
- रवि खरे
अमेरिका बढ़ाएगा परमाणु परीक्षण: ट्रंप बोले- रूस-चीन बराबरी कर लेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने देश के डिपार्टमेंट ऑफ वॉर (पहले इसे डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के नाम से जाना था) को परमाणु हथियारों के परीक्षण शुरू करने का आदेश दिया है। ट्रंप का यह फैसला रूस और अन्य देशों की तरफ से हाल में किए गए परमाणु परीक्षणों के बाद आया है। ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में अमेरिका के सभी परमाणु हथियारों का पूरा अपडेट और नवीनीकरण किया गया था। उन्होंने लिखा, संयुक्त राज्य अमेरिका के पास किसी भी देश से अधिक परमाणु हथियार हैं। यह उपलब्धि मेरे पहले कार्यकाल में हासिल की गई थी। हालांकि ट्रंप ने कहा कि उन्हें इन हथियारों की भारी विनाशकारी शक्ति के कारण परीक्षण करने से घृणा है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा। डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि रूस परमाणु शक्ति के मामले में दूसरा सबसे बड़ा देश है, जबकि चीन अभी काफी पीछे है। उन्होंने लिखा, रूस दूसरा है, और चीन दूर तीसरे स्थान पर है, लेकिन अगले पांच वर्षों में वह बराबरी पर आ जाएगा। ट्रंप के अनुसार, जब अन्य देश अपने परमाणु कार्यक्रमों का परीक्षण कर रहे हैं, तो अमेरिका को भी बराबरी के आधार पर अपने हथियारों का परीक्षण शुरू करना चाहिए। इसी कारण उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ वॉर को तुरंत प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मुनीर की आर्मी पर हुआ अटैक, 6 सैनिकों की मौत
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना को टारगेट करते हुए हमला किया गया है। यह हमला बुधवार को सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। हमला आईईडी विस्फोट के जरिए किया गया था जिसमें एक कैप्टन सहित कम से कम 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है। पाकिस्तनी सेना के काफिले पर हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत कुर्रम कबायली जिले के सुल्तानी इलाके में हुआ है। इस हमले के बाद हुई गोलीबारी भी हुई है जिसमें सात आतंकवादी मारे गए है। आईईडी विस्फोट से भारी नुकसान भी हुआ है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि, हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और अर्धसैनिक बल का एक जवान घायल हो गया था।
प्रचार करने पहुंचे तेज प्रताप को आरजेडी समर्थकों ने खदेड़ा, फेंके पत्थर
बिहार के महनार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय जनता दल के समर्थक तेज प्रताप को खदेडऩा शुरू कर दिए और उनके काफिले पर पत्थरबाजी की। भीड़े ने जमकर तेजस्वी यादव जिंदाबाद और लालटेन छाप जिंदाबाद के नारे लगाए। यह घटना तब हुई, जब तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। महनार से जेजेडी उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने इस घटना को आरजेडी के गुंडों द्वारा अंजाम देने की बात कही है। राठौर ने पूरा आरोप यहां के आरजेडी उम्मीदवार रविंद्र सिंह पर लगाया है। तेज प्रताप यादव महनार विधानसभा क्षेत्र के हीरानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनसभा करने पहुंचे थे। शाम 5:00 बजे से लेकर 6:00 के आसपास तक उन्होंने सभा को संबोधित किया। इसी दौरान आरजेडी समर्थकों ने तेज प्रताप के सामने जमकर लालटेन छाप जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।
पंजाब में पराली जलाने का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 283 मामले
पंजाब की आबो-हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है। दावों के विपरीत पंजाब में पराली कम जलने की बजाय अब रोजाना रिकार्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को पंजाब में पराली जलाने के 283 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो इस सीजन में अब तक के सबसे अधिक रहे। इन्होंने पिछले साल 2024 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2024 में आज के ही दिन पराली जलाने के कुल मामले 219 सामने आए थे। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के अपने जिला संगरूर में बीते कुछ दिनों से रोजाना सबसे अधिक पराली जल रही है। बुधवार को भी संगरूर में सबसे अधिक 79 मामले सामने आए। इससे अब यहां पराली जलाने के मामले बढक़र 170 हो गए हैं। इससे संगरूर पंजाब में पराली जलाने में तीसरे नंबर पर हो गया है। पंजाब में पराली के लगातार जलने से आबो-हवा प्रदूषित होती जा रही है, जिससे लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।
