
ईरान ने तनाव के बीच एयरस्पेस किया बंद, एअर इंडिया ने उड़ानों के रूट बदले
विरोध प्रदर्शनों और तनाव के चलते ईरान में एयरस्पेस बंद कर दिया गया है। जिसके बाद एअर इंडिया ने अपनी उड़ानों के रूट में बदलाव किया है। एअर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एअर इंडिया ने ईरान की बजाय अन्य वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करेगी, जिसके चलते कई उड़ानों के रूट बदले गए हैं। जिन उड़ानों के रूट बदलना संभव नहीं हो पाया है, उन्हें रद्द कर दिया गया है। यही वजह है कि एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी कर कहा है, यात्री एयरपोर्ट पहुंचने से पहले हमारी वेबसाइट पर अपनी उड़ानों का स्टेटस चेक कर लें, ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े। ईरान ने गुरुवार सुबह बिना किसी स्पष्टीकरण के कमर्शियल विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का आदेश और बढ़ा दिया, क्योंकि देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर तेहरान की कड़ी कार्रवाई को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ ईरान का तनाव बना हुआ है। पिछले आदेश में एयरस्पेस को सिर्फ करीब दो घंटे के समय के लिए बंद किया गया था। अब एक नोटिस में कहा गया कि एयरस्पेस स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7.30 बजे तक रहने का अनुमान है। ईरानी सरकार ने अपने एयरस्पेस को बंद करने के फैसले का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।
तमीम को बताया था इंडियन एजेंट; बवाल के बाद बैकफुट पर बांग्लादेश बोर्ड
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हाल ही में उस समय विवादों में घिर गया जब बोर्ड के डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को इंडियन एजेंट कह दिया। यह विवाद तब भडक़ा जब तमीम ने भारत और बांग्लादेश क्रिकेट के बीच चल रहे तनाव को बातचीत से हल करने की सलाह दी। मामला तेजी से फैला और देशभर में क्रिकेट फैंस और खिलाडिय़ों ने नाराजगी जताई। लगातार बढ़ते विरोध के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया। बोर्ड ने लिखा, बोर्ड उन टिप्पणियों पर अपनी ईमानदार खेद व्यक्त करता है जो अनुचित, आक्रामक या आहत करने वाली हो सकती हैं। ऐसी टिप्पणियाँ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मूल्यों, सिद्धांतों या आधिकारिक रुख को प्रतिबिंबित नहीं करतीं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी डायरेक्टर के व्यक्तिगत बयान को बोर्ड की आधिकारिक नीति नहीं माना जाएगा। बयान में आगे कहा गया, बोर्ड उन बयानों की जिम्मेदारी नहीं लेता जो नामित प्रवक्ता या मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के जरिए जारी नहीं होते। ऐसे बयान पूरी तरह व्यक्तिगत होते हैं।
संस्कृतियों को जोडऩे की पहल: एक भारत भावना का उत्सव है काशी-तमिल संगमम
सोमनाथ की पवित्र भूमि पर स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लेने का कुछ दिन पहले ही मुझे सुअवसर मिला। इस पर्व को हम वर्ष 1026 में सोमनाथ पर हुए पहले आक्रमण के एक हजार साल पूरे होने पर मना रहे हैं। इस क्षण का साक्षी बनने के लिए देश के कोने-कोने से लोग सोमनाथ पहुंचे। यह इस बात का प्रमाण है कि भारतवर्ष के लोग जहां अपने इतिहास और संस्कृति से गहराई से जुड़े हैं, वहीं कभी हार ना मानने वाला साहस भी उनके जीवन की एक बड़ी विशेषता है। यही भावना उन्हें एक साथ जोड़ती भी है। इस कार्यक्रम के दौरान मेरी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से भी हुई, जो इससे पहले सौराष्ट्र-तमिल संगमम के दौरान सोमनाथ आए थे और इससे पहले काशी-तमिल संगमम के समय काशी भी गए थे। ऐसे मंचों को लेकर उनकी सकारात्मक सोच ने मुझे बहुत प्रभावित किया। इसलिए मैंने तय किया कि क्यों ना इस विषय पर अपने कुछ विचार साझा करूं। मन की बात’ के एक एपिसोड के दौरान मैंने कहा था कि अपने जीवन में तमिल भाषा ना सीख पाने का मुझे बहुत दुख है।
पंजाब दौरे पर राष्ट्रपति: अमृतसर में जीएनडीयू में कड़ी सुरक्षा, 463 विद्यार्थियों को देंगी डिग्री
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पंजाब दौरे पर हैं। वे अमृतसर में जीएनडीयू की 50वीं गोल्डन जुबली कान्वोकेशन में हिस्सा लेंगीं। उनके आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जीएनडीयू मैनेजमेंट, जिला प्रशासन और राज्य पुलिस ने संयुक्त रूप से सुरक्षा रिहर्सल पूरी कर कार्यक्रम को यादगार बनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसएस परमार की अध्यक्षता में एडीजीपी स्तर की सुरक्षा टीम ने कन्वेंशन हाल में सुरक्षा मानकों और रूट प्लान का विस्तार से रिव्यू किया। वीसी प्रो. डा. करमजीत सिंह, डीसी दलविंदरजीत सिंह, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एआईजी परमिंदर सिंह भंडाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थियों को पहचान दस्तावेज और पास जारी किए गए। मेडल और डिग्री पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एडमिशन डॉक्यूमेंट और टैग नंबर भी तय किए गए।
