बिच्छू राउंडअप/गुजरात-कर्नाटक में सात कोर्ट में बम ब्लास्ट की धमकी, विस्फोटक उपकरण बरामद

बम ब्लास्ट की धमकी

गुजरात-कर्नाटक में सात कोर्ट में बम ब्लास्ट की धमकी, विस्फोटक उपकरण बरामद
गुजरात, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकियां मिलीं। गुजरात की छह कोर्ट, उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन और कर्नाटक के मैसुरु जिला कोर्ट को धमकी दी गई। सभी मामलों में पुलिस और बम स्क्वॉड ने मौके पर जांच की, लेकिन किसी भी कोर्ट या ट्रेन से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वहीं, केरल के कन्नूर जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 12 देसी विस्फोटक उपकरण बरामद किए हैं। सभी मामलों की जांच की जा रही है। गुजरात में हाईकोर्ट और 5 लोकल कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली। सूरत की कोर्ट के ऑफिशियल ईमेल पर रात 2 बजे धमकी भरा ईमेल आया था। सुबह जब कर्मचारियों ने ईमेल चेक किया तो पुलिस को सूचना दी। आणंद, राजकोट, अहमदाबाद और भरूच के सेशन कोर्ट को इसी तरह का ईमेल मिला। हालांकि, बम स्क्वॉड की जांच में कोर्ट से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। पुलिस के अनुसार, यह धमकी एलटीटीई (लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम) के नाम से दी गई है।

नेपाल में फिर भडक़ी सांप्रदायिक हिंसा, तनाव के बाद भारत-नेपाल सीमा सील
पड़ोसी देश नेपाल के दक्षिणी हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा भडक़ने के बाद भारतीय सीमा पर तनाव बढ़ गया है। नेपाल के पारसा और धनुषा धाम जिलों में हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा कारणों से भारत और नेपाल को जोडऩे वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा को फिलहाल सील कर दिया गया है। नेपाल पुलिस के अनुसार, हिंसा की शुरुआत धनुषा जिले के सखुवा मारान इलाके से हुई, जहाँ कुछ शरारती तत्वों ने एक मस्जिद में तोडफ़ोड़ की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। हिंसक प्रदर्शनों का सबसे ज्यादा असर पारसा के बीरगंज में देखने को मिला, जिसकी सीमा बिहार के रक्सौल से लगती है। प्रदर्शनकारियों ने सडक़ों पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया। जब पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो भीड़ ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। बचाव में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

फिर चमकी चांदी, 2.45 लाख रुपए किलो, सोना 741 बढक़र 1.37 लाख पर पहुंचा
चांदी मंगलवार को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। एक किलो चांदी की कीमत 7,725 रुपए बढक़र 2,44,788 रुपए हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 2,37,063 रुपए किलो थी। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 741 रुपए बढक़र 1,36,909 रुपए पहुंच गया है। इससे पहले यह 1,36,168 रुपए पर था। सोना 29 दिसंबर 2025 को 1,38,161 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। पिछले साल यानी 2025 में सोने की कीमत 57,033 रुपए (75 फीसदी) बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो 31 दिसंबर 2025 को 1,33,195 रुपए हो गया। चांदी का भाव भी इस दौरान 1,44,403 रुपए (167 फीसदी) बढ़ा। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो इस साल के आखिरी दिन 2,30,420 रु. किलो हो गई।

जेएनयू में ‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी’  के नारे लगे, हुआ प्रदर्शन, प्रशासन सख्त
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में बीती देर रात कुछ छात्रों ने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ विवादित नारे लगाए। नारेबाजी का 35 सेकेंड का वीडियो मंगलवार को सामने आया। यह अब वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र ‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी, जेएनयू की धरती पर’ नारे लगाते और गाते देखे जा सकते हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा किया है कि जेएनयू में यह प्रदर्शन उमर खालिद-शरजील के समर्थन में हुआ। यह विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि राष्ट्रविरोधी विचारधारा का प्रसार है। कांग्रेस ने कहा है कि यह गुस्सा जाहिर करने का एक तरीका है। दरअसल, एक दिन पहले 2020 दिल्ली दंगों की साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इंकार किया था। इधर, मंगलवार को दोपहर को जेएनयू प्रबंधन ने वसंत कुंज पुलिस को पत्र लिखा, जिसमें साबरमती हॉस्टल के बाहर नारे लगाने के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

Related Articles