- रवि खरे

जेलेंस्की को लंबी दूरी की मिसाइलें देने से ट्रंप का इनकार, बदले सुर
रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से जारी संघर्ष में तनाव दिन-प्रतिदिन और तेज होता जा रहा है। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध और सहयोग के मुद्दों पर खाने पर बातचीत की। हालांकि इस बातचीत को लेकर जेलेंस्की की सबसे बड़ी उम्मीद अमेरिका से लंबी दूरी की टोमहॉक क्रूज मिसाइलें मिलने की फिलहाल पूरी होती नहीं दिख रही। बातचीत को लेकर यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री साइबिहा ने कहा कि सिर्फ टोमहॉक मिसाइलों की चर्चा ने ही पुतिन को बातचीत पर आने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि ताकत से ही शांति के लिए रास्ता निकल सकता है। उन्होंने कहा कि जेंलेंस्की अब अमेरिका के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए एक नई योजना लेकर आए हैं। वह चाहते हैं कि अमेरिकी कंपनियां यूक्रेन की गैस भंडारण सुविधाओं में तरलीकृत प्राकृतिक गैस स्टोर करें, ताकि अमेरिका यूरोप के ऊर्जा बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ा सके।
रक्षा मंत्री राजनाथ और सीएम योगी आज रवाना करेंगे ब्रह्मोस की पहली खेप
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह दिन न सिर्फ उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि भारत के रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के संकल्प को भी नई ऊर्जा भी देगा। विश्व की सबसे तेज और घातक सटीक प्रहार क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली की निर्माता ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने लखनऊ की नई इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा से मिसाइल की पहली खेप तैयार कर ली है। यह अत्याधुनिक इकाई 11 मई को उद्घाटन के बाद पूरी तरह संचालन में आई थी। कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री बूस्टर डॉकिंग प्रक्रिया भी देखेंगे। इसी क्रम में ब्रह्मोस सिम्युलेटर उपकरणों का प्रस्तुतीकरण भी होगा। इसके अलावा पौधरोपण और अन्य कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम के दौरान, महानिदेशक (ब्रह्मोस) डॉ. जयतीर्थ आर जोशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चेक और जीएसटी बिल सौंपेंगे, जिससे राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त होगा।
गोवा के रस्साई गांव में जहाज निर्माण यार्ड में धमाका, दो मजदूरों की मौत
गोवा के रस्साई गांव में स्थित एक जहाज निर्माण यार्ड में धमाका हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गोवा फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड और सुरक्षा अधिकारी पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। इस धमाके से इलाके में हडक़ंप मच गया है, जबकि प्रशासन ने इस धमाके की जांच शुरू कर दी है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट शाम करीब 6.30 बजे जहाज निर्माण यार्ड में हुआ। उन्होंने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो दो श्रमिकों की मौत हो चुकी थी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल थे। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
शामली में मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नफीस ढेर, भाभीसा के जंगल में हुआ एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कांधला पुलिस के साथ गांव भभीसा के जंगल में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश नफीस मारा गया। उस पर लूट, गैंगस्टर, जानलेवा हमले और नकली करेंसी समेत 34 मुकदमे दर्ज थे। वह तीन मामलों में वांछित चल रहा था। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि कांधला पुलिस भभीसा चौकी पर चेकिंग कर रही थी। उसी समय बाइक पर दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस टीम पर फायर करते हुए भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने पीछा किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका साथी मौके से भाग गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। एसपी ने बताया मारा गया बदमाश नफीस कांधला के मोहल्ला खेल का निवासी था और थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उस पर 34 मुकदमे दर्ज थे।
