बिच्छू राउंडअप/1.17 करोड़ में बिका ‘एचआर88बी8888’ नंबर, देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट!

नंबर प्लेट
  • रवि खरे

1.17 करोड़ में बिका ‘एचआर88बी8888’ नंबर, देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट!
हरियाणा के सोनीपत में चारपहिया वाहनों के वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबरों की ऑनलाइन नीलामी के दौरान एक बार फिर इतिहास बना है। जिले के कुंडली कस्बे के फैंसी नंबर ‘एचआर88बी8888’ ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 करोड़ 17 लाख रुपये की अभूतपूर्व बोली हासिल की है। माना जा रहा है कि यह अब तक का देश का सबसे महंगा वीआईपी नंबर बन सकता है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम 5 बजे बोली प्रक्रिया समाप्त हुई। तब तक इस खास नंबर की कीमत 1.17 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी थी। नीलामी के प्रभारी अधिकारियों के मुताबिक, अभी यह नंबर खरीदा नहीं गया है। बोली लगाने वाले व्यक्ति को अगले 5 दिनों के भीतर पूरी राशि जमा करवानी होगी, तभी यह नंबर ब्लॉक किया जाएगा। यह फैंसी वीआईपी नंबर सोनीपत के कुंडली क्षेत्र का है और इसे ब्लॉक करवाने के बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन भी यहीं होगा। इस नंबर में चार बार ‘8’ आने के कारण इसे बेहद खास माना जा रहा है। नंबर पसंद करने वालों में ‘8888’ सीरीज की हमेशा से खास मांग रही है।

चक्रवात सेंयार की आहट! कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवाती तूफान सेन्यार को लेकर अपडेट जारी किया है। भारत के कई राज्यों में इस चक्रवाती तूफान का असर दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान सेन्यार इंडोनेशिया के तट को पार करने के बाद दक्षिण-पूर्व दिशा में बढ़ रहा है। अनुमान है कि अगले 2 दिन में ये अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, माहे और रायलसीमा में अपना असर दिखाएगा। तूफान की हलचल तेज होते ही भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों और संभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। चक्रवात सेन्यार, जो फिलहाल मलक्का स्ट्रेट और पूर्वोत्तर इंडोनेशिया के ऊपर है, सबसे पहले अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों पर असर दिखाएगा। भारतीय मौसम विभाग ने 27 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 29-30 नवंबर के आसपास चक्रवाती तूफान सेन्यार तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश के तट से होकर गुजर सकता है, इसीलिए भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

व्हाइट हाउस के पास फायरिंग, नेशनल गार्ड के दो जवान घायल
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की बड़ी घटना सामने आई, जिसमें दो नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली मार दी गई। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने कहा कि दोनों सैनिक की मौत हो गई है, हालांकि फिलहाल स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया गया है कि दोनों ही गाड्र्स गंभीर रूप से जख्मी हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। गवर्नर ने बताया कि वे लगातार संघीय एजेंसियों से संपर्क में हैं और मामले की जांच जारी है। स्थानीय मीडिया समूहों ने दावा किया है कि हमलावर एक अफगान नागरिक है, जिसे 2021 में अमेरिका और गठबंधन फौज के अफगानिस्तान छोडऩे के दौरान अमेरिका लाया गया था। उसकी पहचान 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल के तौर पर की गई है। अमेरिकी सेना की मदद करने वाले कई अफगान नागरिकों को अमेरिका में बसाने की यह योजना जो बाइडन के शासनकाल के दौरान लाई गई थी। इसे लेकर ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति पर भी निशाना साधा और घटना के लिए उन्हें घेरा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि जिस व्यक्ति ने दो नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली मारी।

हॉन्ग कॉन्ग की इमारतों में भीषण आग, कई अपार्टमेंट खाक, 44 मौतें
हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो जिले में बुधवार दोपहर एक बड़े आवासीय परिसर में लगी आग ने शहर को दहला दिया। वांग फुक कोर्ट नामक 2,000 फ्लैटों वाले इस आवासीय परिसर में अचानक उठी लपटों ने कई ऊंची इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं के काले बादल दूर-दूर तक दिखाई दिए और अफरातफरी मच गई। इस हादसे में अब तक 44 लोगों की मौत हो गई है और 300 लोग लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, यह आग दोपहर करीब 2:51 बजे स्थानीय समय पर शुरू हुई और देखते ही देखते 31 मंजिला टावरों की कई मंजिलों तक फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर सर्विसेज़ विभाग ने इसे लेवल-5 अलार्म फायर घोषित किया, जो हॉन्ग कॉन्ग में आग की सबसे गंभीर श्रेणी है।

Related Articles