बिच्छू राउंडअप/बढ़ी तकरार! सचिन पायलट की मांग- गुप्त मतदान के जरिए हो सीएम का फैसला

सचिन पायलट

बढ़ी तकरार! सचिन पायलट की मांग- गुप्त मतदान के जरिए हो सीएम का फैसला
कांग्रेस में अध्यक्ष पद का मसला हल हो गया है, मगर राजस्थान की रार का अब तक कोई समाधान नहीं मिल पाया है। कांग्रेस में राजस्थान का बवाल थमने के नाम ही नहीं ले रहा है और मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट का मामला और भी उलझता जा रहा है। राजस्थान में जारी कलह के बीच सचिन पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर सामने आते ही एक बार फिर अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर खुलेआम सियासी हमला कर दिया। अशोक गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस विधायक पायलट को सीएम बनाने के पक्ष में नहीं हैं। गहलोत ने यह भी दावा किया कि पायलट के पास केवल 10 विधायकों का ही समर्थन है। इस बीच सचिन पायलट ने भी कांग्रेस आलाकमान से मांग कर दी है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला गुप्त मतदान के जरिए ही हो। सूत्रों के मुताबिक, ताजा घटनाक्रम के बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस नेतृत्व से कहा कि अशोक गहलोत द्वारा कभी 10 तो कभी 20 विधायकों के समर्थन की बात, मेरा ध्यान भटकाने की कोशिश है। कांग्रेस नेतृत्व से बातचीत में सचिन ने गहलोत को खुली चुनौती दी है और कहा है कि मुख्यमंत्री पद के लिए विधायकों की गुप्त राय ली जाए, उसमें गहलोत को समर्थन नहीं मिलेगा।

पूर्व सेना प्रमुख ने सरकार से कहा- अमेरिका पर आंख मूंदकर भरोसा न करे भारत
भारत को अमेरिका पर किसी भी मामले में आंख मूंदकर विश्वास नहीं करना चाहिए, यहा कहना है पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह का। पूर्व सेना प्रमुख ने इसी के साथ सरकार से अमेरिका के प्रति सतर्क रहने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि रणनीतिक मामलों पर अमेरिका के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका अब तक अपने करीबी सहयोगियों के प्रति विश्वसनीयता साबित नहीं कर पाया है।  24वें सेना प्रमुख रह चुके बिक्रम सिंह ने कहा कि भारत ने क्वाड ग्रुपिंग का सदस्य होने के बावजूद, अमेरिका से अपने संबंधों को बेहतर और गहरा किया है। उन्होंने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि इसके बावजूद सरकार संबंध स्थापित करने में सावधानी से आगे बढ़े। क्वाड का जिक्र करते हुए बिक्रम सिंह ने कहा कि भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया क्वाड में शामिल हैं। हालांकि यह अच्छा है कि हम क्वाड का हिस्सा हैं लेकिन यह हमारे हित में होगा कि हम अमेरिका के साथ सावधानी से आगे बढ़ें, क्योंकि वाशिंगटन ने कभी भी अपने व्यवहार में खुद को भरोसेमंद नहीं बनाया है।

मृतक रेप पीड़ित बहनों के परिवार को मिला कांग्रेसियों का चेक हुआ बाउंस
14 सितंबर को यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के तमोलीपुर गांव में दो नाबालिग दलित बहनों की लाश पेड़ से लटकी मिली थी। पीड़ित परिजनों के लिए यूपी सरकार की तरफ से 25 लाख रुपए मुआवजा, एक घर और सरकारी नौकरी का ऐलान हुआ। घटना के दिन से सभी राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस, सपा और बसपा के नेता पीड़ित परिवार के घर भी पहुंचे। इतना ही नहीं उनके द्वारा फोटो खिंचवाते हुए परिवार  को आर्थिक मदद के लिए चेक भी दिए थे। साथ निभाने और न्याय दिलाने के वादे भी किए, लेकिन 2 लाख का एक चेक कांग्रेस पार्टी और 1 लाख का चेक नवनिर्माण सेना के द्वारा दिए गए थे। जब परिवार ने चेक बैंक में लगाए तो 68 दिनों के बाद वह चेक बाउंस हो गए। चेक बाउंस होने से पीड़ित परिवार काफी नाराज भी नजर आया। यूपी कांग्रेस कमेटी का 2 लाख का चेक, कांग्रेस विधायक वीरेंद्र कुमार चौधरी का एक लाख का चेक और यूपी नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी का दिया एक लाख का चेक बाउंस हो चुका है। एक चेक सिग्नेचर मैच न होने से रिजेक्ट हो गया। पीड़ित परिवार  का कहना है अगर कांग्रेसियों और अन्य लोगों को उनकी मदद करनी थी तो मदद भी सही तरीके से करनी थी। उनके साथ मदद के रूप में मजाक कर हमारी दोनों बेटियों की आत्माओं को ठेस पहुंचाई है।

अगले महीने 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
अगले महीने दिसंबर, 2022 में 13 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। दिसंबर महीने में चार रविवार हैं, इस दिन बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा जबकि दूसरा और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कुछ त्योहारों और खास दिनों के चलते भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंकों में किस दिन छुट्टी होगी, यह भारतीय रिजर्व बैंक तय करता है। रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष के लिए अवकाश सूची तैयार करता है। गौरतलब है कि पूरे देश के बैंक दिसंबर में 13 दिन बंद नहीं रहेंगे। छुट्टियों की जो लिस्ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई अवकाश राष्ट्रीय हैं। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के हैं। उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्यों में ही बैंक शाखाएं बंद होंगी। इसलिए जरूरी नहीं है कि अगर किसी दिन हरियाणा में बैंकों की छुट्टी हो तो उस दिन मणिपुर में भी बैंक बंद रहें।

Related Articles