
- रवि खरे
किडनैपिंग, 14 दिन तक गैंगरेप, फिर वैश्यावृत्ति में धकेला, 13 साल की बच्ची की आपबीती
उत्तर प्रदेश के बस्ती में कक्षा 6 की छात्रा एक 13 साल की बच्ची के साथ एक ऐसा घिनौना काम हुआ,जिसे सुनकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए।नाबालिग छात्रा को कुछ दरिंदों ने उसके ही विद्यालय से अगवा किया और कई दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इतने से दरिंदो का मन नहीं भरा तो उन्होंने नाबालिग छात्रा को देहव्यापार में भी धकेलने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन किसी तरह से छात्रा दरिंदों की चंगुल से भाग निकली। घर पर पहुंचकर उसने घरवालों को अपनी आपबीती सुनाई तो परिजनों के पैरों तले जमीन निकल गयी और उन्होंने तुंरन्त पुलिस को पूरी घटना बताई। थाने में पहले से ही छात्रा की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज थी। पूरी घटना की जानकारी होते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। बहुत प्रयास के बाद भी जब आरोपी नहीं मिले तो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। लगातार छानबीन करने के बाद सोमवार की सुबह 11 बजे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घटना में शामिल दो आरोपी एक गांव मे छुपे हैं और कहीं भागने के प्रयास में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर ही फायर कर दिया,जवाबी कार्यवाही मे पुलिस मुठभेड़ में आरोपियों को पैर में गोली मारी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
नेपाल में नहीं थमा बवाल, अब पीएम ओली के इस्तीफे की मांग
काठमांडू में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। संसद भवन के बाहर मंगलवार सुबह से ही प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि राजधानी में सुबह से कर्फ्यू हटा लिया गया, लेकिन राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति निवास, प्रधानमंत्री आवास, सिंहदरबार और संसद भवन के आसपास प्रतिबंध जारी है। वहीं मंत्री निवास और प्रमुख दलों के दफ्तरों के आसपास आज सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। बीते दिन ही आईटी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरंग ने कहा कि नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर लगाया गया बैन हटा लिया है और इन्हें धीरे-धीरे बहाल किया जाएगा। काठमांडू में बनश्वर संसद मार्ग पर नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। संसद भवन के सामने जुटे प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेल दिया गया है। लगातार बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने सख्ती दिखाई है। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है। काठमांडू में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच नेपाल आर्मी के रिटायर्ड कर्नल मधव सुंदर खड़्गा ने बड़ा बयान दिया है।
आज से होगा एशिया कप का आगाज, अफगानिस्तान का हॉन्ग कॉन्ग से सामना
एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है। मंगलवार को ग्रुप बी का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत का लक्ष्य लेकर उतरेंगी। इस बार यह टूर्नामेंट में टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबले से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान का पलड़ा हॉन्ग कॉन्ग पर भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक पांच टी20 मुकाबले खेले गए हैं। अफगानिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं जबकि हॉन्ग कॉन्ग ने सिर्फ दो मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में यासिम मुर्तजा के नेतृत्व वाली हॉन्ग कॉन्ग टीम का नजर राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड में सुधार पर होगी।
भारत में बेरोजगारी दर जी-20 देशों में सबसे कम, मांडविया बोले- सृजित हुईं 3.5 करोड़ नौकरियां
जी-20 देशों में भारत में बेरोजगारी दर सबसे कम है। यह घटकर दो फीसदी पर आ गई है, जो कई अन्य देशों के मुकाबले भी कम है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने वल्र्ड इकनॉमिक फोरम की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि के साथ विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार सृजन हुआ है। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएम-वीबीआरवाई) सहित अन्य योजनाओं ने इसमें योगदान दिया है। मांडविया ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि पीएम-वीबीआरवाई के तहत दो वर्षों के दौरान कुल 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों का सृजन हुआ है। इसे प्रोत्साहित करने के लिए 99,446 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इनमें से 1.92 करोड़ नौकरियां पहली बार कार्यबल में शामिल होने वालों को लाभान्वित करेंगी। मंत्री ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल विकास और अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कुल दो लाख करोड़ रुपये के बजट वाली पांच प्रमुख योजनाओं के पैकेज की घोषणा की थी।