
राजकोट: ऐतिहासिक फैसला, सिर्फ 35 दिनों में दरिंदे को मिली सजा-ए-मौत
खेलते हुए बचपन की मुस्कान, और फिर मासूम के साथ ऐसी दरिंदगी जिसने पूरे समाज को झकझोर दिया। गुजरात के राजकोट जिले में सात साल की मासूम के साथ हुई रेप की घटना ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया था। अब उसी मामले में त्वरित न्याय की मिसाल पेश करते हुए स्पेशल कोर्ट ने आरोपी रेमसिंह तेरसिंह डुडवा को फांसी की सजा सुनाई है। यह फैसला घटना के महज 35 दिनों के भीतर आया, जिससे पीडि़त परिवार को न्याय मिली है। पहचान परेड के दौरान अधिकारियों ने एक मानवीय और संवेदनशील तरीका अपनाया। कई लोगों के हाथों में अलग-अलग खिलौने दिए गए, लेकिन बच्ची ने हर बार बिना किसी भ्रम के आरोपी को पहचान लिया। यह पल जांच के लिए निर्णायक साबित हुआ। उक्त घटना 4 दिसंबर-2025 की है। सरकारी वकील एसके वोरा ने कोर्ट में दलील दी कि यह अपराध दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी में आता है। आरोपी को अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं था और वह अदालत में भी खुद को निर्दोष बताता रहा। कोर्ट ने सभी सबूतों, गवाहों पर विचार करते हुए उसे दोषी ठहराया और फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट ने रोजाना सुनवाई की और केवल छह दिनों में गवाही और बहस पूरी कर ली गई।
विराट मंदिर: बिहार में स्थापित हुआ दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, भक्तों की उमड़ी भीड़
बिहार के पूर्वी चंपारण में आस्था और स्थापत्य का एक नया अध्याय जुड़ गया है। शनिवार को दुनिया के सबसे बड़े ‘अखंड शिवलिंग’ (सहस्त्र लिंगम) का भव्य अनावरण हुआ। यह शिवलिंग केवल एक धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि आधुनिक इंजीनियरिंग और प्राचीन शिल्पकारी का एक अद्भुत संगम है। शिवलिंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे किसी जोड़-तोड़ से नहीं, बल्कि ब्लैक ग्रेनाइट के एक ही विशाल पत्थर को तराश कर बनाया गया है। मुख्य शिवलिंग की सतह पर 1008 छोटे शिवलिंग उकेरे गए हैं, जिसे धार्मिक भाषा में ‘सहस्त्र लिंगम’ कहा जाता है। समारोह के दौरान जमीन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी सरकार लेकर पहुंचे हुए थे। दोनों डिप्टी सीएम, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सूचना जनसंपर्क मंत्री… सब यहीं थे। निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में स्थापित हो रहे शिवलिंग पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस ऐतिहासिक अनुष्ठान में महावीर मंदिर न्यास के सचिव शायन कुणाल और उनकी पत्नी सांसद शांभवी चौधरी ने यजमान की भूमिका निभाई।
बांग्लादेश में दो और हिंदूओं की हत्या, एक हिंदू को पेट्रोल पंप पर गाड़ी से कुचलकर मार डाला
बांग्लादेश में दो और हिंदूओं को मौत के घाट उतार दिया गया। पहली वारदात शुक्रवार की है। बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले में पेट्रोल का भुगतान किए बिना भागने से जुड़ा है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रिपन साहा के रूप में हुई है। रिपन साहा करीम फिलिंग स्टेशन, गोलंदा मोड़ पर काम कर रहा था। पुलिस के अनुसार, सुबह 4.30 बजे एक काली एसयूवी गाड़ी पेट्रोल पंप पर आई। गाड़ी में करीब 5000 टका (लगभग 3710 रुपए) का ईंधन डलवाया गया। जब चालक बिना पैसे दिए गाड़ी लेकर जाने लगा, तो रिपन साहा ने उसे रोकने की कोशिश की और गाड़ी के सामने खड़ा हो गया। चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी और रिपन को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। उसकी वहीं मौत हो गई। दूसरी वारदात बांग्लादेश के गाजीपुर जिले में शनिवार को हुई। जहां एक हिंदू कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय लिटन चंद्र घोष उर्फ काली के रूप में हुई है। वह बैशाखी स्वीटमीट एंड होटल का मालिक था। यह दुकान नगरपालिका इलाके के पास बरनगर रोड पर स्थित है। गौरतलब है कि बांग्लादेश में एक महीने में दस हिंदुओं की हत्या हो चुकी है।
खालिस्तानी-बांग्लादेशी आतंकियों से खतरा, भारत में 26 जनवरी से पहले हाई अलर्ट घोषित
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में हाई अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों और बांग्लादेश में सक्रिय आतंकी समूहों की ओर से दिल्ली समेत कई बड़े शहरों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई गई है। इंटेलिजेंस इनपुट में बताया गया है कि पंजाब से जुड़े कुछ गैंगस्टर विदेश में बैठे खालिस्तानी और कट्टरपंथी हैंडलर्स के इशारे पर काम कर रहे हैं। ये हैंडलर्स अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने और देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए आपराधिक नेटवर्क का सहारा ले रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि ये गैंगस्टर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय हैं। धीरे-धीरे इनके खालिस्तानी आतंकवादी तत्वों से संपर्क मजबूत होने की बात भी सामने आई है, जिसे लेकर एजेंसियां सतर्क हैं।
