बिच्छू राउंडअप/महिला वनडे विश्व कप की आज से शुरुआत, भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से

  • रवि खरे

महिला वनडे विश्व कप की आज से शुरुआत, भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से
भारत और श्रीलंका के मैच के साथ मंगलवार को महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज होगा। अच्छे फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा उठाकर 47 साल बाद पहला आईसीसी खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 13वें विश्व कप में हालात से वाकफियत का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। टूर्नामेंट 12 साल बाद भारत में हो रहा है। इसमें आठ शीर्ष टीमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान भाग लेंगी। सभी टीमें भारत में चार और कोलंबो में एक स्थान पर 28 लीग मैच राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी। इस बार विश्व कप में इनामी राशि रिकॉर्ड 13.88 मिलियन डॉलर है जो 2022 की तुलना में चार गुना अधिक है। पुरुषों के 2023 विश्व कप में ईनामी राशि 10 मिलियन डॉलर थी और यह उससे भी अधिक है। श्रीलंका में 11 राउंड रॉबिन मैच खेले जाएंगे जिसमें पाकिस्तान के सात लीग मैच और भारत के खिलाफ पांच अक्टूबर का मैच शामिल है। एक सेमीफाइनल भी वहां होगा और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी वहीं खेला जाएगा। मौजूदा फॉर्म को देखें तो भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे और टी20 सीरीज में हराया है। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार का सिलसिला तोड़ा है।
बुजुर्ग को चारपाई से घसीट ले गए करीब एक दर्जन आवारा कुत्ते, इलाज के दौरान हुई मौत
सुबेहा थाना क्षेत्र की सिधियावां ग्राम पंचायत के मंजरे मेहदियां में रविवार भोर एक आवारा कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग दयाराम पर हमला कर दिया। कुत्ते उनको चारपाई से घसीट कर सडक़ के पार तक ले गए। सोमवार को बुजुर्ग ने लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार दयाराम अपने पुत्र और पुत्री के साथ खेत में बने घर में अकेले रहते थे। रविवार सुबह पुत्र किसी काम से चले गए थे। बुजुर्ग घर के पास ही वारपाइई पर सो रहे थे। घर में सिर्फ पुत्री मौजूद थी। करीब छह बजे झुंड में आए एक दर्जन से अधिक कुत्तों ने सोते हुए दयाराम पर हमला कर दिया और उन्हें चारपाई से खींचकर सडक़ के दूसरी ओर खेत तक ले गए। कुत्तों ने उनको जमकर नोंचा।  वहां से गुजर रहे गांव के पुत्तीलाल की गुहार पर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुत्तों को खदेड़ कर भगाया। ग्राम प्रधान के पति विक्रम सिंह ने बताया कि गंभीर चोट के कारण दयाराम को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
विजय की रैली में भगदड़ मामले में एक्शन, टीवीके जिला सचिव गिरफ्तार
तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली में भगदड़ के मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है। इसके तहत पार्टी के करूर वेस्ट जिला सचिव वीपी मथियालगन को पुलिस ने सोमवार रात करूर-डिंडीगुल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बीते शनिवार यानी 27 सितंबर को करूर के वेलुसामीपुरम में विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक लोग घायल हैं। सोमवार को एक 60 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि भगदड़ में हुई 41 लोगों की मौत मामले में दर्ज एफआईआर में टीवीके के तीन पदाधिकारियों के नाम है, जिसमें  जिला सचिव वी पी. मथियालगन, प्रदेश महासचिव बुसी आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार का नाम शामिल है।
एक अक्टूबर से महंगा हो जाएगा स्पीड पोस्ट करना, सुरक्षित होगी सेवा
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो निजी कूरियर कंपनियों की जगह भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट के जरिये दस्तावेज भेजने के शुल्क में बदलाव की घोषणा की है। नई दरें बुधवार, एक अक्टूबर से लागू होंगी। इसके तहत, अब आपको पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी। इसके साथ ही डाक विभाग ने कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। इसमें ओटीपी आधारित डिलीवरी, रियल-टाइम ट्रैकिंग और ऑनलाइन बुकिंग शामिल हैं।अंतर्देशीय स्पीड पोस्ट के नए शुल्क 1 अक्तूबर 2025 से प्रभावी होंगे। स्थानीय क्षेत्रों में 50 ग्राम तक के स्पीड पोस्ट के लिए नया शुल्क 19 रुपए होगा। 50 ग्राम से 250 ग्राम तक के सामान के लिए 24 रुपए और 250 से 500 ग्राम से अधिक वजन के सामान के लिए 28 रुपए शुल्क लगेगा। दूरी बढ़ने के साथ शुल्क में भी वृद्धि होगी। 200 किलोमीटर से 2000 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 50 ग्राम तक के सामान भेजने के लिए 47 रुपए शुल्क लगेगा।

Related Articles