बिच्छू राउंडअप/संभल शांति बहाली के लिए 30 थानों की पुलिस तैनात , इंटरनेट बंद, 21 हिरासत में

 पुलिस
  • रवि खरे

संभल शांति बहाली के लिए 30 थानों की पुलिस तैनात , इंटरनेट बंद, 21 हिरासत में
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा 12वीं तक के स्कूल भी आज बंद हैं। पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए रातभर छापेमारी की। अबतक एक महिला समेत 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालात को काबू में करने के लिए 30 थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन उपद्रवियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।  मुरादाबाद रेंज की डीआईजी मुनीराज ने बताया कि 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें दो महिलाएं हैं। जिनके खिलाफ सबूत मिलेंगे, उनको गिरफ्तार किया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिनमें चार सीनियर अधिकारी हैं। बता दें कि इस हिंसा में अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है। संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नईम, बिलाल अंसारी, नौमान और मोहम्मद कैफ के रूप में हुई। नौमान और बिलाल अंसारी को रात 11 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। हिंसा को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की गई है। एक निजी संस्था ने संभल में पुलिस की फायरिंग से 4 युवकों की मौत का आरोप लगाते हुए वीडियो भी आयोग को भेजा गया है।  संभल में मंगलवार से ही तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।

हरदोई में भीषण सडक़ हादसा, बोलेरो-बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सडक़ हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक कार में सवार होकर शादी समारोह लौट रहे थे, तभी बोलेरो व बस में टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर बोलेरो कार और एक बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।वहीं, हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और प्रशासन को घायलों को तत्काल इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का भी आदेश दिया है।

महाराष्ट्र में बीजेपी की महाजीत से बाजार में जश्न सेंसेक्स 1200 अंक उछला
शेयर बाजार  पर महाराष्ट्र में बीजेपी की महाजीत का बड़ा असर देखने को मिला है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने अपने पिछले बंद 79,117.11 के लेवल से जोरदार छलांग लगाते हुए 80000 के स्तर को पार करते हुए  कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 24,273 अंक उछलकर कारोबार शुरू किया। इस बीच सरकारी कंपनियों के शेयरों में एक बार फिर तूफानी तेजी देखने को मिली है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर शुरुआत की। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ ओपन हुए। सेंसेक्स ने 1200 अंक उछलकर 80000 के पार ओपनिंग की और कुछ ही मिनटों में 80,407 का आंकड़ा छू लिया,  तो वहीं निफ्टी ने भी 370 अंक से ज्यादा की तेजी लेकर कारोबार शुरू किया और 14,280 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया। बाजार में तेजी के संकेत पहले से ही मिल रहे थे, प्री-ओपन सेशन में ही सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा उछलकर कारोबार करता नजर आ रहा था और जब मार्केट ओपन हुआ, तो ऐसा ही उछाल देखने को मिला।

हिजबुल्ला ने इस्राइल पर दागे 250 से अधिक रॉकेट, युद्ध बढ़ने की आशंका
ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने रविवार को इस्राइल पर 250 रॉकेट दागे, जिसमें सात लोग घायल हो गए। हिजबुल्ला का यह हमला शनिवार को लेबनान पर किए गए इस्राइली हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। दूसरी तरफ, युद्ध विराम के लिए मध्यस्थता की भूमिका निभाने वाले वार्ताकारों ने कहा कि ताजा हमलों से युद्ध बढ़ेगा, रुकेगा नहीं। इस बीच लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को इस्राइली हमले में टायर और नकौरा क्षेत्र में एक लेबनानी सैनिक समेत 20 नागरिकों की मौत हुई थी, जबकि 18 अन्य घायल हुए थे। इस बीच, लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को मरने वालों की संख्या को संशोधित किया। शुरुआत में लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सैनिक सहित 20 नागरिकों की मौत की पुष्टि की थी, जो अब बढक़र 29 हो गई है। जबकि, घायलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इस्राइली हमले में घायल होने वालों की संख्या 19 पहुंच गई है। वहीं, इस्राइल की सेना ने खेद व्यक्त किया व कहा कि यह हमला हिजबुल्ला के क्षेत्र में किया गया था, जहां उसके लड़ाके पनाह लिए हुए थे।

Related Articles