बिच्छू राउंडअप/पहलगाम आतंकी हमला: पर्यटकों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

आतंकी हमला
  • रवि खरे

पहलगाम आतंकी हमला: पर्यटकों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर गोलीबारी की है। अब तक 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है, वहीं 13 लोग घायल हैं। इस हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इन मृतक लोगों में 25 पर्यटक और 1 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। वहीं, इसमें भारतीय मूल के 2 विदेशी नागरिकों ने भी अपनी जान गवां दी है। इसके बाद पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 इमरजेंसी हेल्प डेस्क का गठन किया है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों की सहायता या किसी अन्य जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम अनंतनाग में एक हेल्प डेस्क बनाया है। साथ ही दो फोन नंबर 9596777669, 01932225870 और एक वाट्सएप नंबर 9419051940 भी जारी किए हैं। पुलिस ने कहा कि पर्यटक इन नंबर्स पर कॉल कर किसी भी प्रकार की मदद ले सकते हैं। श्रीनगर के लिए हेल्पलाइन नंबर 0194-2457543, 0194-2483651 जारी किए गए हैं। इसके अलावा, एडीसी श्रीनगर अदिल फरीद के भी नंबर पर्यटकों के लिए साझा किए गए हैं, जो 7006058623 है।

7वें दिन स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी, 80 हजार के फिर पार निकला सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है। लंबे समय के बाद बीएसई सेंसेक्स 80 हजार के पार निकल गया है। सेंसेक्स 546.50 अंक उछलकर 80,142.09 पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 190.35 अंकों की तेजी के साथ 24,357.60 अंक पर खुला है। आपको बता दें कि स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी दिन जारी रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों के की खरीदारी और बैंक तथा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों शेयरों में तेजी से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 187.09 अंक की बढ़त के साथ 79,595.59 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.70 अंक की बढ़त के साथ 24,167.25 अंक पर बंद हुआ था। अमेरिका और भारत ने ट्रेड डील के लिए शर्तों को फाइनल कर दिया है। इसे टम्र्स ऑफ रेफरेंस कहते हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कल यानी, मंगलवार 22 अप्रैल को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक इवेंट में ये जानकारी दी।

बैंकिंग फ्रॉड पर लगाम: आरबीआई ने बैंकों को डोमेन बदलने का दिया निर्देश
देश में डिजिटल बैंकिंग के साथ बैंकिंग फ्रॉड की घटना तेजी बढ़ी है। प्रत्येक दिन सैंकड़ों लोग साइबर फ्रॉड द्वारा बैंकिंग फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं और अपनी मेहनत की कमाई गवां रहे हैं। अब भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा कदम उठाया है। आरबीआई ने सभी बैंकों के लिए अपने डिजिटल ऑपरेशन को डोमेन में बदलने के लिए 31 अक्टूबर, 2025 तक की डेडलाइन तय की है। इस निर्देश का उद्देश्य पूरे देश में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना है। डेडिकेटेड डोमेन से ऑनलाइन बैंकिंग के लिए एक सिक्योर इंटरफेस मिलेगा। इससे साइबर अपराधियों पर लगाम लगेगी जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में कमजोरियों का फायदा उठाते हैं। इस बदलाव के लिए बैंकों को नई आवश्यकताओं का अनुपालन करने के लिए अपने आईटी बुनियादी ढांचे को अपडेट करने की आवश्यकता होगी, जिससे ग्राहकों के लिए एक सहज और सिक्योर बैंकिंग मिल पाएगा।

मध्य-उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी और पूर्वी क्षेत्रों में 28 तक लू के आसार
देशभर में मौसम के बदलते मिजाज के बीच मध्य, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी  क्षेत्रों और पूर्वी भारत के राज्यों में जबरदस्त लू चल रही है। झारखंड के चंद्रपुर में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में  बारिश और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा का प्रकोप बना हुई है। मौसम विभाग ने अभी 28 अप्रैल तक लू चलने और 27 अप्रैल तक आंधी-तूफान और बारिश के साथ वज्रपात जारी रहने की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी  राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में लू चल रही है। 28 अप्रैल तक इन राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है। दिल्ली, पश्चिम  बंगाल के गंगा किनारे वाले इलाकों और झारखंड में भी लू का प्रकोप बना रहेगा। आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई है।

Related Articles