बिच्छू राउंडअप/मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश को मिला 36 पूर्व जजों का समर्थन

मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश को मिला 36 पूर्व जजों का समर्थन
मद्रास हाईकोर्ट के जज जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ विपक्षी सांसदों के महाभियोग प्रस्ताव का देश के 36 पूर्व जजों ने विरोध किया है। इससे पहले 56 पूर्व जज भी इस प्रस्ताव पर विरोध जता चुके हैं। शनिवार को 36 जजों ने खुले पत्र में कहा-महाभियोग के प्रस्ताव का कदम जजों पर राजनीतिक-वैचारिक दबाव बनाने और डराने की कोशिश है। अगर इस तरह की कोशिशों को आगे बढ़ने दिया गया, तो यह लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की जड़ों पर हमला होगा, क्योंकि लोकतंत्र में फैसलों की परीक्षा अपील और कानूनी समीक्षा से होती है, न कि महाभियोग की धमकियों से। जजों ने चार पूर्व सीजेआई दीपक मिश्रा, रंजन गोगोई, एएस बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़ का भी पत्र में जिक्र करते हुए कहा-इनके खिलाफ भी महाभियोग लाने की कोशिश की गई थी। जज संविधान और शपथ के प्रति जवाबदेह होते हैं, न कि राजनीतिक दबाव के लिए इसलिए देश के सभी सांसदों, नागरिकों को विपक्ष के इस कदम की खुलकर निंदा करनी चाहिए।तमिलनाडु के मदुरै से 10 किमी दूर दक्षिण में थिरुपरंकुन्द्रम शहर है। इसे भगवान मुरुगन के 6 निवास स्थानों में से एक माना जाता है। यहां की थिरुपरंकुन्द्रम पहाड़ी पर सुब्रमण्यस्वामी मंदिर मौजूद है। जो छठी शताब्दी का माना जाता है। पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी पर इतिहास काल से ही कार्तिगई दीपम (दीपक) जलाया जाता जा रहा है। 17वीं शताब्दी में पहाड़ी पर सिकंदर बधूषा दरगाह का निर्माण कराया गया था।
अगस्ता वेस्टलैंड:  ईडी केस में मिशेल को रिहाई का आदेश
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में क्रिश्चियन मिशेल को रिहा करने का आदेश दिया। यह मामला प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किया था। कोर्ट ने कहा कि मिशेल इस केस में लंबे समय से हिरासत में है।हालांकि मिशेल अभी जेल से बाहर नहीं आएगा, क्योंकि वह इसी घोटाले से जुड़े एक अलग भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई का आरोपी है। सीबीआई केस में उसकी जमानत अर्जी पर कोर्ट ने एजेंसी से 22 दिसंबर तक जवाब मांगा है और उस पर सुनवाई बाकी है। कोर्ट ने कहा-कानून के मुताबिक किसी आरोपी को अपराध की अधिकतम सजा से ज्यादा समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता। मिशेल पर जिस अपराध का आरोप है, उसकी अधिकतम सजा सात साल है और वह पहले ही सात साल जेल में बिता चुका है। इसलिए ईडी केस में उसे रिहा करने का आदेश दिया गया।
ओडिशा: प्रभारी तहसीलदार ने ली घूस, पांच लाख कैश बरामद
ओडिशा के जाजपुर जिले के बिंझारपुर के प्रभारी तहसीलदार एवं ओआरएस प्रदीप्त कुमार सेठी को ओडिशा विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने उन्हें जमीन के अनुकूल सीमांकन के एवज में एक पट्टाधारी से 30,000 रुपए की रिश्वत लेते समय पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान 5,06,490 रुपए नगद बरामद कर जब्त किया गया। ओडिशा विजिलेंस ने इस मामले में कटक विजिलेंस थाना केस संख्या 36, के तहत भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 में मामला दर्ज किया है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अब इसरो लॉन्च करेगा ब्लूबर्ड कम्युनिकेशन सैटेलाइट
आगामी 24 दिसंबर को सुबह 8: 54 बजे इसरो श्रीहरिकोटा से ब्लूबर्ड कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च करेगा। इसे अमेरिका की एएसटी स्पेस मोबाइल कंपनी ने बनाया है। इसे एलवीएम-3 एम-6 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। ये सैटेलाइट स्पेस से ही स्मार्टफोन से जुडक़र ब्राडबैंड इंटरनेट और कॉलिंग कर सकेगा।  यह एक पूरी तरह कॉमर्शियल मिशन है। यह मिशन इसरो की कमर्शियल शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है। ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट का वजन 6.5 टन है, जो लो अर्थ ऑर्बिट में तैनात होने वाला सबसे बड़ा कमर्शियल संचार सैटेलाइट होगा। साथ ही, यह एलवीएमएक्स रॉकेट द्वारा भारतीय धरती से लॉन्च किया जाने वाला अब तक का सबसे भारी पेलोड भी है। इसरो द्वारा विकसित एलवीएम-3, जिसे पहले जीएसएलवी एमके-3 कहा जाता था। भारत का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है। इसे अक्सर बाहुबली रॉकेट भी कहा जाता है। यह तीन स्टेज वाला रॉकेट है। पहला-दो सॉलिड स्ट्रैप-ऑन मोटर्स (एस-200) दूसरा- एक लिक्विड कोर स्टेज (एल110) और तीसरा-एक क्रायोजेनिक अपर स्टेज (सीए 25) है।

Related Articles