- रवि खरे

पतंजलि घी में भी ‘जहर’ सैंपल टेस्ट में हुआ फेल, कोर्ट ने लगाया जुर्माना
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए पतंजलि गाय के घी के नमूने मानकों पर खरे नहीं उतरे, जिसके बाद लगभग पांच साल लंबी प्रक्रिया के अंत में कोर्ट ने सख्त कार्रवाई की। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की दो अलग-अलग लैब जांचों में घी की गुणवत्ता अस्वीकार्य पाई गई। विभाग द्वारा प्रस्तुत सबूतों के आधार पर न्यायालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, डिस्ट्रीब्यूटर और स्थानीय विक्रेता पर 1.40 लाख आर्थिक दंड लगाते हुए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पालन की चेतावनी भी जारी की। असिस्टेंट कमिश्नर आरके शर्मा ने बताया कि पतंजलि गाय का घी दोनों स्तरों की लैब जांच में मानकों से नीचे पाया गया। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि इस घी के सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं। कंपनी की अपील पर नमूने राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला गाजियाबाद भेजे गए। 26 नवंबर 2021 को आई रिपोर्ट में भी घी मानकों पर खरा नहीं उतरा। इसके बाद विभाग ने रिपोर्ट का अध्ययन कर मामला कोर्ट में प्रस्तुत किया।
ट्रंप बोले-रडार पर 19 देश, शरणार्थियों को घुसने नहीं दूंगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह ‘थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज’ से आने वाले शरणार्थियों को हमेशा के लिए रोक देंगे, ताकि अमेरिका फिर से मजबूत हो सके। थर्ड वल्र्ड कंट्रीज का कोई कानूनी मतलब नहीं है, लेकिन आम तौर पर इसका इस्तेमाल अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट के उन देशों के लिए होता है जो लो इनकम या फिर लोअर मिडिल इनकम कैटेगरी में आते हैं। ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में 2 नेशनल गाड्र्स की मौत के बाद यह ऐलान किया। उन्होंने इस हमले को शरणार्थियों से जोडक़र बताया। ट्रम्प ने कहा कि इमिग्रेशन पॉलिसी की वजह से देश के लोगों की जिंदगी बदतर हो चुकी है। ट्रम्प ने कहा- जो लोग अमेरिका के लिए फायदेमंद नहीं हैं या जो हमारे देश से सच्चा प्यार नहीं करते, उन्हें भी हटाया जाएगा। अब 19 देशों से आए प्रवासियों की सख्त जांच की जाएगी। मैं सभी तीसरी दुनिया के देशों के प्रवास को स्थायी रूप से रोक दूंगा, ताकि अमेरिका रिकवर कर सके।
भारत की जीडीपी दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत बढ़ी
भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत बढ़ी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 5.6 प्रतिशत थी। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की। यह छह तिमाहियों का उच्चतम स्तर है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि जीएसटी दर में कटौती से उपभोग बढ़ने की उम्मीद में कारखानों ने अधिक उत्पाद तैयार किए। दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पिछले तीन महीनों के 7.8 प्रतिशत और एक वर्ष पूर्व की समान अवधि के 5.6 प्रतिशत से बेहतर रही। विनिर्माण, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का 14 प्रतिशत है, दूसरी तिमाही में 9.1 प्रतिशत बढ़ा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 2.2 प्रतिशत था। अप्रैल से अक्तूबर के बीच यानी इस वित्तीय वर्ष के पहले सात महीनों में भारत का राजकोषीय घाटा 8.25 लाख करोड़ रुपए रहा। यह वार्षिक अनुमानों का 52.6 फीसदी है। इस बार राजकोषीय घाटा पिछले वर्ष के 46.5 प्रतिशत से अधिक है। सरकार का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.4 फीसदी तक कम करना है, यह एक साल पहले 4.8 प्रतिशत था।
रूस के राष्ट्रपति की चार दिसंबर को आएंगे भारत, सम्मेलन में हिस्सा लेंगे
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आने की तारीख तय हो गई है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पुतिन 4 और 5 दिसंबर को भारत के औपचारिक दौरे पर होंगे। इस दौरान पुतिन मुख्यत: 23वें भारत-रूस सालाना सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर पुतिन 4 दिसंबर को भारत पहुंच जाएंगे। वे यहां पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पुतिन का स्वागत करेंगी और उनके सम्मान में भोज का भी आयोजन किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पुतिन का यह दौरा दोनों देशों के संबंधों की समीक्षा का अहम मौका होगा। इसके अलावा भारत-रूस अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त कूटनीतिक साझेदारी के लिए दृष्टिकोण निर्धारित कर सकेंगे। साथ ही साझा हितों के स्थानीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दोनों देश चर्चा में जुड़ेंगे।
