंदन में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुआ और इस तथ्य पर बिना वकील के अपना बचाव किया कि उसने अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील के लिए 150,247 की लागत का भुगतान नहीं किया था। वह यह केस कोर्ट में हार गया था। अदालत ने इस साल 9 जनवरी को आदेश दिया था कि नीरव मोदी को 28 दिनों के भीतर अपने प्रत्यर्पण अपील की लागत का भुगतान करना होगा।
उपराष्ट्रपति पर जयराम का पलटवार बोले-सभापति अंपायर, चीयरलीडर नहीं हो सकते
लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान की आलोचना करने पर कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति के तौर पर एक अंपायर होते हैं, वह किसी पार्टी के लिए चीयरलीडर नहीं हो सकते। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर जमकर निशाना साधा। जयराम रमेश ने गुरुवार को एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में दिए गए अपने भाषण में कुछ जरूरी टिप्पणियां की हैं। इसपर उपराष्ट्रपति का बयान निराशाजनक है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति का कार्यालय संवैधानिक है। इसे संविधान ने राज्यसभा के अध्यक्ष होने की अतिरिक्त जिम्मेदारी प्रदान की है।