बिच्छू राउंडअप/दीप्ति शर्मा महिला प्रीमियर लीग दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी

दीप्ति शर्मा
  • रवि खरे

दीप्ति शर्मा महिला प्रीमियर लीग दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी
भारत की स्टार ऑलराउंडर और आईसीसी वनडे महिला विश्व कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा ने महिला प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी में इतिहास रच दिया। उनकी बोली बेस प्राइस 50 लाख रुपए से बढक़र सीधे 3.2 करोड़ रुपए पहुंच गई। यूपी वॉरियर्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। पिछले सीजन तक उनकी सैलरी 2.6 करोड़ रुपये थी, जो कि अगले सीजन से 3.2 करोड़ रुपये हो जाएगी। यूपी वॉरियर्स ने उनके बेस प्राइस से छह गुना ज्यादा दाम पर खरीदा। 2026 की नीलामी के लिए दीप्ति पर दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन बिल्कुल सही समय पर आरटीएम का इस्तेमाल करके यूपी ने दीप्ति को वापस अपने कैंप में बुला लिया। इस बोली के साथ दीप्ति, स्मृति मंधाना के बाद डब्ल्यूपीएल इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं,और महिला क्रिकेट में अपनी छवि एक कम्प्लीट और प्रभावी खिलाड़ी के रूप में और मजबूत कर ली। डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए नीलामी में पहले मार्की खिलाडिय़ों की लिस्ट आई। कुल आठ खिलाडिय़ों में से सात पर बोली लगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली अनसोल्ड रहीं। वहीं, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को गुजरात जाएंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा, दीप्ति को 3.2 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्स ने, अमेलिया कर को 3 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने और रेणुका सिंह को 60 लाख रुपये में गुजरात जाएंट्स ने खरीदा।

सोयूज रॉकेट से नासा और रूसी अंतरिक्ष यात्रियों की सफल लॉन्चिंग
अंतरिक्ष के नए अध्याय में अमेरिका और रूस की संयुक्त टीम गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए सफलतापूर्वक रवाना हुई। नासा के अंतरिक्ष यात्री क्रिस विलियम्स और रूस के दो अनुभवी कॉस्मोनॉट सेर्गेई मिकायेव और सेर्गेई कुद-स्वेर्चकोव ने कजाखस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से सोयूज रॉकेट में उड़ान भरी। उड़ान के बाद मिशन कंट्रोल ने पुष्टि की कि सोयूज एमएस-28 निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और सभी तीनों सदस्यों की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है। यह प्रक्षेपण ऐसे समय में हुआ है जब वैश्विक तनावों के बीच भी अमेरिका और रूस वैज्ञानिक सहयोग को अंतरिक्ष में बनाए रख रहे हैं। टीम लगभग आठ महीने आईएसएस पर बिताएगी, जहां वे वैज्ञानिक प्रयोग, माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान और स्टेशन रखरखाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देंगे। मिशन का उद्देश्य पृथ्वी के वातावरण, जैविक प्रक्रियाओं और दीर्घकालिक मानव अंतरिक्ष यात्रा के प्रभावों का अध्ययन जारी रखना है।

अजय देवगन के अश्लील डीपफेक पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त… हटाने का आदेश दिया
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को निशाना बनाते हुए बनाई गई अश्लील और आपत्तिजनक डीपफेक सामग्री के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। अदालत ने गुरुवार को इन डीपफेक वीडियो और अश्लील एआई-जनरेटेड कंटेंट को तुरंत हटाने का आदेश दिया। अदालत ने अभिनेता से भी सवाल किया कि क्या उन्होंने अदालत आने से पहले यूट्यूब से सीधे संपर्क कर पहले शिकायत दर्ज कराई थी। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति मनीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि कोर्ट केवल अश्लील और डीपफेक सामग्री पर ही कठोर रुख अपनाएगी। उन्होंने कहा कि साधारण तस्वीरों या फैन पेजों पर लगाए गए सामान्य पोस्टों को हटाने का आदेश नहीं दिया जा सकता। बार एंड बेंच में छपी रिपोर्ट के अनुसार, जज अरोड़ा ने टिप्पणी की कि फैंस को इतनी आजादी देनी होगी। वरना सभी फैन पेज हटाने पड़ेंगे और अभिनेता को अपने सारे निशान मिटाने होंगे।

अल्वी बोले- बीजेपी से मुकाबला करना तो दूर, कांग्रेस कहीं ठहर ही नहीं पा रही
कांग्रेस के सीनियर नेता राशिद अल्वी ने पार्टी के हालात पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थिति कमजोर है। कांग्रेस संगठन दयनीय हो गया है और इसके लिए सीधे तौर पर कांग्रेस लीडरशिप जिम्मेदार है। अल्वी ने कहा कि चुनावी मेहनत और तैयारी के मामले में बीजेपी से मुकाबला करना तो दूर, कांग्रेस कहीं ठहर ही नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ज़मीन पर काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस की मेहनत कहीं दिखाई नहीं दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राशिद अल्वी ने कांग्रेस हाईकमान की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात करना नेताओं के लिए आसान नहीं है, जबकि इंदिरा गांधी से तो आसानी से मुलाकात हो जाती थी। अल्वी ने सुझाव दिया कि प्रियंका गांधी को पार्टी की बागडोर संभालनी चाहिए क्योंकि प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी की छवि झलकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज हाशिये पर हैं। इसके लिए भी पार्टी लीडरशिप ही जिम्मेदार है।

Related Articles