- रवि खरे

नवंबर में ही कांपा मध्यप्रदेश, इंदौर-भोपाल में पारा रिकॉर्ड स्तर तक गिरा
मध्यप्रदेश में इस बार नवंबर की शुरुआत से ही सर्दी अपने चरम पर है। इंदौर और भोपाल सहित कई शहरों में तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की है। इंदौर में 25 साल बाद इतनी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि भोपाल में लगातार सात रातों से न्यूनतम पारा 9 डिग्री से नीचे बना हुआ है। जबलपुर में भी रात का तापमान तेजी से फिसला है। गुरुवार-शुक्रवार की रात शिवपुरी सबसे ज्यादा सर्द रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक लुढक़ गया। वहीं राजधानी भोपाल और इंदौर में पारा मामूली बढऩे के बावजूद 10 डिग्री के नीचे ही बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री और इंदौर में 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले एक हफ्ते से लगातार गिरावट के कारण दोनों शहरों में ठंड का असर ज्यादा महसूस हो रहा है। जबलपुर में तापमान 9.4 डिग्री, ग्वालियर में 10.5 डिग्री और उज्जैन में 11.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। नौगांव (छतरपुर) और राजगढ़ में 8.2 डिग्री, उमरिया में 8.6 डिग्री, रीवा में 8.8 डिग्री, जबकि छिंदवाड़ा और बालाघाट के मलाजखंड में पारा 9.5 डिग्री तक रहा। मंडला में 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ अरुण शर्मा के मुताबिक, उत्तर दिशा से आने वाली तेज और ठंडी हवाएं ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, इंदौर, सागर और भोपाल संभाग में अधिक प्रभाव डाल रही हैं। पचमढ़ी दक्षिण भाग में होने के कारण यहां तक हवाएं उसी तीव्रता से नहीं पहुंच रहीं, इसलिए वहां रातें उतनी सर्द नहीं हो रही हैं।लगातार सप्ताह से मैदानी मध्यप्रदेश हिमालयी शहरों से ज्यादा ठंड महसूस कर रहा है।
नीतीश अगले हफ्ते देंगे इस्तीफा, नई सरकार बनाने की तैयारी तेज
बिहार में सरकार गठन को लेकर अगले सप्ताह भारी हलचल देखने को मिलने वाली है। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब नई सरकार बनाने की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। यानी 22 नवंबर या उससे पहले 18वीं विधानसभा का गठन होना तय है। इसी समय सीमा को देखते हुए एनडीए गठबंधन और जेडीयू ने अपनी राजनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच जेडीयू नेता ललन सिंह और संजय झा एनडीए नेतृत्व से चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठकें कीं। दूसरी तरफ पटना में भी बैठकों का दौर चल रहा है। बताया जा रहा है कि पटना में चिराग पासवान और नित्यानंद राय की भी बैठक शेड्यूल है। सूत्रों के अनुसार, अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
रोहिणी का भाई पर बड़ा आरोप, बोलीं- तेजस्वी ने मुझे घर से निकाला
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर बड़ा राजनीतिक भूचाल आ गया है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को राजनीति छोडऩे और परिवार से नाता तोडऩे का ऐलान कर दिया। वह राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकलीं और मीडिया से कहा, मेरा कोई परिवार नहीं है। जिम्मेदारी नहीं लेनी है। चाणक्य से पूछिए, जाकर संजय यादव, तेजस्वी से पूछिए। सवाल पूछने पर गाली दिया जाएगा, चप्पल से पिटवाया जाएगा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर परिवार से निकाले जाने का आरोप लगाया। रोहिणी आचार्य ने अपने इस्तीफे के बाद एक्स पर भी स्पष्ट शब्दों में लिखा कि वह राजनीति से संन्यास ले रही हैं और परिवार से संबंध खत्म कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव और एक रमीज ने उनसे ऐसा करने के लिए कहा था। उन्होंने लिखा, मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। यही संजय यादव और रमीज चाहते थे, और अब मैं पूरा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।
सोनभद्र में खनन के दौरान हादसा, एक मजदूर का शव मिला, 15 के फंसे होने की आशंका
सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में पत्थर खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अचानक पहाड़ी धंसने से कई मजदूर और एक कंप्रेसर ऑपरेटर मलबे में दब गए। इस दुर्घटना में लगभग 15 लोगों के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक एक शव बरामद किया गया है, जबकि बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। हादसे के तुरंत बाद मिर्जापुर से एसडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी थी, जो सोनभद्र घटनास्थल पर पहुंच गई है। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि मलबा काफी भारी और ऊंचाई से गिरा है, इसलिए रेस्क्यू को तेजी से शुरू करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है मौके की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। सोनभद्र के जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पिछड़ा माइन्स क्षेत्र में दीवार जैसी संरचना गिरने की सूचना मिली है, जिसके चलते कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।
