- रवि खरे

इंडिगो संकट के बीच रेलवे एक्शन में… 37 ट्रेनों में बढ़ाए गए 116 कोच, इस रूट पर स्पेशल ट्रेन
इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। जबकि कई रूट्स पर ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच लगाने का ऐलान किया है। पश्चिम रेलवे ने साबरमती और दिल्ली जंक्शन के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 09497/09498 साबरमती-दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल कुल चार फेरों के लिए चलाई जाएगी। दरअसल, अहमदाबाद से दिल्ली के बीच बड़ी संख्या में यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा साधन नहीं मिल पा रहे थे। ऐसे में पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और मौजूदा मांग को देखते हुए ट्रेन ऑन डिमांड के तहत साबरमती-दिल्ली के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संचालन का फैसला किया है। यह ट्रेन 8 और 10 दिसंबर 2025 को दिल्ली जंक्शन से रात 21.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.20 बजे साबरमती पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुडग़ाँव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन में एसी 3-टियर कोच लगाए जाएंगे। यह स्पेशल सेवा कुल 925 किलोमीटर की दूरी कवर करेगी। साबरमती से दिल्ली की दिशा में यात्रा समय लगभग 16.20 घंटे, जबकि दिल्ली से साबरमती की ओर लगभग 15.20 घंटे रहेगा।
पाक-अफगान सीमा पर फिर युद्ध जैसे हालात! चमन और स्पिन बोल्डक में भारी गोलीबारी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार देर रात चमन (पाकिस्तान) और स्पिन बोल्डक (अफगानिस्तान) सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच भारी गोलीबारी हुई। इस झड़प में मोर्टार के गोले दागे गए और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया है। यह ताजा संघर्ष सऊदी अरब में दोनों देशों के बीच हुई शांति वार्ता के विफल होने के महज दो दिन बाद शुरू हुआ है। शुक्रवार शाम को अचानक शुरू हुई इस गोलीबारी ने स्थानीय निवासियों को हिला कर रख दिया। रिपोट्र्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक से पाकिस्तान की तरफ और चमन से अफगानिस्तान की तरफ लगातार फायरिंग की गई। इस भीषण गोलीबारी के कारण सीमा के दोनों ओर रहने वाले सैकड़ों परिवारों को अपनी जान बचाने के लिए घर छोडक़र सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि गोलीबारी इतनी तीव्र थी कि लोग अपना सामान तक नहीं समेट सके और अफरातफरी में पलायन करने को मजबूर हो गए।
डीयू में रूस की मदद से बनेगी ‘स्पेस मिरर लैब’, एचएसई यूनिवर्सिटी करेगी सहयोग
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्पेस मिरर लैब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। डीयू रूस की एचएसई यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक स्पेस मिरर लैब स्थापित करेगा। इस संबंध में दोनों यूनिवर्सिटी के बीच शुक्रवार को स्टेटमेंट ऑफ कोऑपरेशन पर हस्ताक्षर हुए। एचएसई यूनिवर्सिटी के रेक्टर डॉ निकिता अनिसिमोवा और डीयू रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता ने कुलपति प्रो योगेश सिंह की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए। दोनों यूनिवर्सिटी मिरर लैब के जरिये ऐसे संयुक्त रिसर्च और एजुकेशनल प्रोजेक्ट पर काम करेंगी जो भारत और रूस के लिए महत्वपूर्ण होंगे। डीयू कुलपति प्रो। योगेश सिंह ने कहा कि दो बड़े संस्थान संयुक्त रूप से अनुसंधान में आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रस्तावित सहयोग एचएसई यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर डीयू की फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी में एक स्पेस मिरर लैब बनाने के लिए है।
फीफा वर्ल्ड कप ड्रॉ में बड़ा राजनीतिक मोड़, ट्रंप को मिला पीस प्राइज
2026 फीफा वर्ल्ड कप ड्रॉ के दौरान एक ऐसा क्षण सामने आया जिसने खेल मंच को राजनीति की सुर्खियों के केंद्र में ला दिया। वॉशिंगटन डीसी के केनेडी सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पहला फीफा पीस प्राइज प्रदान किया। यह पुरस्कार पहली बार दिया गया है और फीफा के मुताबिक, इसका उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मान देना है जिन्होंने शांति के लिए असाधारण और अद्वितीय कदम उठाए हैं और दुनिया के लोगों को जोड़ा है। इस घोषणा के साथ एक विशेष वीडियो भी प्रसारित किया गया जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत कई विश्व नेताओं के क्लिप शामिल थे। वीडियो में ट्रंप को शांति वार्ता, संघर्षों को रोकने और कूटनीति बढ़ाने के प्रयासों के लिए श्रेय दिया गया। नैरेटर ने कहा कि ट्रंप ने दुनिया भर में शांति की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अवॉर्ड स्वीकार करते हुए ट्रंप भावुक स्वर में बोले, यह वास्तव में मेरे जीवन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है।
