- रवि खरे

27,000 तक गिर जाएगी सोने की कीमत दुनिया की इस बड़ी कंपनी ने किया दावा
सोने की कीमत में रिकॉर्ड तेजी के बाद अब गिरावट का दौर शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिन में सोना जरूर सस्ता हुआ है लेकिन अभी भी यह काफी महंगा है। हालांकि, अब एक अच्छी खबर है। इस साल सोना अपने रिकॉर्ड हाई 99 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से टूटकर 70,000 रुपये तक पहुंच सकता है। यानी सोना करीब 27 हजार रुपये सस्ता हो सकता है। सोने के खनन कार्यों में लगी दुनिया की बड़ी कंपनी सॉलिडकोर रिसोर्सेज पीएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विटाली नेसिस ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आने की उम्मीद है। सॉलिडकोर के सीईओ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 12 महीनों के भीतर कीमतें गिरकर 2,500 डॉलर पर आ जाएंगी। ऐसे में नेसिस के अनुमान के मुताबिक, सोने की कीमतों में करीब 25 प्रतिशत गिरावट आ सकती है। यानी भारतीय मार्केट में सोने का रेट टूटकर 70 हजार प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच सकता है। नेसिस का मनना है कि सोने की कीमत में यह रिकॉर्ड तेजी ओवर रिएक्शन के कारण है। दुनिया के हालात ठीक होते ही सोने में बड़ी गिरावट आएगी। हालांकि, यह पहले के स्तर पर नहीं पहुंचेगा। सोने के दाम में अभूतपूर्व वृद्धि ने न केवल बाजार को चौंकाया है बल्कि आम लोगों की जेब पर भी गहरा असर डाला है और शादियों के सीजन में महिलाओं की चिंता बढ़ा दी है।
बांध में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत नहाने के लिए एक साथ उतरे थे पानी में
मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चित्रकूट के धारकुंडी थाना क्षेत्र के अमुआ बांध में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूरे इलाके में तीन बच्चों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है। हादसे की सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने तीनों बच्चों के शवों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के भेज दिया है। दरअसल, चित्रकूट के धारकुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को तीनों बच्चे नहाने के लिए खेलते-खेलते अमुआ बांध के पास पहुंचे थे। जहां नहाने के दौरान बांध अधिक गहरा होने की वजह से तीनों पानी में डूब गए। हादसे के चलते तीनों मासूमों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अभिजीत पिता अजीत कोल, अभी पिता कल्लू कोल और कृष्णा पिता नंदू कोल के रूप में हुई है। इनकी उम्र 5-6 साल के बीच थी। तीनों मासूम बच्चे पास की ही गांव कंदैला के रहने वाले थे। स्थानीय ग्रामीणों ने जब बच्चों को डूबते हुए देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी है।
प्रतापगढ़ में सपा नेता के होटल में युवती की गला घोंटकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका
सपा नेता के होटल में प्रेमी संग ठहरी 21 साल की युवती की गला कसकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपित कमरे में ताला बंदकर भाग निकला। घटना का पता कई घंटे बाद देर रात चल सका। इस घटना में युवती को होटल में लेकर जाने वाले प्रेमी समेत तीन आरोपितों पर दादा की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म करके हत्या करने का केस शनिवार को दर्ज किया गया। लाश का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी और मेडिकल पैनल से कराया गया। दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड और युवती के अंत: वस्त्र को प्रयोगशाला भेजा गया। मुख्य आरोपित अभिषेक रिटायर्ड दारोगा का बेटा है। सपा नेता अश्विनी सोनी का होटल सिटी प्राइम रेजिडेंसी भंगवा चुंगी चौराहे के पास नया माल गोदाम रोड पर है। शुक्रवार सुबह करीब सवा 10 बजे वहां एक युवक और युवती आए। दोपहर करीब ढाई बजे युवक कमरे को बंद करके कहीं चला गया। रात करीब साढ़े नौ बजे होटल की सफाई के दौरान सफाईकर्मी ने कमरा नंबर-204 की घंटी बजाई तो कोई नहीं निकला। ध्यान से देखा तो कमरा बाहर से बंद था।
एमपी में 4 दिन बारिश, ओले भी गिरेंगे: भोपाल, इंदौर-उज्जैन में पड़ेगी तेज गर्मी
तेज गर्मी के बीच मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में अगले 4 दिन बारिश होगी। कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे। वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग में मिला-जुला असर देखने को मिलेगा। यहां बारिश भी होगी और तेज गर्मी भी पड़ेगी। इस दौरान 40 से 50किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। इंदौर, भोपाल-उज्जैन में पारा 40 डिग्री के पार ही रहेगा। इससे पहले भी प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिले। रात में भोपाल, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम में हल्की बारिश हुई, जबकि कई जिलों में तेज आंधी भी चली। भोपाल में हवा की रफ्तार 50किमी, सीहोर में 47किमी और हरदा-पचमढ़ी में 30किमी प्रतिघंटा रही। वहीं, शनिवार को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, कटनी, पन्ना, मैहर, उमरिया, सीधी, शहडोल और रीवा जिलों में हल्की बारिश का दौर रहा। प्रदेश में शनिवार को आंधी, बारिश के दौर के बीच कई शहरों में गर्मी के तेवर भी देखने को मिले।